LibreOffice-Suite-Impress-6.3/C2/Inserting-Pictures-and-Tables-in-Impress/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 14:50, 1 August 2020 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Inserting Pictures and Tables पर स्पोकन टयूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस टयूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे:
00:11 Pictures प्रविष्ट करना
00:14 Pictures फॉर्मेट करना
00:17 presentation के अंदर और बाहर Hyperlink करना और
00:21 Tables प्रविष्ट करना
00:24 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS वर्जन 18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:38 presentation Sample-Impress.odp खोलें, जिसे हमने पहले सेव किया है।
00:46 यह फाइल और एक इमेज फाइल इस ट्यूटोरियल के पेज पर Code files लिंक में प्रदान की गई है।
00:55 कृपया फाइल को डाउनलोड और एक्स्ट्रैक्ट करें।
00:59 एक कॉपी बनाएं और फिर अभ्यास के लिए उनका उपयोग करें।
01:04 अब सीखते हैं कि presentation में picture कैसे प्रविष्ट करें।
01:09 पहले Slides Pane से slide 4 चुनें।
01:15 Standard toolbar में Duplicate Slide आइकन पर क्लिक करके duplicate slide बनाएं।
01:22 slide के Title textbox पर क्लिक करें।
01:26 शीर्षक को “Long Term Goal” से “Open Source Funny” में बदलें।
01:32 नीचे Body textbox के अंदर क्लिक करें।
01:37 Standard toolbar में Insert Image आइकन पर क्लिक करें।
01:43 वैकल्पिक रूप से, menu bar में Insert menu और फिर Image विकल्प पर क्लिक करें ।
01:52 Insert Image डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01:56 उस स्थान पर जाएं जहां आपकी पिक्चर सेव है।
02:01 मैं Desktop पर जाऊंगी और picture opensource-bart.png. चुनूंगी।
02:10 ऊपरी दाएं कोने में Open बटन पर क्लिक करें।
02:15 पिक्चर स्लाइड में प्रविष्ट हो गई है।
02:19 जैसा कि पहले बताया गया है यह इमेज Code files लिंक में प्रदान की गई थी।
02:26 Ctrl+Z कीज दबाकर बदलाव को अन्डू करें।
02:32 Body textbox के केंद्र में, 4 आइकन वाले एक छोटे बॉक्स पर ध्यान दें। यह त्वरित एक्सेस Insert Toolbar है।
02:42 इमेज को प्रविष्ट करने के लिए “Insert Image” नामक Insert Toolbar में निचले बाएं आइकन पर क्लिक करें।
02:51 opensource-bart.png चुनें और ऊपरी दाईं ओर पर Open बटन पर क्लिक करें।
02:59 इमेज स्लाइड में प्रविष्ट हो गई है।
03:03 अब सीखते हैं कि इमेज का आकार और रूप कैसे बदलें।
03:09 यहां इमेज के चारों कोनों में ‘Control Points’ नामक आठ हैंडल हैं।
03:17 कर्सर के ‘double vertical arrow’ में परिवर्तित होने तक किसी भी Control Point पर माउस घमाएं।
03:25 अब किसी एक Control Point पर क्लिक करें और बाएं माउस बटन को पकड़कर रखें।
03:31 अपनी पसंद के अनुसार इमेज आकार बदलने के लिए Control Point को नीचे,ऊपर बाएं या दाएं खींचें।
03:42 कोने के Control points को खींचने से हमें अनुपातिक लंबाई और चौड़ाई मापने में मदद मिलती है।
03:50 इमेज का आकार बदलने के बाद, टेक्स्टबॉक्स में कहीं भी क्लिक करें।
03:56 Ctrl और Z कीज़ दबाकर बदलाव को अन्डू करें।
04:02 इसीतरह, हम स्लाइड में अन्य objects जैसे charts और audio-video क्लिप प्रविष्ट कर सकते हैं।
04:11 इन सब संभावनाओं का बाद में स्वयं अभ्यास करें।
04:16 अब hyperlink के बारे में सीखते हैं।
04:20 Hyperlinking हमें निम्न अनुमति प्रदान करता है:
04:22 slide से slide में स्थानांतरित होना
04:26 presentation से डॉक्यूमेंट खोलना।
04:30 presentation से web page खोलना।
04:34 पहले सीखते हैं कि presentation में अन्य स्लाइड में hyperlink कैसे करें।
04:41 slide के Title textbox पर क्लिक करें।
04:45 हम पहले शीर्षक को “Long term Goal” से “Table of Contents” में बदल देंगे।
04:52 फिर हम Slides pane में इस पर क्लिक करके इस स्लाइड को नंबर 2 पोजिशन पर स्थानांतरित करेंगे।
05:00 माउस बटन छोड़े बिना, इसे ऊपर की ओर नंबर 2 पोजिशन पर खींचें।
05:07 अब माउस बटन को छोड़ दें।
05:10 Body textbox पर क्लिक करें और निम्न टेक्स्ट टाइप करें
05:16 Overview

