Difference between revisions of "Firefox/C2/Searching-and-Auto-complete/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{|border=1 ||Time ||Narration |- ||00:00 ||Mozilla Firefox (मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स) के सर्च और ऑटो-कम्प्ली…')
 
 
Line 1: Line 1:
 
{|border=1
 
{|border=1
||Time
+
||'''Time'''
||Narration
+
||'''Narration'''
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 11:32, 11 July 2014

Time Narration
00:00 Mozilla Firefox (मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स) के सर्च और ऑटो-कम्प्लीट विशेषताओं पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि कैसे- सर्च इस्तेमाल करें, सर्च एंजिन को नियंत्रित करें, Find bar का इस्तेमाल करें,
00:15 Address बार में Auto-complete का इस्तेमाल करें।
00:18 इस ट्यूटोरियल में, हम उबंटू 10.04 पर फ़ायरफ़ॉक्स वर्ज़न 7.0 इस्तेमाल करेंगे।
00:26 इन्टरनेट पर सबसे सामान्य कार्य लोग जो करते हैं वह है जानकारी खोजना।
00:31 कोई विशिष्ट वेबसाइट के लिए या कोई अन्य जानकारी के लिए खोज कर सकता है।
0:37 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स के पास अनेक क्रियात्मक्ताएँ होती हैं जोकि इसे इन्टरनेट पर जानकारी खोजने में सरल बनाता है।
00:44 चलिए कुछ तरीकों पर नज़र डालते हैं।
00:47 एक तरीका है कि अन्य वेबसाइट्स को देखकर खोजें ।
00:50 आखिरकार, सर्च एंजिन भी वेबसाइट्स ही होती हैं।
00:54 URL बार में, ‘www.google.com’ टाइप करें ।
00:59 google होम पेज आता है ।
01:01 google होम पेज के सर्च बॉक्स में, 'email' टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें ।
01:07 सर्च एंजिन सारे परिणामों को दिखाता है।
01:10 हम देख सकते हैं कि सबसे उपर परिणाम g mail के लिए है, Email from Google.
01:16 किन्तु Mozilla Firefox के साथ इसे करने का एक सरल तरीका है।
01:20 नैविगेशन टूलबार पर URL bar के बगल में, एक सर्चबार फील्ड है।
01:26 इसके बदले में, आप सर्चबार फील्ड पर सीधे जाने के लिए CTRL+K प्रेस कर सकते हैं।
01:33 सर्चबार पर क्लीक करें और ‘email’ टाइप करें ।
01:36 आवर्धक लेंस के आइकन पर क्लिक करें जो इसके बगल में है।
01:40 हम खोज के परिणाम कंटेंट्स क्षेत्र में देखेंगे।
01:44 हम देख सकते हैं कि सबसे उपर परिणाम gmail के लिए है, email from google.
01:50 सर्चबार की बायीं तरफ सर्च एंजिन का चिह्न है जिसे परिणाम दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया गया है।
01:58 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स के लिए डीफॉल्ट सर्च एंजिन 'google’ है।
02:02 किन्तु हमें इससे बाध्य होने की आवश्यकता नहीं है। हम अपनी पसंद का सर्च एंजिन चुन सकते हैं।
02:08 सर्चबार के अंदर ही, google के सर्च एंजिन चिह्न पर क्लिक करें ।
02:12 हम देख सकते हैं कि "Yahoo" और "Bing" सहित लोकप्रिय सर्च एन्जिनो के चिन्हों का एक ड्रॉपडाउन बॉक्स दिखाई पड़ता है ।
02:21 ड्रॉपडाउन बॉक्स में से “Yahoo” चुनिए।
02:24 हम देख सकते हैं कि सर्चबार की बायीं तरफ का चिह्न "Yahoo” के चिह्न में बदल गया है।
02:30 अब चलिए सर्चबार में फिर ‘email’ टाइप करते हैं और आवर्धक लेंस पर क्लिक करें ।
02:36 इस बार हम देख सकते हैं कि Contents क्षेत्र में परिणाम “Yahoo” सर्च एंजिन की तरफ से हैं।
02:42 ध्यान दीजिये की परिणाम पिछली बार से थोड़े अलग हैं।
02:46 सबसे उपर का परिणाम अब gmail नहीं है। इसकी जगह पर सबसे उपर परिणाम “Yahoo” मेल है।
02:53 पुनः सर्चबार के अंदर सर्च एंजिन चिह्न पर क्लिक करिये।
02:57 ड्रॉपडाउन बॉक्स में, ‘Manage Search Engines’ चुनिए।
03:01 यह ‘Manage Search Engine list' नामक एक डायलॉग बॉक्स खोलता है।
03:07 सूची के आखरी विषय पर क्लिक करिये।
03:10 दायीं और के बटन्स अब सक्रिय हो गयें है। ‘Remove’ बटन पर क्लिक करिये।.
03:16 हम देख सकते हैं कि जो विषय हमने चुना वह अब सूची में नहीं है।
03:21 डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए OK पर क्लिक करिये।
03:24 सर्चबार के अंदर सर्च एंजिन पर क्लिक करिये।
03:29 “Manage Search Engines” पर क्लिक करिये।
03:32 “Manage Search Engines list" डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03:37 डायलॉग के सबसे नीचे एक लिंक है जो है ‘Get more search engines …’.
03:42 इस पर क्लिक करिये।
03:43 एक नई ब्राउज़र टैब खुलती है।
03:46 यह कई सारे सर्च एंजिन दर्शाता है जिसे हम सर्चबार में जोड़ सकते हैं।
03:51 आप अपनी आवश्यकतानुसार कोई सा भी सर्च एंजिन जोड़ सकते हैं।
03:55 चलिए टैब के कोने में x पर क्लिक करके इस टैब को बंद करते हैं।
04:00 हम "Find bar" की मदद से कंटेंट्स क्षेत्र में किसी विशिष्ट टेक्स्ट की खोज कर सकते हैं।
04:07 URL बार में लिखिए ‘www.gmail.com’ और Enter दबाइए।
04:13 जब gmail होमपेज लोड हो जाता है, ‘Edit’ पर क्लिक करिये और फिर ‘Find’ पर।
04:19 ब्राउज़र विंडो पर नीचे एक “Find bar” दिखता है।
04:22 “Find bar” के टेक्स्ट बॉक्स में, ‘gmail’ टाइप करें ।
04:28 जैसे ही हम टाइप करते हैं , हम देख सकते हैं कि इस टेक्स्ट का पहला उदाहरण, कंटेंट्स क्षेत्र में चिह्नांकित हुआ है।
04:36 ‘Next’ पर क्लिक करने से शब्द के अगले उदाहरण पर ध्यान केंद्रित होगा ।
04:41 ‘Previous’ पर क्लिक करने से शब्द के पिछले उदाहरण पर ध्यान चला जाएगा।
04:46 ‘Highlight all’ ऑप्शन पर क्लिक करिये।
04:49 हम देख सकते हैं कि सर्च किए टेक्स्ट के सारे उदाहरण कंटेंट्स क्षेत्र में चिह्नांकित हो गये हैं।
04:56 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स अपने ऑटो-कम्प्लीट विशेषता के द्वारा URL बार में वेब एड्रेसेस को लिखना सरल बना देता है।
05:04 हमें एड्रेस-बार में पूरा वेब एड्रेस लिखने की आवश्यकता नहीं है।
05:08 इसको कोशिश करें: एड्रेस-बार में लिखिए ‘gma’.
05:12 हम देख सकते हैं कि जिस शब्द को हम लिख रहें हैं उसको मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स स्वचालित रूप से पूरा करने की कोशिश कर रहा है।
05:17 यह 'gma' से शुरू होने वाली वेबसाइट्स की एक ड्रॉपडाउन सूची खोलता है।
05:23 ड्रॉपडाउन सूची से ‘gmail’ लिंक को चुनिए।
05:27 कंटेंट्स क्षेत्र में ‘gmail’ वेबपेज लोड होता है।
05:30 यदि हमें यह विशेषता पसंद नहीं आती है, हम इसे बंद कर सकते हैं।
05:34 "Edit” पर क्लिक करें और फिर “Preferences” पर।
05:37 विंडोज़ उपयोगकर्ता “Tools” पर क्लिक कर सकते हैं और फिर “Options” पर।
05:41 मुख्य मेनू टैब्स की सूची में से “Privacy” टैब चुनिए।
05:46 डायलॉग बॉक्स के बिलकुल नीचे, ‘When using location bar, suggest’नामक एक ऑप्शन है ।
05:53 इसको विस्तार में देखने के लिए ड्रॉपडाउन सूची के एरो पर क्लिक करिये।
05:56 सूची में से ‘Nothing’ चुनिए।
05:59 डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए ‘Close’ पर क्लिक करिये।
06:03 चलिए वापस एड्रेस बार पर चलते हैं और टाइप करें ‘gma’. ध्यान दीजिये कि कोई भी सुझाव नहीं आए।
06:09 इसी के साथ हम मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स के- सर्च और ऑटो-कम्प्लीट विशेषताओं के ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
06:16 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि कैसे खोज करें, सर्च एंजिन को नियंत्रित करें, फाइंड बार का इस्तेमाल करना, ऑटो-कम्प्लीट और अड्रेस बार का इस्तेमाल करना।
06:27 इस व्यापक नियत कार्य की कोशिश करें।
06:30 सर्चबार में सर्च एंजिन को “Yahoo” में बदलिए।
06:34 ‘spoken tutorial’ के लिए खोजें ।
06:36 पहले परिणाम पर क्लिक करें।
06:40 देखिये कि पेज पर कितनी बार शब्द “video” दिख रहा है।
06:44 अब webpage पर सारे "video" शब्द को चिह्नांकित करने के लिए ‘Highlight all’ पर क्लिक करिये।
06:51 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें ।
06:54 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06:58 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:02 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
07:08 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
07:11 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
07:18 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है ।
07:22 जिसे भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने आई सी.टी (ICT) के माध्यम से समर्थित किया है।
07:30 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
07:41 यह स्क्रिप्ट रवि कुमार द्वारा अनुवादित है तथा आई.आई टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ, धन्यवाद । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Pratibha