LibreOffice-Suite-Base/C2/Add-List-Box-form-control-to-a-form/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Visual Cues Narration
00:03 लिबरऑफिस बेस पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि कैसे एक फॉर्म में List Box form control जोड़ें।
00:14 पिछले ट्यूटोरियल में, हमने सीखा था कि कैसे लिबरऑफिस बेस का इस्तेमाल करते हुए फॉर्म को बदलें।
00:20 हमने पिछले ट्यूटोरियल में फॉर्म के इस चित्र को भी देखा था जिसे हमने बनाना और उसमें बदलाव करना शुरू किया था।
00:34 और जब हमारी डिजाइन पूरी हो जाती है , हमारा फॉर्म इस प्रकार से दिखेगा।
00:45 यहाँ ध्यान दें, हम Books Issued टेबल में पहला रिकॉर्ड देख रहे हैं।
00:52 और, हम लिस्ट बॉक्सेस में book Ids और member Ids के बजाय असली book titles और member names देख रहे हैं।
01:01 यहाँ रिकॉर्ड को सेव करना, बदलावों को अन्डू करना इत्यादि जैसे कार्यों को करने के लिए नीचे कुछ push बटन्स हैं।
01:11 अतः इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि कैसे अपने फॉर्म में List box form control जोड़ें।
01:20 चलिए सबसे पहले लिबरऑफिस बेस प्रोग्राम खोलते हैं, यदि वह पहले से नहीं खुला है।
01:32 और अपना Library डेटाबेस खोलते हैं।
01:35 यदि बेस पहले से ही खुला है, तो हम Library डेटाबेस यहाँ File मेन्यु के अंदर Open पर क्लिक करके खोल सकते हैं।
01:45 या File मेन्यु के अंदर Recent Documents पर क्लिक करके।
01:50 अब हम Library डेटाबेस में है।
01:54 चलिए 'Books Issued to Members' फॉर्म को खोलते हैं जिसे हमने पिछले ट्यूटोरियल में बनाया था।
02:01 यह करने के लिए, चलिए बाएँ पैनेल पर Forms आइकन पर क्लिक करते हैं।
02:07 और दायें पैनेल पर 'Books Issued to Members' फॉर्म पर दायाँ क्लिक, और फिर edit पर क्लिक करिये।
02:17 हम अब फॉर्म Design विंडो में हैं।
02:21 चलिए सबसे पहले 'Book Title' लेबल को देखते हैं।
02:25 ध्यान दीजिये टेक्स्ट बॉक्सेस यहाँ केवल BookId संख्याएँ दर्शाएगा जोकि हमारी आँखों के लिए अनुकूल नहीं है।
02:33 हमारे लिए, books titles अनुकूल हैं।
02:37 और इसलिए, इन titles को दर्शाने के लिए, बेस कुछ तरीके प्रदान करता है, और उनमे से एक तरीका है List box form control का इस्तेमाल करना।
02:48 चलिए देखते हैं कैसे।
02:51 इसके लिए, चलिए सबसे पहले Book Title label के बगल में टेक्स्ट बॉक्स को हटाते हैं।
02:59 हम यह टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करके कर सकते हैं जो इसे परिचित हरे डिब्बों के समूह से चुनेगा।
03:09 और फिर दायाँ क्लिक और फिर नीचे 'Cut' पर क्लिक करके।
03:16 यहाँ, हमने टेक्स्ट बॉक्स हटा लिया है।
03:20 अब, हम यहाँ एक List box form control रखेंगे।
03:26 इसे Form Controls टूलबार में एक्सेस कर सकते हैं।
03:31 हम इसको View मेन्यु और Form Controls पर क्लिक करके ला सकते हैं।
03:39 ध्यान दीजिये कि बेस हमें अनेक प्रकार के form controls प्रदान करता है; चलिए टूल टिप्स को पढने के लिए अपना कर्सर इन आइकंस के ऊपर रखते हैं।
04:01 अपना list box आइकन खोजते हैं।
