Difference between revisions of "Inkscape/C4/Trace-bitmaps-in-Inkscape/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with " {| border =1 | <center>Time </center> | <center>Narration</center> |- | 00:02 |'Inkscape' उपयोग करके 'Trace bitmap in Inkscape' पर स्पोकन...")
 
Line 276: Line 276:
 
|  06:01
 
|  06:01
 
| इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा:
 
| इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा:
 
 
* रैस्टर और वेक्टर इमेज के बीच अंतर  
 
* रैस्टर और वेक्टर इमेज के बीच अंतर  
 
* विभिन्न रैस्टर और वेक्टर फॉर्मेट्स  
 
* विभिन्न रैस्टर और वेक्टर फॉर्मेट्स  
Line 303: Line 302:
 
|-
 
|-
 
| 06:41
 
| 06:41
| स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
+
| स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।  
इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।  
+
  
 
|-
 
|-
 
| 06:51
 
| 06:51
| हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।  
+
| हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। आई आई बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।  
आई आई तो बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।  
+
  
 
|}
 
|}

Revision as of 15:06, 20 January 2017

Time
Narration
00:02 'Inkscape' उपयोग करके 'Trace bitmap in Inkscape' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे:
  • रैस्टर और वेक्टर इमेज के बीच अंतर
  • विभिन्न रैस्टर और वेक्टर फॉर्मेट्स
  • रैस्टर इमेज को वेक्टर में बदलना
00:20 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS, 'Inkscape' वर्जन 0.91
00:29 इस ट्यूटोरियल में उदाहरण के रूप में उपयोग हुई इमेजेस 'Code Files' लिंक में दी गयी हैं।
00:36 यहाँ ट्यूटोरियल को रोकें और अपनी मशीन पर इमेजेस डाउनलोड करें।
00:42 यहाँ मेरे 'डेस्कटॉप' पर 2 इमेजेस हैं।
00:45 'Linux.png' रैस्टर इमेज है और 'Linux.pdf' वेक्टर इमेज है।
00:51 अब मैं इन्हें खोलती हूँ।
00:53 दोनों इमेजेस एक सी दिख सकती हैं। हम केवल इमेज में ज़ूम करके अंतर पता करेंगे। अब यह करते हैं।
01:02 अब पहली इमेज पिक्सल की बनी लगती है क्योंकि एक रैस्टर इमेज पिक्सेल्स से बनती है।
01:09 लेकिन दूसरी इमेज में पिक्सेल नहीं हैं क्योंकि एक वेक्टर इमेज पाथ से बनती है।
01:15 कुछ रैस्टर इमेज फॉर्मेट्स निम्न हैं:
  • JPEG
  • PNG
  • TIFF
  • GIF
  • BMP आदि।
01:27 कुछ वेक्टर इमेज फॉर्मेट्स निम्न हैं:
  • SVG
  • AI
  • CGM आदि।
01:34 फॉर्मेट्स जो वेक्टर और रैस्टर दोनों हो सकते हैं निम्न हैं।
  • PDF
  • EPS
  • SWF
01:43 अब सीखते हैं कि इस रैस्टर इमेज को वेक्टर में कैसे बदलते हैं।
01:47 'Inkscape' खोलें। अब हम रैस्टर इमेज इम्पोर्ट करेंगे।
01:52 'File' पर जाएँ और 'Import' पर क्लिक करें।
01:57 अब 'Path menu' पर जाएँ और 'Trace Bitmap' पर क्लिक करें।
02:02 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है। 'Mode' टैब में हम विभिन्न विकल्प देख सकते हैं।
02:08 निश्चित कर लें कि इमेज चयनित है। डिफ़ॉल्ट रूप से 'Brightness cutoff' विकल्प चयनित है।
02:14 'Preview' में, बदलावों को देखने के लिए 'Live Preview' विकल्प चेक करें।
02:20 जैसे कि आप 'Preview' विंडो में देख सकते हैं 'Brightness steps' से आप ब्राइटनेस में अंतर कर सकते है।
02:26 अब दूसरे विकल्प पर क्लिक करें जोकि 'Edge detection' है।
02:31 जैसे कि नाम दिखाता है यह केवल एजेस यानि कोर ढूँढता है।
02:35 'Color quantization' कम किये हुए रंगों की बाउंड्री के चरों तरफ अनुरेखण करता है।
02:41 'Invert image' बिटमैप के रंगों को उलटेगा अगर आपको लगता है कि उलटी हुई इमेज बेहतर है।
02:47 मैं 'Invert image' को अनचेक करुँगी।
02:51 'Multiple scans' मल्टीपल रंगों के लिए अच्छा है।
02:54 'Brightness steps' ब्राइटनेस में अंतर ज्ञात करता है।
02:58 'Colors' उल्लिखित रंगों की मात्रा ज्ञात करता है।
03:01 'Grays', 'Colors' के समान है लेकिन केवल ग्रेस्केल रंगों को ज्ञात करता है। 'Smooth' विकल्प को अनचेक करें, चूँकि यह कोर पर ज़्यादा चिकनी लाइनें बनाता है।
03:13 अब हमने सभी ट्रेसिंग विकल्प देख लिए हैं। आप अपनी ज़रुरत के अनुसार इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।
03:20 मैं इस पर क्लिक करके 'Colors' विकल्प चुनूँगी।
03:24 अब 'OK' पर क्लिक करें और डायलॉग बॉक्स बंद करें।
03:28 ट्रेस की हुई इमेज मूल इमेज के ऊपर बनती है।
03:33 दोनों इमेजेस देखने के लिए, क्लिक करें और इमेज को एक तरफ ले जाएं।
03:38 इमेज अब वेक्टर में बदल गयी है। इमेजेस में ज़ूम करें।
03:43 जैसा पहले उल्लिखित है
  • पहली इमेज पिक्सेल वाली हो जाती है।
  • यद्यपि दूसरी पिक्सेल वाली नहीं होती है।
03:50 और हम पाथ को भी स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
03:56 अब मूल इमेज को डिलीट करें।
03:58 इमेज पर जाएँ। 'Path' पर जाएँ। 'Break Apart' पर क्लिक करें।
04:03 अब इमेज पर डबल क्लिक करें। एक इमेज के ऊपर इमेजेस का स्टैक यानि ढेर बन जाता है।
04:10 इसे दृश्यमान बनाने के लिए उन पर क्लिक करें और एक ओर लाएं।
04:13 आगे सीखते हैं कि वेक्टर इमेजेस को एडिट कैसे करते हैं। मैं काली इमेज को एडिट करुँगी।
04:19 अतः अन्य इमेजेस को डिलीट करें।
04:23 निश्चित कर लें कि इमेज चयनित है।
04:26 'Path' पर जाएँ। 'Break Apart' पर क्लिक करें।
04:29 'Fill and Stroke' में 'opacity' को घटाकर 50 करें। अब आप भागों को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
04:37 अब इमेज के रंगों को बदलते हैं।
04:40 आप अपनी कल्पना के अनुसार रंगों को बदल सकते हैं।
04:44 अब सारे भागों को चुनें और 'opacity' को बढ़ाकर 100 करें।
04:51 उनको एक साथ समूह बनाने के लिए 'Ctrl + G' दबाएं।
04:55 अब हम कुछ हेयर-स्टाइल जोड़ते हैं। यह करने के लिए इमेज चुनें और 'Nodes' टूल पर क्लिक करें।
05:02 शीर्ष पर नोड्स जोड़ते हैं। अब प्रदर्शित की तरह नोड्स को थोड़ा ऊपर लाएं।
05:09 इमेज को रैस्टर और वेक्टर दोनों फॉर्मेट्स में सेव करें।
05:13 पहले इसे रैस्टर की तरह यानि 'PNG' फॉर्मेट में सेव करें। 'File' पर जाएँ और फिर 'Save As' पर क्लिक करें।
05:21 नाम बदलकर 'Image-raster' करें। 'Save' पर क्लिक करें।
05:29 आगे इमेज को वेक्टर की तरह यानि 'PDF' फॉर्मेट में सेव करते हैं।
05:34 एक बार फिर 'File' पर जाएँ और 'Save As' पर क्लिक करें।
05:39 एक्सटेंशन को बदलकर 'PDF' करें। नाम बदलकर 'Image-vector' करें और 'Save' पर क्लिक करें।
05:48 अब डेस्कटॉप पर जाएँ और दोनों इमेजेस को चेक करें।
05:53 आप स्पष्ट रूप से दोनों इमेजेस के बीच अंतर देख सकते हैं।
05:58 इस ट्यूटोरियल के लिए इतना ही। इसे सारांशित करते हैं।
06:01 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा:
  • रैस्टर और वेक्टर इमेज के बीच अंतर
  • विभिन्न रैस्टर और वेक्टर फॉर्मेट्स
  • रैस्टर इमेज को वेक्टर में बदलना
06:12 एक नियत कार्य में अपनी कोड फाइल्स लिंक में दी हुई ट्रेन की इमेज चुनें और इसे ग्रे रंग वाले वेक्टर में बदलें।
06:20 आपका कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
06:23 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
06:30 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
06:38 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें लिखें।
06:41 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
06:51 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। आई आई बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Shruti arya