Difference between revisions of "Firefox/C2/Setting-General-Privacy-Options/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{|border=1 ||Time ||Narration |- ||00:00 ||मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स के इस ट्यूटोरियल में आपका स्व…')
 
 
Line 1: Line 1:
 
{|border=1
 
{|border=1
||Time
+
||'''Time'''
||Narration
+
||'''Narration'''
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 11:33, 11 July 2014

Time Narration
00:00 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि जेनरल प्रेफरेंसेस और प्राइवेसी प्रेफरेंसेस को कैसे सेट करें ।
00:11 इस ट्यूटोरियल में हम उबंटू 10.04 पर फ़ायरफ़ॉक्स वर्ज़न 7.0 का इस्तेमाल कर रहे हैं ।
00:18 मोजिला फायरफॉक्स में Preferences हमें आसानी से पुनरावृत्तीय कार्यों को करने की अनुमति देता है।
00:24 विंडोज़ उपयोगकर्ता के लिए इस फीचर को Options(ऑप्शंस) कहते हैं ।
00:29 उदाहरण के लिए मानिए कि हमें अपना इमेल लोगिन पेज को होमपेज के रूप में सेट करना है ।
00:33 अतः हम Edit (एडिट) और Preferences(प्रेफरेंसेस) पर क्लिक करेंगे ।
00:37 विंडोज़ उपयोगकर्ता को Tools और Options पर क्लिक करना चाहिए ।
00:42 Preferences या Options डाइअलॉग बॉक्स खुलता है। डाइअलॉग बॉक्स में उपरी तरफ कई टैब्स हैं ।
00:50 सभी का कार्य अलग है ।
00:53 जनरल पैनल में अधिक सामान्यतः उपयोगी सेटिंग से संबंधित वरीयताएँ हैं। जैसे कि फायरफॉक्स होमपेज की सेटिंग, फाइल डाउनलोड़ लोकेशन की सेटिंग।
01:04 चलिए सीखते हैं कि कैसे Gmail को अपने डिफॉल्ट होमपेज के रूप में सेट करें ।
01:08 Start up में , ‘When Firefox starts’ ड्रॉपडाउन मेन्यू में, ‘Show my home page’ चुनें।
01:16 डिफाल्ट रूप से ‘Home page’ फिल्ड ‘Mozilla Firefox Start Page’ पर सेट है ।
01:22 ‘Home Page’ फिल्ड में क्लिक करें और ‘www.gmail.com’ टाइप करें ।
01:29 dialog बॉक्स को बंद करने के लिए क्लोज़ बटन पर क्लिक करें ।
01:33 हमारी सेटिंग्स स्वचालित रूप से सेव ही जाएंगी ।
01:36 अब इस फ़ायरफ़ॉक्स विंडो को बंद करें ।
01:40 और नई फ़ायरफ़ॉक्स विंडो खोलें ।
01:42 आप देखेंगे कि G mail लागिन पेज होमपेज है ।
01:46 अब सीखते है कि मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स डाउनलोड्स कैसे संभालता है ।
01:51 Edit और Preferences पर क्लिक करें ।
01:54 जैसा पहले बताया गया है विंडोज़ उपयोगकर्ता कृपया Tools और Options पर क्लिक करें ।
01:58 ‘General’ टैब पर क्लिक करें ।
02:02 ‘Downloads’ ऑप्शन में ‘Show the Downloads window when downloading a file’ चेक बॉक्स में क्लिक करके उसे चुनें।
02:09 ‘Save files to’ रेडियो बटन पर क्लिक करके उसे चुनें ।
02:12 Browse बटन पर क्लिक करें और डिफॉल्ट फोल्डर को डेस्कटॉप में बदलें ।
02:18 dialog बॉक्स को बंद करने के लिए Close बटन पर क्लिक करें।
02:24 पहले जैसे, हमारी सेटिंग्स स्वचालित रूप से सेव होगी ।
02:28 ब्राउज़र्स सर्च बार में ‘flowers’ टाइप करें और दाईं ओर आवर्धक लेंस चिन्ह पर क्लिक करें ।
02:34 दिखाई देनेवाले पहले सर्च परिणाम पर राइट क्लिक करें।
02:38 ‘Save Link As’ पर क्लिक करें ।
02:40 आप देखते हैं कि डिफॉल्ट रूप से डेस्कटॉप पर यह लिंक डाउनलोड होगा ।
02:46 ‘Save’ पर क्लिक करें और फाइल डेस्कटॉप पर सेव होगी ।
02:51 टैब्स पैनल में टैब्ड ब्राउजिंग फीचर से संबंधित वरीयताएँ हैं।
02:56 कंटेंट पैनल में, वेबसाइट्स कैसे प्रदर्शित होती हैं, इससे संबंधित वरीयताएँ हैं।
03:02 एप्लीकेशन पैनल (Applications panel) से आप तय करते हैं कि मोजिला फायरफॉक्स विभिन्न प्रकार की फाइल्स का कैसे संचालन करना चाहिए।
03:11 यह एक PDF डॉक्युमेंट या ऑडियो फाइल हो सकती है ।
03:13 नियत-कार्य के रूप में इन टैब्स और ऑप्शंस को देखें ।
03:19 प्राइवेसी पैनल (Privacy panel) में आपके वेब-प्राइवेसी संबंधित वरीयताएँ हैं।
03:25 Tracking में ‘Tell web sites I do not want to be tracked’ का चुनाव करते हैं ।
03:30 इस ऑप्शन का चुनाव आपकी ब्राउजिंग गतिविधि के बारे में जानकारी संचित करने से वेबसाइट्स को रोक देगा।
03:37 History में कई ऑप्शंस हैं ।
03:41 ‘Firefox will’ फील्ड में ‘Never remember history’ को चुनें ।
