LibreOffice-Suite-Base/C3/Create-tables/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:47, 29 November 2012 by 10.102.152.95 (Talk)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Visual Cues Narration
00:00 लिबरऑफिस बेस पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि ।
00:07 इनके द्वारा टेबल कैसे बनाएँ।
00:09 a)व्युस बनाकर और
00:11 b)कॉपी पद्धति का इस्तेमाल करके
00:13 अपनी library डेटाबेस में चलते हैं।
00:16 बाएं पैनल में Tables आइकन पर क्लिक करते हैं।
00:21 दायें पैनल पर, हम टेबल बनाने के तीन तरीके देख सकते हैं।
00:26 हम अभी 'Create View’ विकल्प के साथ जाएँगे।
00:30 इससे पहले, Views के बारे में सीखते हैं। View क्या है?
00:36 view टेबल के समान है, किन्तु यह डेटा नहीं रखता है।
00:43 यह क्वेरी अभिव्यक्ति की तरह परिभाषित किया गया है, जोकि केवल टेबल्स या डेटाबेस के अन्य व्युस से डेटा प्राप्त करता है।
00:54 अत:, जब देखते हैं, इसमें टेबल की तरह डेटा की कॉलम्स और रोज़ होती हैं।
01:00 सीमित पहुँच की अनुमति देने के लिए व्युस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
01:06 या अंतनिर्हित टेबल कॉलम्स और टेबल डेटा की संरचना और नामों को छिपा सकता है।
01:13 उदाहरणस्वरुप, हम एक सरल व्यू बना सकते हैं जो library के सभी सदस्यों को सूचीबद्ध करेगा।
01:21 और गोपनीयता रखने के लिए हम उनके फोन नम्बर्स छोड़ सकते हैं।
01:27 यहाँ अंतनिर्हित टेबल Members होगा।
01:32 Library डेटाबेस के अन्य उपयोगकर्ताओं को व्यू में प्रवेश की अनुमति दे सकते हैं किन्तु Members table में नहीं।
01:40 इस तरह से, हम केवल सदस्यों के नाम देख सकते हैं और उनके फोन नम्बर्स नहीं।
01:46 ठीक है,मुख्य Base विंडो पर वापस चलते हैं, और इस view को बनाते हैं।
01:53 दायें पैनल पर ‘Create View’ पर क्लिक करते हैं।
01:58 हम view Design नामक एक नई विंडो देखते हैं और एक पॉपअप विंडो जो कहता है Add tables.
02:06 Members पर क्लिक करते हैं।
02:09 और पॉपअप विंडो बंद करिये।
02:12 अब,हम View design विंडो पर हैं।
02:16 और हम MemberId और Name फील्ड्स पर डबल क्लिक करेंगे।
02:21 Id फील्ड को जोड़ना हमेशा लाभदायक है।
02:25 क्योंकि यह हमें इस view को किसी और सम्बन्धित टेबल से जोड़ने में मदद करता है,उदाहरणस्वरुप BooksIssued Table.
02:34 हम फंक्शन्स,मापदंड जोड़ सकते हैं और इसे जिस तरह भी हम चाहें क्रम में लगा सकते हैं।
02:40 किन्तु अभी के लिए, हम member names को आरोही क्रम में लगाएँगे।
02:45 इसके लिए, Sort रो के अंदर Name कॉलम में सबसे नीचे भाग के खाली सेल पर क्लिक करते हैं।
02:54 और फिर ‘ascending’ पर क्लिक करते हैं।
02:58 चलिए अपना पहला view सेव करते हैं।
03:01 यहाँ,इस view के लिए एक विवरणात्मक नाम टाइप करते हैं: View: Members Name Only.
03:10 और Ok बटन पर क्लिक करते हैं।
03:14 अंतनिर्हित डेटा देखने के लिए, सबसे ऊपर Edit मेन्यू पर क्लिक करते हैं।
03:22 और फिर सबसे नीचे Run Query पर क्लिक करते हैं।
03:27 और ऊपर हम एक नया भाग देखते हैं जो Library के सभी सदस्यों को आरोही-क्रम में सूचीबद्ध करता है।
03:36 ध्यान दीजिये कि हम कोई फोन नम्बर्स नहीं देख रहे हैं।
03:40 और यह हमारा सरल view है।
03:43 हम अपनी आवश्यकताओं के अनुसार views को बना और उसको रूप दे सकते हैं।
03:48 अगले विषय पर जाने से पहले, यहाँ एक नियत कार्य है।
03:53 सदस्यों को जारी की हुई पुस्तकों का एक View बनाइए और केवल वह पुस्तक जोकि चेक्ड इन नहीं है।
04:01 view में निम्न फील्ड्स सम्मिलित करिये: Book Titles, Member Names, Issue Date, और Return Date.
04:12 view को नाम दीजिये ‘View: List of Books not checked in’.
04:20 ठीक है, copy तरीके का इस्तेमाल करके टेबल्स बनाना सीखते हैं।
04:25 यह टेबल्स बनाने का एक सरल तरीका है, यदि हमें पता है कि टेबल की संरचना काफी समान होने जा रही है।
04:33 इसके लिए, मानते हैं कि हमारी Library के पास DVDs और CDs हैं।
04:39 और हम इस डेटा को Media नामक एक नई टेबल में संचय कर सकते हैं।
04:44 एक CD या एक DVD के पास एक शीर्षक और एक प्रकाशित-वर्ष हो सकता है उदाहरणस्वरुप।
04:51 एक audio(ऑडियो) और एक video(विडियो) में अंतर करने के लिए, हम एक MediaType फील्ड प्रयुक्त करेंगे।
05:00 अब चूँकि Books टेबल के पास करीब-करीब वही फील्ड्स हैं, हम Books टेबल को कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं।
05:08 और फिर प्रक्रिया में हम फील्ड्स और टेबल को फिर से नाम दे सकते हैं।
05:14 हम देखेंगे कैसे।
05:16 मुख्य बेस विंडो में चलते हैं।
05:19 यहाँ Books टेबल पर दायाँ क्लिक करते हैं,
05:23 और हम copy विकल्प देखेंगे। इस पर क्लिक करते हैं;
05:28 और फिर इस पर दायाँ क्लिक करते हैं।
05:31 विभिन्न विकल्पों पर यहाँ ध्यान दीजिये। यहाँ एक paste है और साथ ही यहाँ एक Paste Special भी है।
05:39 हम कॉपी और पेस्ट को एक विशिष्ट रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
05:44 सम्भव रूप हैं Formatted text, HTML या एक डेटाबेस टेबल।
05:51 अतः हम यहाँ डेटाबेस टेबल चुन सकते हैं।
05:55 या हम दायें क्लिक मेन्यू से Paste चुन सकते हैं।
05:59 यह एक wizard खोलता है और इस विंडो में,
06:03 हम सबसे पहले table name के सामने 'Media' टाइप करके अपनी टेबल को फिर से नाम देंगे।
06:11 इन विकल्पों में, हम Definition और Data पर क्लिक करेंगे।
06:16 Next बटन पर क्लिक करते हैं।
06:19 अगली विंडो में,हम कॉलम्स जोड़ेंगे।
06:23 इस नमूने के लिए BookId, title और publish-year चुनते हैं।
06:29 अब हम बायीं तरफ की इन फील्ड्स को चुनेंगे और इनको दायीं तरफ खिसकाने के लिए सिंगल एरो बटन का उपयोग करेंगे।
06:39 और Next बटन पर क्लिक करिये।
06:42 अगली विंडो में, हम अपने कॉलम्स देखते हैं।
06:46 यहाँ फील्ड्स को फिर से नाम दे सकते हैं और उनके डेटा टाइप्स बदल सकते हैं।
06:51 हम BookId का नाम MediaId में बदलेंगे।
06:55 और हम Create बटन पर क्लिक करेंगे।
06:59 मुख्य बेस विंडो में, यहाँ एक नई Media टेबल है।
07:05 अब टेबल को बदलकर उसमें एक नई फील्ड MediaType जोड़ते हैं, जो audio या video की सूचना रखेगा।
07:15 हम अब table design विंडो में हैं।
07:19 यहाँ अंतिम कॉलम में MediaType दाखिल करते हैं।
07:24 Publishyear के नीचे सेल पर क्लिक करते हैं।
07:27 और Field Name के रूप में ‘MediaType’ दाखिल करते हैं और फिर Text या Field Type चुनते हैं।
07:36 अब table design को सेव करते हैं और हमने कर लिया।
07:41 ठीक है, हमने अभी Copy पद्धति का इस्तेमाल करके अपना Media table बनाया।
07:48 ठीक है, यहाँ एक अन्य नियत कार्य है।
07:51 ‘Use Wizard to Create table’ पद्धिति का इस्तेमाल करके एक टेबल बनाइए।
07:57 यहाँ, ‘Assets’ sample table इस्तेमाल करिये और उसको फिर से नाम दीजिये ‘AssetsCopy’.
08:04 और इस पद्धिति में विभिन्न विकल्पों का अन्वेषण करिये।
08:08 इसी के साथ हम लिबरऑफिस बेस पर टेबल्स बनाने के इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
08:14 संक्षिप्त में हमने सीखा की कैसे:
08:17 इनके द्वारा एक टेबल बनाएँ।

a) व्युस बनाकर और b) कॉपी पद्धति का इस्तेमाल करके

08:23 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।

यह प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org. द्वारा संचालित है। इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।

08:44 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।