Short Term Strategy

05:20 Open Source Funny

Long Term Goal

05:26 अब टेक्स्ट Overview की लाइन चुनें।
05:30 Standard Toolbar में Insert Hyperlink पर क्लिक करें।
05:35 स्क्रीन पर Hyperlink डायलॉग प्रदर्शित होता है।
05:40 डायलॉग बॉक्स के बाएं पैन पर, Document विकल्प चुनें।
05:45 Target in Document सेक्शन में, Target फील्ड के दाईं ओर जाएं।
05:51 Target in document नामक Circle आइकन पर क्लिक करें।
05:56 स्क्रीन पर Target in document डायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:02 इसमें presentation में मौजूद सभी स्लाइड्स की सूची सम्मिलित होती है।
06:08 आप सूची से कोई भी स्लाइड चुन सकते हैं, जिसे आप हाइपरलिंक करना चाहते हैं।
06:14 मैं सूची से Slide 3 पर डबल क्लिक करके इसे चुन रही हूं।
06:19 Apply बटन पर क्लिक करें और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
06:25 अब हम देखते हैं कि Slide 3 Target फील्ड में प्रदर्शित होती है।
06:31 निचले भाग पर Apply बटन और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
06:37 फिर Body textbox के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
06:42 अब जब आप hyperlinked टेक्स्ट पर कर्सर घूमाते हैं, तो कर्सर प्वाइंटिंग फिंगर में बदल जाता है।
06:51 इसका अर्थ है कि hyperlinking सफल था।
06:56 Ctrl की दबाएं और hyperlinked टेक्स्ट पर क्लिक करें।
07:01 हम संबधित स्लाइड पर पहुंच जायेंगे।
07:05 अब हम सीखेंगे कि इस presentation से अन्य डॉक्यूमेंट से hyperlink कैसे करें।
07:12 पहले “Table of Contents” नामक स्लाइड पर वापस जाएं।
07:18 Body textbox के अंदर क्लिक करें।
07:21 आखिरी लाइन के रूप में “External Document” टाइप करें।
07:26 अब “External Document” वाक्य चुनें।
07:30 Standard Toolbar में Insert Hyperlink आइकन पर क्लिक करें।
07:35 Hyperlink डायलॉग बॉक्स में, बाएं पैन पर Document सेक्शन चुनें।
07:41 अब Path फील्ड के दाईं ओर जाएं।
07:45 Open File’ नामक Folder आइकन पर क्लिक करें।
07:50 स्क्रीन पर Open डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
07:54 यहां हम वह डॉक्यूमेंट चुनते हैं जिसे हम हाइपरलिंक करना चाहते हैं।
08:00 मैं Desktop पर जाऊंगी और Resume.odt फाइल चुनूंगी।
08:06 फिर ऊपरी दाएं कोने पर “Open” बटन पर क्लिक करें।
08:11 ध्यान दें कि Resume.odt की पूर्ण लोकेशन Path फील्ड में प्रदर्शित होती है।
08:18 निचले भाग पर Apply बटन और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
08:24 अब Body textbox के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
08:29 ध्यान दें कि External Document टेक्स्ट hyperlinked टेक्स्ट हो गया है।
08:36 Ctrl की दबाएं और hyperlinked टेक्स्ट पर क्लिक करें।
08:42 हम संबंधित डॉक्यूमेंट पर पहुंच जायेंगे, जिसे हमने चुना था।
08:48 हमारी स्थिति में यह हमें Resume.odt पर ले जाता है।
08:53 web page से Hyperlinking करना समान है।
08:57 फिर से Body textbox पर क्लिक करें।
09:01 Type Ubuntu LibreOffice in another line.
09:06 Ubuntu LibreOffice वाक्य चुनें।
09:10 menu bar में Insert menu पर क्लिक करें और फिर Hyperlink विकल्प पर क्लिक करें।
09:18 Hyperlink डायलॉग बॉक्स में, डिफॉल्ट रूप से, Internet सेक्शन बाएं पैन में चयनित है।
09:25 और Hyperlink Type सेक्शन में, Web रेडियो बटन भी चयनित है।
09:31 अब URL फील्ड में, www.libreoffice.org टाइप करें।
09:41 निचले भाग पर Apply बटन और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
09:47 Body textbox के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
09:51 ध्यान दें कि Ubuntu LibreOffice टेक्स्ट hyperlinked टेक्स्ट हो गया है।