03:45 इस ऑप्शन को चुनने का मतलब है कि आपने जो भी ब्राउज़ किया है उसकी जानकारी इस कंप्यूटर में नहीं रहेगी ।
03:53 यदि हम ‘Clear all current history’ पर क्लिक करते हैं, तो आपके कंप्यूटर में संचित सभी ब्राउजिंग विवरण समाप्त हो जायेगा।
04:01 नीचे लोकेशन बार (Location Bar) पर आएँ।
04:04 ‘When using the location bar, suggest:’ field, में drop down ओपन करें और ‘Nothing’ चुनें।
04:11 ऐसा करने पर, जब भी आप address bar में नयी URL प्रविष्ट करते हैं, तो आपको सुझावों के साथ संकेत नहीं दिया जायेगा।
04:19 डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए Close पर क्लिक करें।
04:23 आपकी गोपनीयता (प्राइवेसी) अब पूरी तरह से सुरक्षित है।
04:26 Security panel (सेक्युरिटी पैनल) में आपके वेब ब्राउजिंग को सुरक्षित रखने से संबंधित वरीयताएँ होती हैं।
04:32 Sync panel (सिंक पैनल) आपके “Firefox Sync” एकाउंट का प्रबंध या सेट करता है।
04:36 Firefox Sync(फायरफॉक्स सिंक) हमारी हिस्ट्री, बुकमार्क्स और पासवर्ड सभी विभिन्न डिवाइस में उपयोग करता है।
04:45 Advanced Panel(एडवांस्ड पैनल)में कुछ महत्वपूर्ण फायरफॉक्स सेटिंग्स होती हैं।
04:49 इसमें फायरफॉक्स की गतिविधि पर नियंत्रण के लिए ब्राउजिंग और सिस्टम डिफॉल्ट सेटिंग्स होती हैं।
04:57 हम नेटवर्क ऑप्शन का उपयोग करके इंटरनेट से फायरफॉक्स को जोड़ने वाले मार्ग को कंफिगर कर सकते हैं।
05:03 Network tab( नेटवर्क टैब) में, Connections के नीचे, Settings बटन पर क्लिक करें।
05:09 यह कनेक्शन सेटिंग्स डायलॉग बॉक्स ओपन करता है।
05:11 यहाँ आप प्रोक्सीस कंफिगर कर सकते हैं।
05:15 प्रोक्सीस का उपयोग प्रदर्शन को बेहतर बनाने और बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है।
05:21 डिफॉल्ट रूप से, ‘Use system proxy settings’ radio बटन चुनित होता है।
05:26 यह ऑप्शन आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कंफिगर की गई सेटिंग्स का उपयोग करता है।
05:31 प्रोक्सी सेटिंग्स खुद से एंटर करने के लिए Manual proxy configuration बटन पर क्लिक करें।
05:38 आप अब इन फिल्डस में प्रोक्सी सेटिंग्स एंटर कर सकते हैं।
05:42 कनेक्शन सेटिंग्स डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए Close बटन पर क्लिक करें।
05:49 फिर से, प्रेफरंस या ऑप्शन्स डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए Close बटन पर क्लिक करें।
05:55 आपकी सेटिंग्स स्वतः ही सेव हो जायेंगी।
05:58 आखिर में, हम एडवांस्ड पैनल में Update टैब का उपयोग करके फायरफॉक्स को अपडेट कर सकते हैं।
06:05 अब हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
06:08 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि जेनरल प्रेफरेंसेस और प्राइवेसी प्रेफरेंसेस को कैसे सेट करें।
06:15 इस नियत-कार्य का अभ्यास करें।
06:19 एक नयी ब्राउजर विंडो खोलें।
06:21 अपने होमपेज को ‘spoken-tutorial.org’ में बदलें ।
06:28 अपनी डिफॉल्ट डाउनलोड लोकेशन को ‘Home Folder’ में बदलें ।
06:30 अपनी ‘When using the location bar, suggest:’ सेटिंग्स को History और Bookmarks में बदलें।
06:38 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें । http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
06:41 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06:45 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
06:48 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम।
06:50 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
06:54 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
06:58 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
07:04 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है ।
07:07 जिसे भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने आई सी.टी (ICT) के माध्यम से समर्थित किया है ।
07:12 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
07:27 यह स्क्रिप्ट सकीना शेख द्वारा अनुवादित है तथा आई.आई. टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ, धन्यवाद । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Pratibha