Difference between revisions of "LibreOffice-Suite-Calc-6.3/C2/Working-with-Data-in-Calc/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with " {| border="1" |- || '''TIME''' | '''NARRATION''' |- || 00:01 || '''Working with data in Calc''' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपक...")
 
 
Line 329: Line 329:
 
|-
 
|-
 
|| 11:20
 
|| 11:20
|| यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूं। धन्यवाद।
+
||इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd द्वारा दिया गया है। यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूं। धन्यवाद।
 
|-
 
|-
 
|}
 
|}

Latest revision as of 20:13, 8 November 2020

TIME NARRATION
00:01 Working with data in Calc पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे:

Fill tools का उपयोग करके data को स्वतः भरना

00:15 समान spreadsheet के सभी शीट्स पर समान कंटेंट साझा करना
00:22 cell में डेटा हटाना, डेटा बदलना, डेटा का भाग बदलना
00:29 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS वर्जन 18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:43 spreadsheet में डेटा प्रविष्ट करना कॉफी कठिन हो सकता है।
00:49 अतः Calc इसे आसान बनाने के लिए कई टूल्स प्रदान करता है।
00:56 सबसे बुनियादी क्षमता माउस के साथ एक सेल के कंटेंट को दूसरे में खींच कर रखना है।
01:05 फिर भी, Calc में स्वचालित इनपुट, विशेषकर पुनरावृत्तीय डेटा के लिए, अन्य टूल्स हैं।
01:14 ऐसा Fill tool एक टूल है।
01:18 यह एक ही बार में समान spreadsheet की कई शीट्स में डेटा इनपुट कर सकता है।
01:26 Personal-Finance-Tracker.ods खोलें।
01:31 अपनी फाइल में, heading Cost के डेटा को निकटवर्ती सेल्स में कॉपी करें।
01:39 सेल पर क्लिक करें, जिसमें Cost में 6000 प्रविष्टि है।
01:45 बाएं माउस बटन को पकड़कर रखें, इसे सेल के अंत तक खींचें, जिसमें कीमत 2000 है।
01:54 साथ ही चयनित सेल्स के दाईं ओर निकटवर्ती सेल्स चुनें।
02:01 इन निकटवर्ती सेल्स में हम डेटा को कॉपी करेंगे।
02:05 अब बायां माउस बटन छोड़ दें।
02:09 फिर menu bar में Sheet menu पर क्लिक करें और Fill Cells सबमेन्यू पर जाएं।
02:17 सबमेन्यू में Fill Right विकल्प पर क्लिक करें।
02:22 वैकल्पिक रूप से, आप Standard toolbar में Column आइकन के ड्रापडाउन पर क्लिक कर सकते हैं।

और फिरFill Right विकल्प पर क्लिक करें।

02:34 हम देखते हैं कि heading Cost का डेटा निकटवर्ती सेल्स में कॉपी हो गया है। बदलावों को अन्डू करें।
02:45 Fill tool का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग sheets में डेटा के रूप में कुछ सीरिज भरना है।
02:54 Calc सप्ताह के पूर्ण और संक्षिप्त दिनों और वर्ष के महीनों के लिए डिफॉल्ट सूची प्रदान करता है।
03:04 यह यूजर को उनकी स्वयं की सूची बनाने के लिए भी सक्षम बनाता है।
03:10 अब अपनी sheet में Days नामक नई heading प्रविष्ट करें।
03:16 इसमें हम सप्ताह के सातों दिन स्वतः प्रदर्शित करेंगे।
03:22 heading Days के नीचे पहले सात सेल्स चुनें।
03:27 अब menu bar में Sheet menu और फिर Fill Cells सबमेन्यू पर क्लिक करें।
03:35 सबमेन्यू से Fill Series विकल्प चुनें।
03:40 Fill Series डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
03:44 अब Series Type में, AutoFill विकल्प पर क्लिक करें।
03:49 Start value फील्ड में, हम सप्ताह का पहला दिन टाइप करेंगे, जो Sunday है।
03:57 Increment फील्ड में 1 पहले से ही सेट है।
04:02 अब OK बटन पर क्लिक करें।
04:05 हम देखते हैं कि सभी दिन स्वतः सेल्स में प्रदर्शित होते हैं।
04:11 हम इस पद्धति से केवल कार्यदिवस और महीने प्रविष्ट कर सकते हैं, क्योंकि यह Calc में पूर्व-परिभाषित है।
04:20 अब मैं क्रमिक डेटा स्वतःभरने के लिए अन्य पद्धति समझाता हूं।
04:26 दूसरी सेल में Sunday टाइप करें और एंटर दबाएं।
04:31 यह column में अगली सेल पर फोकस बदलेगा।
04:36 उस सेल पर जाएं जहां Sunday टाइप किया था।
04:41 हम सेल के निचले दाएं कोने पर एक छोटा काला बॉक्स देखते हैं।
04:47 माउस से इस बॉक्स पर क्लिक करें।
04:51 जब तक आप दाईं ओर पर डिस्प्ले बॉक्स में Saturday न देखें तब तक नीचे खींचें। माउस बटन छोड़ दें।
05:01 cells स्वतः कार्यदिवस से भर जाते हैं।
05:06 यह पद्धति सभी क्रमिक डेटा के लिए कार्य करती है।
05:11 इन बदलावों को अन्डू करें।
05:15 अब हम start, end और increment मानों को प्रविष्ट करके संख्याओं की एक autofill श्रृंखला बनायेंगे।
05:24 हम पहले cells A2 से A8 तक की सीरियल संख्या डिलीट करेंगे।
05:33 अब menu bar में Sheet, फिर Fill Cells और Fill Series विकल्प पर क्लिक करें।
05:45 Fill' Series डायलॉग बॉक्स में, Series'Type में Linear विकल्प पर क्लिक करें।
05:53 Start value फील्ड में, हम पहली सीरियल संख्या प्रविष्ट करेंगे, जो 1 है।
06:00 End value फील्ड में, हम आखिरी मान 7 टाइप करेंगे।
06:08 अब हम Increment मान 1 सेट करेंगे, यदि यह पहले से 1 नहीं है।
06:15 फिर OK बटन पर क्लिक करें।
06:19 बदलावों को देखें।
06:22 नियतकार्य के रूप में, increment मान 5 के साथ उपर्युक्त स्टेप्स को फिर से करें।
06:29 बदलावों को देखें और फिर उन्हें अन्डू करें।
06:34 इन सभी स्थितियों में, Fill tool सेल्स के मध्य केवल क्षणिक संबंध बनाता है।
06:42 जब वे भर जाते हैं, जो सेल्स का एक दूसरे से संबंध नहीं रहता है।
06:48 Calc में समान डेटा समान कई शीट्स पर समान सेल लोकेशन में प्रविष्ट किया जा सकता है।
06:56 इसका अर्थ है कि प्रत्येक शीट्स में अलग से समान डेटा प्रविष्ट करने की आवश्यकता नहीं है।
07:04 उन्हें एक ही बार में सभी शीट्स में प्रविष्ट किया जा सकता है।
07:09 सीखते हैं कि यह कैसे करें।
07:13 Personal-Finance-Tracker.ods फाइल में, हमारा पूर्ण डेटा Sheet 1 पर है।
07:20 अब हमें Sheet 1 के डेटा को प्रदर्शित करने के लिए Sheet 2 और Sheet 3 चाहिए।
07:29 ऐसा करने के लिए, menu bar में Edit मेन्यू पर क्लिक करें और फिर Select पर क्लिक करें।
07:37 Select sheets पर क्लिक करें।
07:42 Select Sheets डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
07:46 Shift की का उपयोग करके, Sheet 1, Sheet 2 और Sheet 3 विकल्प चुनें और फिर OK बटन पर क्लिक करें।
07:58 यह हमें वापस Sheet 1 पर ले जाता है।
08:02 अब Sheet 1 में कुछ टाइप करें।
08:06 उदाहरणस्वरूप, cell F12 में, मैं टाइप करूंगी “This will be displayed on multiple sheets”.
08:16 अब एक के बाद एक Sheet 2 और Sheet 3 पर क्लिक करें।
08:24 हम देखते हैं कि प्रत्येक शीट्स में cell F12 समान डेटा प्रदर्शित करता है।
08:32 इन बदलावों को अन्डू करें।
08:36 अब हम सेल्स में डेटा डिलीट और एडिट करने के भिन्न तरीकों के बारे में सीखेंगे।
08:44 किसी भी मौजूदा सेल फॉर्मेटिंग को हटाए बिना डेटा डिलीट करने के लिए पहले सेल चुनें।
08:52 सेल का डेटा Input line फील्ड में प्रदर्शित होता है।
08:57 फिर से Input line पर क्लिक करें।
09:00 अब कीबोर्ड पर Backspace की दबाएं।
09:05 डेटा डिलीट हो गया है।
09:08 इन बदलावों को अन्डू करें।
09:12 सेल में डेटा का बदलने के लिए, cell चुनें और पुराने डेटा पर टाइप करें।
09:20 नया डेटा सेल की मूल फॉर्मेटिंग बनाए रखेगा।
09:25 इन बदलावों को अन्डू करें।
09:29 हम पूर्ण कंटेंट को हटाए बिना सेल में डेटा के भाग को भी बदल सकते हैं।
09:37 ऐसा करने के लिए cell पर डबल-क्लिक करें।
09:42 फिर इस पर डबल-क्लिक करके Rent शब्द चुनें। अब Expenses टाइप करें और एंटर दबाएं।
09:53 बदलावों को देखें।
09:56 इन बदलावों को अन्डू करें।
10:00 अंत में फाइल सेव और बंद करें।
10:04 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में...
10:11 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखाः
10:14 Fill tools का उपयोग करके डेटा स्वतः भरना
10:18 समान फाइल की सभी शीट्स पर समान कंटेंट साझा करना
10:24 सेल में डेटा हटाना, डेटा बदलना, डेटा का भाग बदलना
10:32 नियतकार्य के रूप में “spreadsheet-practice.ods” फाइल खोलें।
10:38 Time के अतिरिक्त Month कॉलम बनाएं।
10:42 मई महीने तक स्वतः भरने के लिए Fill Series विकल्प का उपयोग करें।
10:48 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:57 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
11:08 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी को इस फोरम में पोस्ट करें।
11:13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
11:20 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd द्वारा दिया गया है। यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूं। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh