Difference between revisions of "GIMP/C2/Brushes/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 70: Line 70:
 
|-
 
|-
 
| 02.54
 
| 02.54
|यहाँ मेरा फोरग्राउंड और बैकग्राउंड कलर समान है अतः मैं CTRL+click बटन दबाकर ऑरेंज कलर को बैकग्राउंड कलर के रूप में लेती हैं।  
+
|यहाँ मेरा फोरग्राउंड और बैकग्राउंड कलर समान है अतः मैं CTRL+click बटन दबाकर ऑरेंज कलर को बैकग्राउंड कलर के रूप में लेता हैं।  
  
  

Latest revision as of 15:21, 20 February 2017

Time Narration


00.23 Meet The GIMP के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है। यह ट्यूटोरियल उत्तरी जर्मनी के ब्रेमेन में रॉल्फ स्टाइनोर्ट द्वारा निर्मित है।


00.32 पिछले ट्यूटोरियल में, मैंने ड्राइंग टूल्स के बारे में कुछ दिखाया था और किसी तरह जिटर बटन का प्रयोग करके का तरीका छूट गया था।
00.43 मैं वह सब करना याद रखता हूँ किन्तु यह एडिटिंग के दौरान अवश्य किया जाना चाहिए।
00.51 जब मैं यहाँ कुछ लाइनें पेंट करता हूँ, तो आप देखते हैं कि इसका कोना स्मूथ होता है, और ऐसा लगता है कि यह एक पेन से किया गया हो।
01.09 अब मैं जिटर अप्लाई (apply) करता हूँ और amount को लगभग आधे पर या उसी प्रकार सेट करता हूँ और आप देखते हैं कि पेंट ब्रश थोड़ा हिलता है और बॉर्डर उतना अच्छा नहीं होता जितना यह पहले था।
01.29 amount को बढ़ाते हैं और अब आप यहाँ बिन्दुओं का एक क्लाउड देख सकते हैं, जो उन लाइनों के चारों ओर फैले रहते हैं जो मैंने खींची हैं।
01.41 और यही जिटर बटन का रहस्य है।
01.55 यह दूसरा संशोधन है जो किया जाना है।
02.00 हैन्सेन ने मुझे लिखा कि इरेज़र टूल में, पेन या ब्रश में एक महत्वपूर्ण अंतर होता है।
02.06 इसे क्रियान्वित करके देखने के लिए, साधारणतया पारदर्शिता में यानी एक अल्फ़ा चैनल ऑन करके ऊपरी लेयर पर कुछ पेंट करें।
02.15 चयन किये गए बैकग्राउंड कलर युक्त एक पेन या ब्रश, उस रंग में पेंट करेगा, किन्तु इरेज़र उस रंग को पारदर्शी करते हुए, हटा देगा।
02.25 ठीक है, इसे करके देखते हैं।


02.27 ब्लैक मेरा फोरग्राउंड कलर है और ऑरेंज मेरा बैकग्राउंड कलर है और आप देख सकते हैं कि लेयर का नाम बोल्ड में है, जिसका अर्थ है कि अल्फा चैनल इमेज में नहीं है।
02.41 अतः मैं अल्फा चैनल पर स्विच करता हूँ।
02.47 अतः इरेज़र का चयन करते हैं।
02.54 यहाँ मेरा फोरग्राउंड और बैकग्राउंड कलर समान है अतः मैं CTRL+click बटन दबाकर ऑरेंज कलर को बैकग्राउंड कलर के रूप में लेता हैं।


03.12 अतः साधारणतया हम बैकग्राउंड कलर के साथ पेंट कर रहे हैं और अब मैं लेयर पर राइट क्लिक करके अल्फा चैनल को ऑन करता हूँ और अल्फा चैनल ऐड करते हैं और आप देख सकते हैं कि नाम बिलकुल भी बोल्ड नहीं है और अब मैं इरेज़र का चयन करता हूँ।
03.32 आप देख सकते हैं कि फोरग्राउंड और बैंकग्राउंड कलर को इरेज कर दिया गया है।


03.41 अब मैं आपको पेंट ब्रशों और उन ब्रशों के बारे में और अधिक बताउंगा, जिन्हें आप पेंटिंग करने के लिए सलेक्ट करते हैं।
04.01 अतः Meet The GIMP के इस ट्यूटोरियल में ब्रशों के बारे में बात करते हैं।
04.07 ब्रशों का प्रयोग पेन्सिल के साथ बहुत से टूल्स द्वारा किया जाता है और मुझे लगता है कि डॉज (dodge) और बर्न (burn) टूल के साथ समाप्त होता है।
04.17 (इंक) ink के सिवाय इन सभी टूल्स में एक ब्रश का उपयोग किया जाता है।
04.24 अतः अब मैं एक उदाहरण के रूप में पेंट ब्रश का चयन करता हूँ।
04.30 आप या तो ब्रश डायलॉग पर क्लिक करके या टूल बॉक्स में पेंट ब्रश का चयन करके ब्रशों का चयन कर सकते हैं और ब्रश विकल्प पर क्लिक करें और आपको ब्रशों का सेट प्राप्त हो जाएगा।
04.47 यहाँ चारों ओर छोटे छोटे चिन्ह हैं, प्लस का निशान दिखाता है कि ब्रश उतना छोटा नहीं है जितना यहाँ दिखाई देता है और जब मैं इस पर क्लिक करता हूँ तो मुझे बड़ा ब्रश दिखाई देता है।
05.03 यह लाल त्रिभुज, एनीमेटेड ब्रश है।
05.18 यहाँ इसका प्रयोग करके देखते हैं।
05.27 यह थोड़ा-थोड़ा एक पेन्सिल ड्राइंग की तरह लगता है और इसे पेन्सिल स्केच कहा जाता है।


05.36 नीले वाले पैरामेट्रिक ब्रश हैं।
05.41 वे साधारणतया गणितीय मोड हैं जो मैं आपको कुछ समय बाद दिखाउंगा।
05.49 यहाँ कुछ स्टैण्डर्ड ब्रश हैं।
05.52 ब्रश में, काला भाग फोरग्राउंड रंग से भरा होता है, इस केस में, इन स्टैण्डर्ड ब्रशों में इसका काला और सफ़ेद भाग नहीं बदलता है इसलिए मैं यहाँ पेंट कर सकता हूँ।
06.09 और यदि मैं अपने फोरग्राउंड रंग को बदलकर लाल कर देता हूँ तो मेरी पेंटिंग में एक छोटी इमेज लाल हो जायेगी और यह सफ़ेद रंग बैकग्राउंड के रूप में बना रहेगा।
06.29 यहाँ कुछ अन्य ब्रश भी हैं जैसे यह एक पेपर (Pepper) कलर ब्रश।
06.35 मैं यहाँ अभी एक पेपर(Pepper) रख सकता हूँ और इन पेपर्स (Peppers) की एक लाइन भी खींच सकता हूँ
06.52 यह ब्रश बहुत उपयोगी नहीं है किन्तु आप अपने स्वयं के ब्रश बना सकते हैं और यहाँ यह बहुत उपयोगी हो सकता है।
07.06 यहाँ एक ब्रश है जो एक बहुत अच्छी चीज़ है।
07.10 यह वाइन है और आप वाइन की एक लाइन खींच सकते हैं जो काफी अच्छी दिखती है।
07.18 आप इसे थोड़ी सजावट के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
07.32 यहाँ आप क्लिप बोर्ड में विचित्र ब्रश को देखते हैं।
07.37 अतः अब मैं कुछ खींचता हूँ किन्तु उससे पहले मुझे अपने कलर्स के रूप में ब्लैक और वाइट का प्रयोग करना चाहिए।
08.01 अतः अब मैं इस पेंटिंग के चारों ओर एक वर्गाकार क्षेत्र का चयन करता हूँ इसे Ctrl+C दबाकर क्लिप बोर्ड में कॉपी करता हूँ।
08.16 कॉपी करने के लिए, मैं एडिट, कॉपी पर जा सकता हूँ या मैं राईट क्लिक करके कॉपी कर सकता हूँ।
08.33 अब मैं यहाँ मेरे पेंट ब्रश को चुनता हूँ और मैं क्लिपबोर्ड डायलॉग का चयन करता हूँ।
08.41 आप यहाँ देखते हैं कि यह कार्य नहीं कर रहा है।
09.05 मैं केवल इस चयन में पेंट कर सकता हूँ क्योंकि यह क्षेत्र चयनित है और यह क्षेत्र चयनित नहीं है।
09.15 अतः मैंने Shift+Ctrl+A द्वारा इसका चयन किया है और अब मैं पेंट कर सकता हूँ।
09.26 आप यहाँ देखते हैं, मेरा छोटा फूल उग जाता है।
09.30 आप इन छोटे फूलों की एक लाइन भी खींच सकते हैं, जो बहुत अच्छी नहीं होती है क्योंकि बैकग्राउंड भी कॉपी हो गया है और प्रत्येक फूल एक दूसरे के द्वारा ढक जाता है।
09.48 यह अच्छा लगेगा यदि आप सिर्फ एक इमेज का थोड़ा भाग कॉपी करते है और फिर उस इमेज में खींचते हैं जहां आप इसे रखना चाहते हैं।


09.59 आप इसे एक इमेज में क्रूड तरीके से अपने लोगो लगाने के लिए या एक व्यक्ति के चेहरे का फोटो लगाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
10.24 जब मैं ब्रश पेज को खोलता हूँ, यहाँ मैं ब्रशों को थोड़ा संशोधित कर सकता हूँ।
10.31 यहाँ पहली चीज़ स्पेसिंग हैं और अभी तक मेरे पास मेरा चयनित क्लिपबोर्ड ब्रश है और जब मैं स्पेसिंग के साथ 100% पर जाता हूँ, मैं सुन्दर फूलों की एक लाइन खींच सकता हूँ।
10.53 इस डायलॉग में, आप सिर्फ पहले बटन पर क्लिक करके, एक नई ब्रश भी बना सकते हैं, किन्तु यहाँ यह एडिटिंग विकल्प है।
11.10 अतः दूसरे विकल्प पर क्लिक करें और यहाँ मैं एक नई ब्रश बना सकता हूं।
11.20 मैं circle, square या डायमंड में से एक शेप चुन सकता हूँ।
11.27 डायमंड लेते हैं, मैं इसकी रेडियस को बदल सकता हूँ और इसके साथ ही मैं ब्रश में कुछ स्पाइक जोड़ सकता हूँ ।
11.40 आप देख सकते हैं कि मैं अपने ब्रश की हार्डनेस(hardness) को बदल सकता हूँ और इसे सॉफ्ट या हार्ड बना सकता हूँ।
11.48 मैं आस्पेक्ट रेश्यो (aspect ratio) को भी बदल सकता हूँ।


12.03 ब्रश के एंगल(angle) को बदलने के द्वारा, मैं थोड़ा झुका सकता हूँ और मैं स्पेसिंग को बदल सकता हूँ।
12.13 यहाँ भी वही करते हैं।इस छोटे स्टार के साथ स्पेसिंग को 200 और इससे अधिक तक बढ़ाएं।
12.22 और अब मैंने एक नई ब्रश बना ली है और मैं इसे स्टार कहता हूँ।
12.37 अब आप ब्रश डायलॉग में अपनी नई स्टार ब्रश को देख सकते हैं
12.43 और जब आप इसका प्रयोग करते हैं, आपको इस प्रकार का स्टार मिलता है।
12.49 अब मुझे केवल इसे ब्लैक से भरना है।
12.58 अपने फोरग्राउंड रंग के रूप में गोल्ड का चयन करें।
13.02 स्टार ब्रश के लिए जिटर की उच्च मात्रा का प्रयोग करें और यहाँ स्टार स्टैम्प करें।
13.18 मुझे लगता है कि जिटर पर्याप्त है और यह अच्छा नहीं दिखता है।
13.27 यह एक नई ब्रश बनाने का सबसे तेज तरीका है।
13.33 मैं पहले विकल्प का चयन करके इस ब्रश को एडिट कर सकता हूँ और मैं एंगल(angle) को थोड़ा बदल सकता हूँ और इसके घुमा सकता हूँ और अब मैं इसे यहाँ प्रयोग कर सकता हूँ।
13.51 मैंने एंगल(angle) को थोड़ा बदल दिया है जिससे यह काफी अच्छे ढंग से कार्य करता है।
13.58 आप एक नई ब्रश बनाने के द्वारा अपनी खुद की गणितीय रूप से परिभाषित नई ब्रशेज बना सकते हैं।
14.05 पहला विकल्प सिर्फ किसी चीज़ को क्लिपबोर्ड में कॉपी करना है।
14.10 आखिरी चीज़, जो मैं आपको इस ट्यूटोरियल के माध्यम से बताना चाहता हूँ, नेट से ब्रश प्राप्त करना है और यह GIMP ब्रशों के लिए सर्च करके कर सकते हैं और मेरे पास यहाँ Iceytina द्वारा deviantART पर आपके लिए एक उदाहरण है।
14.49 यहाँ उपलब्ध ब्रश दिए गए हैं, कि Iceytina बन गया है और मैं यहाँ डाउनलोड चुनकर उन्हें डाउनलोड कर सकता हूँ।
15.05 और मैं उन्हें डिस्क पर सेव करता हूँ।
15.14 मैंने अपनी डिस्क पर इसे डाउनलोड कर लिया है और मैं उन्हें एक क्षण में इंस्टाल करूँगा ।
15.21 अतः इस पेज पर नजर डालते हैं और आप देख सकते हैं कि इन ब्रशों को क्रिएटिव कॉमन लाइंसेसों में लाइसेंस किया जाता है और मुझे इसके साथ डेरिवेटिव कार्य करने की अनुमति नहीं है, अतः मुझे ये ब्रश लेने की अनुमति नहीं है और मैं उन्हें बदल नहीं सकता हूँ और उन्हें पुनः वेबसाईट पर रखते हैं।
15.47 किन्तु मैं उनका प्रयोग कर सकता हूँ और उनके साथ कार्य कर सकता हूँ और Iceytina और वास्तविक लिंक के संबंध के साथ अपनी वेबसाईट पर पब्लिश भी कर सकता हूँ।
16.00 आप यहाँ देख सकते हैं कि यहाँ GIMP ब्रशों के लिए एक लिंक दिया गया है और deviantART और अन्य वेबसाईटों पर बहुत सी ब्रशें मौजूद हैं।
16.14 यह पिछले 24 घंटों के दौरान एक सबसे नई और पॉपुलर ब्रश है।
16.21 मैं एक माह का चयन करता हूँ और आप अब देख सकते हैं कि वहां विभिन्न प्रकार की बहुत सी ब्रशें हैं।
16.36 और इसी प्रकार इसे Stardust और Twinkles में प्रयोग करते हैं।
16.49 किन्तु यह काफी आश्चर्यजनक है।
16.59 KNUX’S spike brush pack, knux 57 के द्वारा।
17.04 यहाँ कोई लाइसेंस जानकारी नहीं दी गई है, अतः मैं इसे डाउनलोड कर सकता हूँ और मैं इस पर कार्य कर सकता हूँ।
17.29 मैं सिर्फ डाउनलोड पर क्लिक करता हूँ।
17.32 यहाँ आप GIMP 2.4 ब्रशों का खुला फोल्डर देख सकते हैं और यहाँ आप star.vbr देख सकते हैं।
17.44 मैं vbr के बारे में नहीं जानती, किन्तु gbr GIMP की मानक ब्रशें है।
17.54 यहाँ उस वेबसाईट से प्राप्त Iceytina बनायीं गई ब्रशें दी गई हैं।
18.01 मैं अपने archive टूल के साथ इस फोल्डर को खोलता हूँ और आप देख सकते हैं कि यहाँ jpg में वाटर कलर्स और README जैसे बहुत सी अन्य फाइलें मौजूद हैं।
18.20 अतः मैं उन सभी को चुनता हूँ और उन्हें ब्रश डायरेक्टरी में शामिल करता हूँ।
18.35 यहाँ वे हैं।
18.37 और मैं knux स्पाइक ब्रश पैक के साथ यह करता हूँ
18.43 मैं Archive मैनेजर के साथ फोल्डर खोलता हूँ और आप यहाँ GIMP ब्रश फाइलें देख सकते हैं।
18.52 अतः मैं उन सभी को चुनता हूँ और उन्हें अपनी ब्रश डायरेक्टरी में शामिल करता हूँ।
19.05 अब मेरे पास मेरी ब्रश डायरेक्टरी में सभी ब्रशें हैं, इसलिए मैं अपने Archive मैनेजर को बंद करता हूँ और मैं यहाँ फोल्डर को बंद करता हूँ और GIMP पर वापस आते हैं।
19.21 आप देख सकते हैं कि यहाँ कुछ भी नहीं बदला है किन्तु मैं इस रीलोड ब्रशेज का चयन कर सकता हूँ और अब आप देखते हैं कि मेरे पास बहुत सी ब्रशें हैं और ये ब्रशें iceytina से ली गई हैं, और मैं यहाँ उनका प्रयोग करके देख सकता हूँ।
19.46 ये ब्रशें वाटर कलर के समान हैं।
19.50 अतः मैं यहाँ वाटर कलर बॉक्स से एक कलर का चयन करता हूँ और ड्रा करता हूँ।
19.57 इन ब्रशों को सिर्फ स्टैम्पिंग के लिए प्रयोग किया जा सकता है और ड्राइंग के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है
20.03 इन ब्रशों में बहुत से जिटर होते हैं।
20.17 सर्वप्रथम मैं बैकग्राउंड को हटाता हूँ।
20.23 अतः यहाँ ये ब्रशें वाटर कलर का भ्रम पैदा करने के लिए अच्छी हैं या आप इमेज के चारों ओर एक फ्रेम बनाने के लिए उनका प्रयोग कर सकते हैं।


20.36 अतः अब आप Knux ब्रशों को देखते हैं।
20.40 मैंने उन्हें पहले नहीं देखा है और उनका प्रयोग करके देखते हैं।


20.47 ये ब्रशें बड़ी हैं। यह पुनः स्टैम्पिंग के लिए एक चीज़ हैं।


20.53 और इससे काफी भिन्न होता है जब मैं उनका प्रयोग करके पेंट करता हूँ तो यह उतना अच्छा नहीं होता लेकिन जब मैं स्पेसिंग को बढ़ाता हूँ और ओपेसिटी को कम करता हूँ, तो यह अच्छी हो सकती है।


21.07 यदि आपको किसी चीज़ के चारों ओर एक बॉर्डर की आवश्यकता होती है, तो यह काफी अच्छी साबित हो सकती हैं।
21.13 किन्तु मुझे लगता है कि ये ब्रशें ग्राफिकल आर्टिस्ट के लिए बनी होती हैं और फोटोग्राफरों के लिए उपयोगी नहीं है।
21.23 किन्तु शायद आप उन्हें प्रयोग करने का एक तरीका खोज लेंगे।
21.27 मुझे लगता है कि मैंने ब्रशों के बारे में बहुत सी चीज़ों को कवर किया है और मैं एक एनीमेटेड ब्रश, इमेज होज बनाना और दूसरे छोटे संस्करण में इन रंगीन ब्रशों के बनाने को कवर करूँगा।
21.44 अधिक जानकारी के लिए http://meetthegimp.org पर जाएँ और टिप्पणी भेजने के लिए, कृपया info@meetthegimp.org पर लिखें।


21.56 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है। मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh, Shruti arya