09:58 इस प्रदर्शन के अगले भाग के लिए हमें internet connectivity की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास यह नहीं है तो इस भाग को स्कीप कर दें।
10:08 Ctrl की दबाएं और hyperlinked टेक्स्ट पर क्लिक करें।
10:13 हम संबंधित URL पर पहुंच जायेंगे।
10:17 अब हम सीखेंगे कि अपनी presentation में tables कैसे प्रविष्ट करें।
10:23 टेबल डेटा को कॉलम और रोज़ में व्यवस्थित करने के लिए उपयोगी हैं।
10:29 Slides pane से Short Term Strategy नामक स्लाइड चुनें।
10:35 Standard Toolbar में Slide Layout आइकन पर क्लिक करें।
10:40 Title and 2 Content layout पर क्लिक करें।
10:44 अब, स्लाइड के बाईं ओर के Body textbox पर जाएं।
10:49 Insert Toolbar में ‘Insert Table’ नामक आइकन पर क्लिक करें।
10:55 स्क्रीन पर Insert Table डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
11:00 डिफॉल्ट रूप से, Number of columns 5 और Number of rows 2 दर्शाता है।
11:08 हम plus और minus बटन का उपयोग करके नंबर को बढ़ा और घटा सकते हैं।
11:16 मैं Number of columns 2 और Number of rows 5 सेट करूंगी।
11:23 दाईं ओर के कोने पर ‘Ok’ बटन पर क्लिक करें।
11:28 यह स्लाइड में टेबल प्रविष्ट करने का एक तरीका है।
11:33 Standard toolbar में Table आइकन पर क्लिक करके table प्रविष्ट करने का दूसरा तरीका है।
11:40 यहां हम प्रदर्शित ग्रिड में टेबल के लिए रोज़ और कॉलम मैन्युअली चुन सकते हैं।
11:47 ध्यान दें कि यहां टेबल के आस-पास Control Points हैं।
11:52 टेबल को बढ़ा करते हैं, ताकि टाइप किया गया टेक्स्ट अधिक पठनीय हो।
11:58 निचले Control Point पर क्लिक करें और बाएं माउस बटन को पकड़कर रखें और इसे नीचे की ओर खींचें।
12:06 अब यहां दर्शाए गए अनुसार टेबल में कुछ टेक्स्ट टाइप करें।
12:11 हैडर रो का font बोल्ड करें और टेक्स्ट को केंद्र में रखें।
12:18 ऊपरी रो में टेक्स्ट चुनें।
12:22 Sidebar में Properties सेक्शन पर क्लिक करें।
12:27 Bold आइकन और फिर Align Center आइकन पर क्लिक करें।
12:34 अब, टेबल का रंग बदलते हैं।
12:38 पहले इस तरह माउस को खींचकर टेबल का पूर्ण टेक्स्ट चुनें।
12:45 Properties सेक्शन में, Table Design प्रोपर्टी पर जाएं और कोई भी table style चुनें।
12:53 मैं सूची से मेरी पसंद का table style चुनूंगी।
12:59 Body textbox के बाहर कहीं भी क्लिक करें। अब देखें Table कैसा दिखता है।
13:06 Save आइकन पर क्लिक करके अपनी presentation में हमारे द्वारा किए गए सभी बदलावों को सेव करें और फिर फाइल बंद करें।
13:16 इसी के साथ हम इस स्पोकन ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में...
13:23 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा:
13:27 Pictures प्रविष्ट करना

Pictures फॉर्मेट करना

13:31 presentation में और बाहर Hyperlink करना और टेबल प्रविष्ट करना
13:38 नियतकार्य के रूप में “Practice-Impress.odp” फाइल खोलें।
13:44 3rd slide में picture प्रविष्ट करें।
13:48 4th slide पर, 2 रोज और तीन कॉलम का टेबल बनाएं।
13:54 कॉलम 2 की रोज 2 में, ‘slide 3’ टाइप करें और इस टेक्स्ट को 3rd slide में hyperlink करें।
14:02 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
14:10 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
14:20 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी को इस फोरम में पोस्ट करें।
14:24 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
14:31 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd. द्वारा दिया गया था। यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूं। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh