LaTeX-Old-Version/C2/Installing-MikTeX/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:30, 27 November 2012 by Pratibha (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search

Click here to see Reviews on the Spoken Tutorial

इस मौखिक अभ्यास अथ्वा स्पोकन ट्युटोरियल में आप का स्वागत है जिसमें आप (windows) विन्ड़ोज़ में लेटेक की स्थापना सिखेंगे। लेटेक द्वारा तैयार किए गए डॊक्युमेंट्स उत्कृष्ठ हैं। यदि आप अपने जीवन में कईं डॊक्युमेंट्स बनाने की इच्छा रखते हैं, तो आपको इसी समय लेटेक का प्रयोग शुरू कर देना चाहिए। यदि आप इनमें बहुत सारा (mathematics) मॆथमाटिकस अथ्वा गणित जोड़ना चाहते है, तो लेटेक का कोई मुकाबला नहीं। लेटेक डॊक्युमेंट्स जो एक औपरेटिंग सिस्टम पर बनाई गईं हैं, वही बिना कोई परिवर्तन के, दुसरे औपरेटिंग सिस्टमस में काम करेगी - लिनक्स और मैक सहित। इसका विपरीत भी लागू होता है। लेटेक विनामूल्य और ओपन-सोर्स सॉफ़्टवॆयर है। इसके अलावा, लेटेक के उत्कृष्ट उपयोगकर्ता समुदाय हर संदेह को मिटाने में सहायता देगा। उदाहरण के लिए – (tug india) “टग-इंड़िया” पर जाएं।


मौदगल्या डॉट ओ-आर-जी साइट पर आप निम्नलिखित ट्युटोरियलस पाएँगे। कृपया इस सूची के पहले ट्युटोरियल – (what is compilation) “वॉट इज़ कॉम्पाइलेश्न” - का अभ्यास करें और उसके बाद ही इस ट्युटोरियल को देखें। अक्सर, इंटरनॆट की खोज, जानकारी का सर्वोत्तम स्रोत है। आप भविष्य में लेटेक के लिए समर्थन (http://fossee.in) एच-टी-टी-पी फॉस्सी डॉट इन पर पाएंगे। ध्यान रहे कि फॉस्सी में दो “ई” और दो “एस” हैं। फॉस्सी का पूर्ण रूप फ़्री एंड़ ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर इन सायन्स एंड़ ऐंजिनीयरिंग ऐड्युकेशन है।


अब मैं आपको विन्ड़ोज़ में लेटेक का उपयोग समझाती हूँ। मैं मिक्टेक की स्थापना से शुरु करती हूँ, जो कि लेटेक का मुफ्त वितरण है। उसके बाद टेक-सेंटर जो मिक्टेक का (front end) फ़्रंट-एंड़ है। मैं आपको टेक-सेंटर के प्रयोग से संचय करना और (adobe reader) अड़ोबी-रीड़र की सहायता से उसका अवलोकन करना सिखाऊँगी। उसके बाद मैं एक वैकल्पिक पी-ड़ी-एफ़ रीड़र (Sumatra) “सुमात्रा” के साथ समाप्त करुँगी। मिक्टेक विन्ड़ोज़ पर लेटेक की एक लोकप्रिय स्थापना है। (miktek.org) मिक्टेक डॉट और्ग पर, (version 2.7) यानि संस्करण दो दशमलव साथ का पता लगाएँ। चलिए, वहाँ चलें। आप इसे डाउनलोड़ कर सकतें हैं। डाउनलोड़ करने के बाद, कमप्युटर पर उसे सुरक्षित करें ताकि आप शुरुआत में इसे कई बार उपयोग कर सकते हैं। इस फ़ाइल का नाम यहाँ दिया गया है। इस फ़ाइल की साइज़ करीब तिरासी मेगा-बाइट्स (83MB) है। मिक्टेक का पूर्ण संस्करण काफ़ी बड़ा है, करीब नौ सौ मेगा-बाइट्स (900 MB) - इसलिए हम इसका सुझाव नहीं देंगे। यदि आपके पास अच्छा संपर्क नहीं है, तो एक (cd) सी-डी का उपयोग करें जो भविष्य में (fosse.in) “फॉस्सी डॉट इन” पर प्राप्त होगा। मैंने इस स्थापना को (my downloads directory) “माय डाउनलोड़्स ड़िरेक्टरी” में सुरक्षित कर दिया है और मैं अब इसे खोलती हूँ। मैंने इसे डाउनलोड़ कर दिया है। अब इसकी (icon) आइकॉन पर क्लिक करके मैं इसकी स्थापना करूँगी। व्यक्तिक्रम उत्तर दें। इसे स्थापित करने में करीब बीस मिनीट लगता है, इस लिए मैं इसे यहाँ नहीं दिखाऊँगी। मैंने इसे स्थापित कर दिया है और इस जगह पर इसकी स्थापना हुई है।


अगला अड़ोबी-रीड़र, यह एक फ़्री यानि निशुल्क रीड़र है जो (pdf file) पी-ड़ी-एफ़ फ़ाइल का प्रदर्शन करता है। आपके सिस्टम में यह पहले से मौजुद होगा। यदि ऐसा है, तो आप इस भाग को छोड़ सकतें हैं। यदि आप के सिस्टम में यह नहीं है, तो (adobe.com) अड़ोबी डॉट कॉम में जाएं। फ़्री अड़ोबी रीड़र को डाउनलोड़ करें। मैंने इसे (my downloads directory) माय डाउनलोड़्स ड़िरेक्टरी में डाउनलोड़ करके सुरक्षित कर दिया है। यह यहाँ पर है। उसे ड़बल-क्लिक करके इसकी स्थापना करेंगे। व्यक्तिक्रम उत्तर स्वीकार्य हैं। मैंने पहले ही यह किया है। अब हम विन्ड़ोज़ में टेकनिक सेंटर को स्थापित करेंगे। (texniccentre.org) “टेकनिक सेंटर डॉट ओ-आर-जी” पर जाएं – ध्यान दें कि टेकनिक सेंटर में दो “सी” हैं। ठीक है, देखती हूँ कि यह मेरे पास है कि नहीं। यह यहाँ। तो यहाँ पर टेकनिक सेंटर ड़ाउनलोड़ ड़ाइरेक्टरी है। और अगर हम यहाँ नीचे जाएं, देख रही हूँ कि हम वापस टेकनिक सेंटर डॉट ओ-आर-जी में जा रहें हैं। जैसे हम यह कर रहें हैं, हम वापस – ओह – यह यहाँ देखिए - टेकनिक सेंटर का (homepage) होम-पेज। आप देख सकतें हैं कि यह टेकनिक सेंटर की जानकारी दे रही है। अपने लेटेक ब्रह्मांड़ के केंद्र, इत्यादि। अब आप को ड़ाउनलोड़ की लड़ी पर क्लिक करना है, यह पिछले पन्ने पर है। वहाँ जाने पर, सबसे पहली कड़ी पर क्लिक करें और ड़ाउनलोड़ करें। मैंने इसे ड़ाउनलोड़ कर दिया है। तो आप इसे ड़ाउनलोड़स ड़िरेक्टरी में देख सकते हो जिसमें मैंने ड़ाउनलोड़ किया है।


अब हम ऐसा करेंगें, हम यहाँ वापस जाएंगे, ड़ाउनलोड़ पर क्लिक करेंगें। यह आपको डाउनलोड़स की सूची पर ले जाएगा जिसका उल्लेख मैंने पहले किया था। आपको टेकनिक सेंटर (installer) इंस्टॉलर की आवश्यकता है जो सूची में पहला है। क्लिक करें – आपको शायद डाउनलोड करने के लिए एक (mirror) मिरर का चुनाव करना पड़े। डाउनलोड करने के बाद, उसे सुरक्षित करें ताकि आप चाहें तो भविष्य में इसे पुनः स्थापित कर सकते हैं। जैसे के मैंने पहले उल्लेख किया था – मैंने इसे अपने ड़ाउनलोड़ ड़िरेक्टरी में सुरक्षित कर दिया है। अब हम इसे डबल क्लिक करके और (default) डिफ़ॉल्ट यानि व्यक्तिक्रम उत्तर देते हुए स्थापित करेंगे। तो मैं वहाँ जा रही हूँ। डाउनलोड में जाएंगे। ठीक है – आगे बढ़ते हैं। (GPL Agreement) जी-पी-एल अग्रिमेंट को स्वीकार करतें हैं। और अब इसकी स्थापना करतें हैं। यह अब स्थापित हो रहा है। टेकनिक सेंटर की स्थापना होने पर डैस्कटौप पर एक शोर्टकट दिखाई देगी। डैस्कटौप के इस टेकनिक सेंटर आइकन पर डबल-क्लिक करें और उसे आरम्भ करें। ठीक है – डैस्कटौप यहाँ है। मैं इसे आरम्भ करती हूँ। इसे बंध कर देती हूँ। अब हम इसे (configure) कौंफ़िगर करते हैं। यहाँ कहाँ गया है कि उस जगह का नाम दिया जाएं जहाँ (tex distribution) “टेक डीस्ट्रिब्यूशन” स्थित है। मुझे पता है कि यह कहाँ है। तो अब मैं उसे दर्ज़ करती हूँ। (c: programfiles/miktex 2.7/miktex/bin) “सी कोलन, प्रोग्राम फ़ाइल्स, मिक्टेक 2.7, मिक्टेक, बिन”। बेशक आप भी इसे ब्राउज़ कर सकते हैं और ड़िरेक्टरी को ढूँढ सकते हैं। ठीक है, मैं अगले पन्ने पर आ गई हूँ। यह (post-script-viewer) “पोस्ट-स्क्रिप्ट-व्यूवर” है। मैं इसे स्वीकार करती हूँ। यहाँ कुछ भी दर्ज़ नहीं करेंगे। अब यहाँ पर मैं ब्राउज़ करके उस ड़िरेक्टरी को स्थापित करूँगी जहाँ अड़ोबी-रीड़र स्थित है। यहाँ यह (program files/adobe reader 9.0/ reader) “प्रोग्राम फ़ाइल्स, अड़ोबी-रीड़र 9.0, रीड़र”, अब उस पर क्लिक करूँगी। अब इसका चुनाव हुआ है। अब मैं (finish) “फ़िनिश” पर क्लिक करूँगी। ठीक है, अब टेकनिक सेंटर कौंफ़िगर हो गया है।


अब मैं इसे छोटा कर देती हूँ ताकि आप को सब कुछ साथ में दिखें। i t “आइ-टी” यहाँ आ गया है। चलिए, इसे थोड़ासा बड़ा कर देती हूँ। अब यह उपयोग के लिए तैयार है। अब यहाँ वापस आ जाते हैं। वह एक टिप्पणि देगा, उसे बंध करें। आगे, वह एक (configuration menu) “कौंफ़िगरेशन मैन्यू” को खोलेगा और लेटेक डीस्ट्रिब्यूशन को स्थापित करने का संकेत देगा। मिक्टेक की सीफ़ारिश भी करेगा। मैंने इसे पहले ही किया है। (next button) “नेक्स्ट बटन” पर क्लिक करें। आपसे उस फ़ोल्ड़र का पता पुछा जाएगा जहाँ मिक्टेक के (binary files) “बायनरी फ़ाइल्स” स्थित है। मैंने इसे भी पहले दर्ज़ किया है। मेरे ड़िरेक्टरी में यह यहाँ पर स्थित है। मैंने इसे हस्त-दर्ज़ किया है। (p s files) “पी-एस फ़ाइल्स” – यहाँ कुछ भी दर्ज़ नहीं करना है। इसके बाद मैंने ब्राउज़ करके (acrobat pdf reader) “एक्रोबॅट पी-ड़ी-एफ़ रीड़र” को ढूँढ निकाला है। अब टेकनिक सेंटर उपयोग के लिए तैयार है। कृपया मौदगल्या ड़ॉट ओ-आर-जी साइट पर पाए जाने वाला स्पोकन ट्यूटोरियल – (what is compilation) “वॉट इज़ कम्पाइलेशन” – का परामर्श करें, अगर आपने अब तक न किया हो। ट्यूटोरियल में आगे मैं यही मान कर चलूँगी कि आप इसका परामर्श कर चुके हैं।


आइए, टेकनिक सेंटर में जाते हैं और फ़ाइल मैन्यू पर क्लिक करते हैं। अब, क्या करें? अगर आप नया फ़ाइल बनाना चाहते हैं, तो new “न्यू” पर क्लिक करें, टाइप करें और सुरक्षित करें। मेरे पास पहले से ही (hello.tex) “हैलो ड़ॉट टेक” है और मैं उसे लोड़ करती हूँ। अब मैं ऐसा करती हूँ, यहाँ जाती हूँ, फ़ाइल – ओपन – यह लेटेक फ़ाइल्ज़ में है - हैलो ड़ॉट टेक। आइए, इसे खोलतें हैं। अच्छा, यहाँ वापस आ जाते हैं। टेकनिक सेंटर का सबसे उत्तम हैल्प या सहायता उसी के साथ आता है। एक और उत्तम स्रोत है (texniccentre.org) “टेकनिक सेंटर ड़ॉट ओ-आर-जी”, जो हम पहले देख चुके हैं। अबी हम हैल्प पर जाएंगे, (contents) “कोन्टेंट्स” पर क्लिक करेंगे और टेकनिक सेंटर एवं लेटेक के लिए सहायता पाएंगे। यानि, मैं कहना चाहती हूँ – यहाँ आती हूँ, यहाँ हैल्प है - कोन्टेंट्ज़ है। इसका मतलब है कि दो चिज़ों के लिए हैल्प यानि सहायता उपलब्द है - टेकनिक सेंटर एवं लेटेक (e-help book) इ-हैल्प बुक के लिए। अगर मैं इस पर क्लिक करती हूँ, तो बहुत सारे विषय दिखाई देंगें। आप यहाँ भी क्लिक कर सकते हो और आप यहाँ बहुत सारे विषय देखेंगे – उदाहरण के लिए, (latex maths) लेटेक मैत्स और (graphics) ग्राफ़िक्स देखेंगे। मैत्स – इस में आपको बहुत सारे विषय दिखाई देगा जैसे (fractions, matrices) फ़्राक्शन्ज़, मेट्रिसज़ और अन्य विषय भी। इसे बंध करती हूँ। (advanced latex environments) एड़वान्स्ड़ लेटेक एन्वायरमेंटज़ – यहाँ (alignments) अलाइनमेंटज़, (environments) एन्वायरमेंटज़, (array) ऐरे, (pictures) पिक्चरज़, maths मैत्स और कई अन्य विषय हैं। इसे भी बंध करती हूँ। ठीक है, अब यहाँ आ जाती हूँ।


टेकनिक सेंटर के लिए हैल्प – पहला – फ़ोंट, रूप और आकार पर सहायता देता है। टेकनिक सेंटर को कौंफ़िगर करने में यह सहायता देता है। कभी-कभी वहाँ (manual) मैनुअल और वास्तविक क्रियान्वयन के बीच फ़र्क हो सकता है, तब आप सहायता पाने के लिए इंटरनेट की खोज करें। वास्तव में, यह सबी ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर प्रणालियों में प्रमाणित तरीका है - किसी को पूछना, वे जवाब देंगे। दुसरा – लेटेक-संबंधित सहायता है – रिपोर्ट की संरचना कैसे करें, गणित को कैसे शामिल करें, (list environment) लीस्ट एन्वायरमेंट को कैसे शामिल करें, इत्यादि। बेशक, इंटरनेट की खोज भी एक बेहतरीन चुनाव है। अब यहाँ वापस आते हैं और फ़ोंट की आकार को बढ़ातें हैं। यह यहाँ है – (tools options text format) “टूल्ज़, ओपशनज़, टेक्स्ट फ़ोरमैट”। मैं बारह दर्ज़े का चुनाव करती हूँ। ठीक है – आप देख सकतें हैं कि आकार अब बढ़ा है। मैंने फ़ोंट को बढ़ा कर दिया। हमने यह कर दिया। अब अगर आप चाहें, तो पंक्ति की संख्या को शामिल कर सकते हैं। तो यहाँ वापस आ जातें हैं – (tools options, editor, show line numbers) “टूल्ज़, ओपशनज़, एड़िटर, शो लाइन नम्बर्ज़”। आप देख सकतें हैं कि यहाँ लाइन नम्बर्ज़ यानि पंक्ति की संख्या दिखाई देती है। चलिए, आगे बढ़ते हैं और डॉक्यूमेंट का संचालन करतें हैं। (latex to pdf) “लेटेक टू पी-ड़ी-एफ़” इस विकल्प का चुनाव करें। आइए, यह करें - लेटेक टू पी-ड़ी-एफ़। अब एक साथ (ctrl+shift+f5 keys) “कंट्रोल-शिफ़्ट-एफ़ फ़ाइव कीज़” को दबाएं। मैं यह करती हूँ। कंट्रोल-शिफ़्ट-एफ़ फ़ाइव कीज़ को एक साथ दबाने से क्या होगा? ऐसा करने से संचय होगा और परिणामी पी-ड़ी-एफ़ फ़ाइल दिखाई देगी। उसमें केवल एक ही पंक्ति होगा। आइए, ऐसा करते हैं - कंट्रोल-शिफ़्ट-एफ़ फ़ाइव। आप देख सकतें हैं कि वह संचय कर रहा है। और अब वह एक पी-ड़ी-एफ़ रीड़र को खोल देता है। मैं उसे यहाँ लाती हूँ। उसे बढ़ा कर देती हूँ। आप यहाँ केवल एक ही पंक्ति देख सकतें हैं। आप इस फ़ाइल को परिवर्थित करके, संचय करके उसमें परिणाम देख सकतें हैं। अब मैं हैलो ड़ॉट टेक और हैलो ड़ॉट पी-ड़ी-एफ़ को बंध करती हूँ। हम यह बाद में करेंगे।

अब मैं आपको अड़ोबी-रीड़र की एक ऋठि समझाती हूँ। इसे समझाने के लिए, मैं रीपोर्ट डॉट टेक फ़ाइल को लोड़ करती हूँ। इस फ़ाइल को मैंने रीपोर्ट राइटींग की स्पोकन ट्यूटोरियल बनाने के लिए प्रयोग किया था और यह मौदगल्या ड़ॉट ओ-आर-जी पर उपलब्द है। तो अब मैं यह करती हूँ। इसे बंध करती हूँ और रीपोर्ट डॉट टेक को खोलती हूँ। तो अब मैं इसे यहाँ ले जाती हूँ ताकि मुझे यह कुछ और दिखे। अब सब से पहले क्या करेंगें – इसे (compile) कम्पाइल करेंगे ctrl, shift और f5 को साथ में दबाकर। यह अब कम्पाइल हो गया और एक पन्ने का रीपोर्ट आ गया। मैं इसे यहाँ ले जाती हूँ और इसे थोड़ा बड़ा करती हूँ। ठीक है, अब क्या?

हमने यह कर दिया है इस लिए अब हम यह करेंगे – हम इस ड़ॉक्यूमेंट के क्लास को (report class) “रीपोर्ट क्लास” बनाएंगे। यह रहा – (article class) “आर्टिकल क्लास” – इसे मिटा देती हूँ और बदले में रीपोर्ट टाइप करती हूँ। सुरक्षित करके संचय करती हूँ - ctrl, shift और f5. ठीक है, अब यह दो पन्नों पर आ गया है। इसे पिछे लेते हैं - थोड़ा बड़ा करतें हैं और दुसरे पन्ने पर जातें हैं। यह रहा दुसरा पन्ना।


जैसे कि हमने देखा, यह दो पन्नों पर आ गया है और ध्यान दें कि आप दुसरे पन्ने को देख रहे थे। आइए, इसे दोबारा संचय करें। इसे हम बंध कर सकतें हैं क्योंकि हमें यह अब नहीं चाहिए। रीपोर्ट डॉट पी-ड़ी-एफ़ के भीतर जातें हैं। ठीक है, मैं कहना चाहती हूँ कि मैं दुसरे पन्ने को देख रही हूँ । आप इसे देख सकतें हैं – यह दुसरा पन्ना है। हम दुसरे पन्ने को देख रहें हैं। अब यहाँ वापस आ जातें हैं और इसे दोबारा संचय करतें हैं। ctrl, shift और f5 और आप देख सकतें हैं कि यह पहले पन्ने पर आ गया है। यह दोबारा खुल जाता है लेकिन पहले पन्ने को दिखाता है। यही बात मैंने अबी कहा था कि यह पहले पन्ने को खोलता है। हम दुसरे पन्ने को देख रहे थे लेकिन संचय करते ही यह पहले पन्ने पर आ गया है। यह एक समस्या है – अड़ोबी-रीड़र को याद नहीं रहता कि हम किस पन्ने पर थे। बड़े ड़ॉक्यूमेंटज़ के लिए यह एक गमबीर समस्या हो सकती है। अगर आप अड़ोबी-रीड़र का प्रयोग करेंगे तो संचय के बाद फ़ाइल हमेशा पहले पन्ने पर ही आएगी। । बड़े ड़ॉक्यूमेंटज़ के लिए यह एक समस्या है। पी-ड़ी-एफ़ रीड़र सुमत्रा इस समस्या को सुलजा सकता है। सुमत्रा स्वचलित रूप से पी-ड़ी-एफ़ फ़ाइल को ताज़ा करती है और इसके अलावा उस पन्ने को याद रकती है जिसे आखिर में देखा था। और सुमत्रा निशुल्क और ओपन सोर्स है। सुमत्रा रीड़र को ढूँढने पर आप इस पन्ने में पहुँचेंगे जो मैं आपको थोड़ी देर में दिखाऊँगी। यह रहा अब इस ड़ाउनलोड़ पन्ने पर जाएं और यह आप को वह फ़ाइल दिखाती है जिसकी स्थापना करनी है। यह करीब (1.5Mb) ड़ेड़ एम-बी का है और मैंने इसे ड़ाउनलोड़ कर दिया है। तो अब मैं इसे बंध करती हूँ और यहाँ आती हूँ। यहाँ चलते हैं – अगले पन्ने पर। अब हम आइकन पर ड़बल-किल्क करेंगे और व्यक्तिक्रम उत्तर देते हूए इसकी स्थापना करेंगे। अब मैं यह करती हूँ। ड़ाउनलोड़्ज़ में जाती हूँ – मैंने सुमत्रा को पहले ही ड़ाउनलोड़ किया है। अब उसकी स्थापना करती हूँ। ठीक है – (install) “इंस्टॉल”। हाँ – यह स्थापिथ्त हो गया। बंध करतें हैं। सुमत्रा की स्थापना हो गई। अगले पन्ने पर जाएंगे – तो मेरे सिस्टम में यह प्रोगाम फ़ाइलज़ में स्थापिथ्त हुआ है - सुमत्रा डॉट पी-ड़ी-एफ़। पहले आपको टेकनिक सेंटर को यह बताना होगा कि सुमत्रा का प्रयोग करें, इस लिए (build) “बिल्ड़” पर जाएं और (output profiles) “आउटपुट प्रोफ़ाइल” को स्पष्ट करें। उसके बाद हम यह सब करेंगें। फ़िर (viewer) “व्यूवर” पर। इस स्थान पर यह है। आइए, इसे ढ़ूँढतें हैं। वासतव में हमें यह नहीं चाहिए। मैं इसे बंध करती हूँ। यह टेकनिक सेंटर है, तो बिल्ड़, आउटपुट प्रोफ़ाइल को स्पष्ट करें और व्यूवर पर जाएं। तो यह अड़ोबी की ओर इशारा करता है। मान लीजिए कि मुझे इसे बदलना है। ठीक है – तो यहाँ वापस आतें हैं। यहाँ आतें हैं। यहाँ आतें हैं। प्रोग्राम फ़ाइलज़ में हम सुमत्रा को देखते हैं। यह रहा। और आपको इसका जिक्र करना है। ठीक है। तो अब यह हो गया। अब से यह सुमत्रा के प्रयोग से संचय करेगा। तो हमने यह किया – हमने ब्राउज़ किया, फ़ाइल को ढ़ूँढा और अब हम सुमत्रा का प्रयोग करने के लिए तैयार है। अड़ोबी-रीड़र को बंध करती हूँ। आइए, (ctrl f7) कंट्रोल और एफ़ सेवन को साथ में दबाकर रीपोर्ट डॉट टेक का संचय करतें हैं। हम कंट्रोल और एफ़ सेवन को दबाएंगे न कि पहले जैसे। कंट्रोल और एफ़ सेवन और इसका संचय हो गया है। अब आगे क्या करें? रीपोर्ट डॉट पी-ड़ी-एफ़ को ढ़ूँढतें हैं। उसे सुमत्रा के प्रयोग से खोलतें हैं। आइए, लेटेक फ़ाइल में जातें हैं - रीपोर्ट डॉट पी-ड़ी-एफ़ यहाँ है। तो मैं इसे सुमत्रा के प्रयोग से खोलती हूँ।


ठीक है – यह है सुमत्रा। मैं इसे ज़रासा ऊपर लेती हूँ। आइए, दुसरे पन्ने पर जातें हैं। ठीक है – यह पहला पन्ना है और यह दुसरे पन्ने पर इस तरह से जाएंगें। तो अब ऐसा करतें हैं – हम दुसरे पन्ने पर आ गएं हैं – अब पाठ में एक पंक्ति जोड़तें हैं। मैं अब एक पंक्ति जोड़ती हूँ – (added line) “एड़ेड़ लाइन”। सुरक्षित करती हूँ और कंट्रोल और एफ़ सेवन को दबाती हूँ। और आप रीपोर्ट डॉट पी-ड़ी-एफ़ में यह देख सकते हैं कि प्रष्ठ संख्या वही है। वासतव में मैंने यह किया – यह पहले से ही मौजुद था – तो आप को यकीन दिलाने के लिए – मैं इसे छोटा करती हूँ ताकि मुझे यह दोनों साथ में दिखे। ठीक है - मैं अब ऐसा करती हूँ – इसे मिठा देती हूँ, सुरक्षित करती हूँ और कंट्रोल और एफ़ सेवन से संचय करती हूँ। अब इसे खोलते हैं और यह चला गया है। वासतव में मैं ऐसा भी कर सकती हूँ – मैं (chapter new) चापटर न्यू में जा सकती हूँ। मैं इसे बंध करती हूँ, सुरक्षित करती हूँ और कंट्रोल और एफ़ सेवन से संचय करती हूँ। आइए, यहाँ चलतें हैं – अब हमें तीन पन्ने नज़र आतें हैं। लेकिन हम दुसरे पन्ने पर हैं क्यूँकि हम शुरुवात में दुसरे पन्ने पर ही थे। अब हम तीसरे पन्ने पर जाएंगे और फ़िर से संचय करतें हैं। यहाँ वापस आतें हैं और यह बिलकुल ही बदला नहीं है। यही सुमत्रा की खासियत है। ठीक है – हमने यह सबी कार्य किए हैं – आइए दोबारा इसे देखें। पी-ड़ी-एफ़ फ़ाइल अपने आप ही बदलती है – आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है। और महत्त्वपुर्ण बात यह है कि यह वही पन्ना दिखाता है। एक (appendix) अपेंड़िक्स को जोड़ेते है, कंट्रोल और एफ़ सेवन से संचय करेते है – इसे में तीन पन्ने हैं। तो हम तिसरे पन्ने पर जाएंगें और पुनः संचय करेंगे। यह तिसरे पन्ने पर ही रहेगा।


अब आगे क्या? हमने केवल मिक्टेक और लेटेक के basic बेसिक यानि बुनियादी पाठंतर को स्थापित किया है। बेशक, आप इसके प्रयोग से काफ़ी कुछ कर सकतें हैं। लेकिन कुछ (packages) पैकेजज़ यहाँ उपलब्ध्द नहीं है – इस सूची में कुछ नाम दिएं हैं। और (beamer) बीमर जैसे कुछ महत्त्वपुर्ण पैकेजज़ भी नहीं है। इन (missing) मिसींग यानि अनुपस्थित पैकेजज़ को जोड़ने की प्रक्रिया अगले स्लाइड़ में है। बुनियादी मिक्टेक को स्थापित करने के तुरंत बाद, उसे (update)अपडेट यानि नवीनतम बनाएं। (start) स्टार्ट बटन पर क्लिक करें जो (task bar) टास्क बार में है – नीचे की तरफ़ बाएँ हाथ के कोने में। अब प्रोगाम पर क्लिक करें और फ़िर मिक्टेक पर। (update) अपड़ेट पर क्लिक करें, (mirror) मिरर को चुनें, (prox-t) प्रोक्स टी, वगैरा – ज़रुरत के हीसाब से वह नवीनतम हो जाएगा। उसके बाद, टेकनिक सेंटर का प्रयोग करें जैसे इस ट्यूटोरियल में समझाया गया है। जब कोई पैकेज अनुपस्थित हो, तो उसे स्थापिथ्त करने के लिए मिक्टेक आप को प्रोत्साहित करेगा। आप उसे इंटरनेट से स्थापिथ्त कर सकते हो। या फ़िर आप एक (cd distribution) “सी-ड़ी ड़िस्ट्रिब्यूशन” से भी यह कर सकते हो। पहले सारे फ़ाइलज़ को (hard disk) हार्ड डिस्क पर (copy) कौपी करें और फ़िर वहाँ से उसे स्थापिथ्त करें। सी-ड़ी से स्थापिथ्त करने में कुछ दिक्कतें हैं – इस स्थापना के लिए हार्ड डिस्क पर करीब एक एम-बी (1MB) की जगह की आवश्यकता है।


अपने प्रश्नों के उत्तर के लिए, प्रयोगकरता समुदाय से सम्पर्क करें। उदाहरण के लिए – टग इंडिया। हम फ़ोसी डॉट इन द्वारा कुछ हद्द तक सहायता देने की कोशिश करेंगे। भविष्य में हम लेटेक पर कईं स्पोकन ट्यूटोरियलज़ जोडना चाहेंगे। यहाँ मैं इस ट्यूटोरियल को समाप्त करती हूँ। इसमें शामिल होने के लिए धन्यवाद। कृपया अपनी राय “कन्नन ऐट आईआईटी-बी डॉट एसी डॉट इन” पर भेजें। आईआईटी बम्बई की तरफ़ से मैं नॆन्सी आप से विदा लेती हूँ। धन्यवाद।


Comments

Leave a comment

<comments hideForm="false" />

or, read what others have said ...


Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, PoojaMoolya, Pratibha