04:04 वह यहाँ है, इस आइकन पर केवल एक बार क्लिक करते हैं।
04:11 और माउस पॉइंटर को फॉर्म में ले चलते हैं; ध्यान दीजिये कि यह एक पतले प्लस चिह्न में बदल गया है।
04:21 अब हम अपने फॉर्म में लिस्ट बॉक्स फॉर्म कंट्रोल बना सकते हैं।
04:26 इसके लिए, हम अपने फॉर्म में केवल क्लिक, ड्रैग और ड्रॉप करेंगे।
04:34 इसे वहां रखते हैं जहाँ हमने पहले टेक्स्ट बॉक्स हटाया था।
04:39 ध्यान दीजिये कि 'List Box Wizard' नामक एक नया विजार्ड, Form design विंडो के ऊपर खुल गया है।
04:48 अब, यह विजार्ड हमें Book title लेबल में लिस्ट बॉक्स जोड़ने में मदद करेगा।
04:56 चलिए देखते हैं कैसे।
04:58 इस wizard में, सबसे पहले, टेबल चुनते हैं जहाँ से हमें book titles मिलेगा।
05:07 हम सूची से Books table चुनेंगे और Next बटन पर क्लिक करते हैं।
05:15 अब, इस विंडो में, हमें फील्ड चुनने की आवश्यकता है जोकि List box में दर्शाई जाएगी।
05:24 और हम जानते हैं कि title फील्ड book titles को संचित करता हैं।
05:29 अतः अगले स्टेप पर चलते हैं।
05:32 यह आखरी विंडो है जहाँ हम कुछ अद्भूत करेंगे।
05:36 हम सम्बन्धित tables और fields को जोड़ेंगे।
05:41 फील्ड के नाम को देखिये। बायीं तरफ 'Fields in the Value table' books Issued टेबल की फील्ड्स हैं।
05:52 और दायीं तरफ 'Fields in the list table' Books table की फील्ड्स हैं।
05:59 हम यह भी जानते हैं कि book id books टेबल में मुख्य फिल्ड है और Books Issued table में दिखाई गयी है।
06:10 अतः हम बायीं तरफ की सूची ,जो है 'Field from the value table' में से book id पर क्लिक करेंगे।
06:19 अगला हम दायीं तरफ की सूची ,जो है 'Field from the list table' में से book id पर क्लिक करेंगे।
06:29 इस विज़ार्ड को बंद करने के लिए Finish बटन पर क्लिक करिये।
06:34 यहाँ हमने सम्बन्धित tables और fields को जोड़ लिया है।
06:40 अब बेस List Box में स्वतः ही सारे Book titles दर्शाएगा।
06:46 अब फॉर्म सेव करते हैं।
06:49 और इस विंडो को बंद करते हैं।
06:52 बेस ट्यूटोरियल के अगले भाग में, हम अपने फॉर्म में बाकी के फॉर्म कंट्रोल्स को जोड़ना जारी रखेंगे ।
07:00 और हमारा फॉर्म इस तरह से दिखेगा, जब हम समाप्त कर लेंगे।
07:06 यहाँ एक नियत कार्य है।
07:08 member Ids के बजाय member names के सूचीकरण के लिए एक दूसरा लिस्ट बॉक्स जोड़िए।
07:17 लिस्ट बॉक्स के स्थान के लिए अभी चिंता न करें। केवल उसको Member name लेबल के बायीं तरफ बनाइए।
07:27 हम अपने अगले ट्यूटोरियल में उसको Member Name के आगे ठीक से पुनर्स्थापित करेंगे।
07:34 अब हम लिबरऑफिस बेस में लिस्ट बॉक्स कंट्रोल पर ट्यूटोरियल में समाप्ति की ओर हैं।
07:40 संक्षेप में: हमने सीखा कि कैसे: एक फॉर्म में एक लिस्ट बॉक्स फॉर्म कंट्रोल जोड़ें।
07:47 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07:58 यह प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org. द्वारा संचालित है।
08:04 इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है। http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
08:08 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratibha