FrontAccounting/C2/Installation-of-FrontAccounting-on-Windows-OS/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 21:18, 14 February 2018 by Indiantranslators2012 (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search

स्क्रिप्ट का शीर्षक: विंडोज़ पर FrontAccounting का इंस्टालेशन'

लेखक: प्रवीन एस

कीवर्ड: Frontaccounting इंस्टालेशन, XAMPP इंस्टालेशन, अपाचे सर्वर, पीएचपी, विंडोज”

समय 'विवरण
00:01 Windows Operating System में FrontAccounting इंस्टालेशन के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।


00:08 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे –
00:10 FrontAccounting सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करना।
00:14 FrontAccounting के लिए डेटाबेस तैयार करना।
00:18 और Windows ओएस में FrontAccounting सॉफ़्टवेयर इंस्टाल करना।
00:24 इस ट्यूटोरियल को रिकार्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रहा हूँ -
00:27 Windows 8 OS

XAMPP 5.6.24 FrontAccounting 2.4.1 Firefox वेब ब्राउज़र और एक चालू इंटरनेट कनेक्शन।

00:43 शुरू करते हैं।
00:44 FrontAccounting चलाने के लिए, हमें अपनी मशीन पर एक web server, php और एक database की आवश्यकता होती है।
00:52 हम अपने web server के रूप में Apache और अपने database के रूप में MySQL का उपयोग करेंगें।
00:59 XAMPP पैकेज इंस्टाल करने पर, ये सभी एक साथ इंस्टाल हो जाएँगें।
01:05 XAMPP पैकेज इंस्टाल करने के लिए
01:07 इस वेबसाइट पर PHP & MySQL शृंखला में XAMPP इंस्टालेशन ट्यूटोरियल देखें।
01:14 लैटेस्ट वर्जन इंस्टाल करने के लिए इस ट्यूटोरियल में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
01:20 मैंने अपनी मशीन पर पहले ही XAMPP इंस्टाल कर लिया है।
01:24 XAMPP खोलने के लिए, कीबोर्ड पर Windows कुंजी दबाएँ और XAMPP टाइप करें।
01:32 सर्च लिस्ट से XAMPP Control Panel आइकन पर क्लिक करें।
01:37 XAMPP Control Panel में, सुनिश्चित करें कि Apache और MySQL सेवाएँ चल रही हैं।
01:44 यदि नहीं, तो संबंधित सेवाओं पर START बटन पर क्लिक करके इन सेवाओं को शुरू करें।
01:52 सेवाओं को रोकने के लिए, हमें STOP button पर क्लिक करना होगा।
01:57 आपको ऐसे कुछ त्रुटि संदेश मिल सकते हैं:
02:00 “Apache shutdown unexpectedly”

or

02:04 “Port 80 in use for Apache Server'”

or

02:09 “Unable to connect to any of the specified MySQL hosts for MySQL database.”
02:16 ऐसा इसलिए है क्योंकि Apache और MySQL के लिए आवंटित डिफ़ॉल्ट ports अन्य सॉफ़्टवेयर द्वारा ले लिए गए हैं।
02:24 Apache के लिए डिफ़ॉल्ट port नंबर 80 और MySQL के लिए 3306 है।


02:32 इन ports को बदलने के लिए, इस वेबसाइट पर PHP & MySQL श्रृंखला में XAMPP इंस्टालेशन ट्यूटोरियल देखें।
02:40 आगे बढ़ने से पहले उचित port नंबर आवंटित करें।
02:44 जाँच लें कि webserver चल रहा है या नहीं।
02:48 ऐसा करने के लिए, वेब ब्राउजर खोलें और यूआरएल में localhost टाइप करें।
02:55 अगर आपने पोर्ट नंबर बदल दिया है, तो localhost:8080 टाइप करें
03:02 फिर Enter कुंजी दबाएँ।
03:05 यह हमें Xampp वेलकम पेज पर ले जाएगा।
03:09 फिर हमें FrontAccounting के लिए एक डेटाबेस बनाना होगा।
03:14 हम phpmyadmin की मदद से ऐसा कर सकते हैं।
03:18 phpMyAdmin खोलने के लिए, वेब ब्राउज़र एड्रेस बार पर टाइप करें

localhost/phpmyadmin

03:28 या localhost:8080/phpmyadmin
03:35 और Enter दबाएँ।
03:38 यह phpMyAdmin पेज खोल देगा।
03:42 अब डेटाबेस बनाते हैं।
03:45 phpmyadmin पेज के ऊपरी बाईं ओर Databases टैब पर क्लिक करें।
03:51 Create database सेक्शन में, Database name में frontacc टाइप करें और Create पर क्लिक करें।
04:00 यह frontacc नाम का एक database बना देगा।
04:06 अब हम FrontAccounting के लिए इंस्टालेशन प्रक्रिया देखेंगे।
04:11 एक नया वेब ब्राउज़र टैब खोलें और यूआरएल में [1] टाइप करें
04:26 और Enter दबाएँ।
04:29 यहां हम FrontAccounting के लिए Download लिंक देख सकते हैं।
04:34 Download पर क्लिक करें।
04:37 तुरंत, एक छोटा डायलॉग बॉक्स खुलेगा।
04:41 Save file विकल्प पर क्लिक करें और फिर Ok विकल्प पर क्लिक करें।
04:47 FrontAccounting का लैटेस्ट वर्जन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
04:52 डाउनलोड पूर्ण होने पर, उस फ़ोल्डर को खोलें जहां आपने फ़ाइल डाउनलोड की है।
04:59 यहां हमारी डाउनलोड की गई फाइल है।
05:03 राइट-क्लिक करें और Extract All और फिर Extract चुनें।
05:10 निष्कर्षित फ़ोल्डर खोलें।
05:13 इसके अंदर आप frontaccounting नाम का एक फ़ोल्डर देख सकते हैं।
05:18 इसका नाम बदलकर account कर दें।
05:22 इसके बाद हमें वेब सर्वर की रूट डायरेक्टरी में फ़ोल्डर अकाउंट पेस्ट करना होगा।
05:28 रूट डायरेक्टरी का मार्ग “c:\xampp\htdocs” है।
05:36 account फ़ोल्डर पर राइट क्लिक करें और Copy विकल्प चुनें।
05:40 My Computer, C drive, xampp और htdocs पर जाएँ।
05:47 फिर राइट क्लिक करें और Paste विकल्प चुनें।
05:50 अब account फ़ोल्डर Web Server's root फ़ोल्डर में पेस्ट हो गया है।
05:55 FrontAccounting को कॉन्फ़िगर करना शुरू करते हैं।
05:58 वेब ब्राउज़र खोलें और टाइप करें
06:01 localhost/account
06:04 या localhost:8080/account
06:09 अपनी पोर्ट कॉन्फ़िगरेशन के अनुसार।
06:12 फिर Enter दबाएँ।
06:14 हम FrontAccounting वेबपेज देख सकते हैं।
06:17 यह भी चरण 1: सिस्टम डायग्नोस्टिक्स को प्रदर्शित करता है।
06:22 इसका तात्पर्य है कि हमने Comments में OK प्राप्त होने के साथ सॉफ़्टवेयर पैकेज को सफलतापूर्वक इंस्टाल कर लिया है।


06:30 Continue बटन पर क्लिक करें।
06:33 Database server settings” पेज में, निम्नलिखित विवरण दर्ज करें-
06:38 Server host में localhost
06:42 Database Name में frontacc.
06:46 Database user में root
06:49 password को ख़ाली छोड़ दें, चूँकि डिफ़ॉल्ट रूप से Windows में XAMPP का कोई पासवर्ड नहीं होता।
06:57 फिर Continue बटन पर क्लिक करें।
07:00 Company Settings” में निम्नलिखित विवरण डालें:
07:04 मैं CompanyName में ST Co. Pvt. Ltd
07:10 Admin Password में spoken टाइप करूँगा।
07:13 आप अपनी इच्छानुसार पासवर्ड दे सकते हैं।
07:17 पासवर्ड पुनः डालें।
07:19 पासवर्ड याद रखें।
07:21 यह वह लॉगिन पासवर्ड है , जिसकी आपको हर बार लॉगिन करते समय ज़रूरत होगी।
07:25 हम “Charts of Accounts” के लिए दो विकल्प देख सकते हैं।
07:30 मैं “Standard new company American COA” चुनूँगा।
07:35 Default Language के रूप में English चुनें।
07:38 Install पर क्लिक करें।
07:40 इस इंस्टालेशन के पूर्ण होने में कुछ समय लगेगा।
07:44 पूर्ण होने पर, हमें एक नई विंडो दिखाई देगी।
07:48 यह बताता है कि Frontaccounting ERP को सफलतापूर्वक इंस्टाल कर दिया गया है।
07:53 Click here to start” पर क्लिक करें।
07:56 यह हमें FrontAccounting लॉगिन पेज पर ले जाएगा।
08:00 निम्नलिखित विवरणों के साथ लॉगिन करें-
08:02 Username में admin
08:05 password में spoken
08:08 और फिर Login पर क्लिक करें।
08:11 अब हम FrontAccounting एडमिन पैनल में हैं।
08:14 यह हमें ट्यूटोरियल की समाप्ति पर ले आता है।
08:17 सारांशित करते हैं।
08:20 इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा
08:23 XAMPP इंस्टाल करना।
08:25 FrontAccounting के लिए एक डाटाबेस बनाना।
08:28 और विंडोज़ में FrontAccounting इंस्टाल करना।
08:31 दिए गए लिंक से संलग्न वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:36 कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
08:39 हम कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और हमारे ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण पत्र देते हैं।
08:45 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
08:48 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है।
08:55 इस मिशन से जुड़ी अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
09:00 यह स्क्रिप्ट प्रवीन द्वारा तैयार की गई है तथा इं. अमित कुमार द्वारा अनूदित है।

इसी के साथ आईआईटी बॉम्बे से मैं निर्मला वेंकट आपसे विदा लेती हूँ।

09:06 देखने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Indiantranslators2012