Difference between revisions of "Firefox/C2/Firefox-interface-and-toolbars/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border=1 || Time || Narration |- ||00:00 ||मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स इंटरफेस और टूलबार्स पर ट्यू…')
 
Line 1: Line 1:
 
{| border=1
 
{| border=1
|| Time
+
|''Time'''
|| Narration
+
|'''Narration'''
  
 
|-
 
|-

Revision as of 17:07, 28 July 2014

Time' Narration
00:00 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स इंटरफेस और टूलबार्स पर ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है ।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम फ़ायरफ़ॉक्स इंटरफेस और टूलबार्स के बारे में सीखेंगे ।
00:11 इस ट्यूटोरियल में हम उबंटू 10.04 के लिए फ़ायरफ़ॉक्स वर्ज़न 7.0 का इस्तेमाल करेंगे ।
00:19 चलिए अब फ़ायरफ़ॉक्स इंटरफेस को देखते हैं ।
00:23 फ़ायरफ़ॉक्स में सभी फीचर्स हैं, जो एक आधुनिक ब्राउज़र में होने चाहिए ।
00:28 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स को सफलतापूर्वक इस्तेमाल करने के लिए, इसके हर एक फीचर से परिचित होना चाहिए।
00:34 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स इंटरफेस को इन 6 विशिष्ट क्षेत्रों में विभाजित कर सकते हैं।
00:41 Menu bar (मेन्यू बार), Navigation toolbar (नैविगेशन टूलबार), Bookmarks bar (बुकमार्क्स बार), Side bar(साइड बार), Status bar (स्टेटस बार) और Content area(कंटेंट एरिया)।
00:53 प्रत्येक को देखते हैं और सीखते हैं कि यह क्या करते हैं।
00:57 फाइल मेन्यू पर क्लिक करें और फिर न्यू विंडो क्लिक करें।
01:01 एक नई विंडो आती है।
01:05 कुछ लोगों को ब्राउज़र में छोटे अक्षरों को देखने में परेशानी होती है ।
01:08 View-Zoom और Zoom in पर क्लिक करके पेज को ज़ूम करते हैं।
01:14 या तो Ctrl + + प्रेस कर सकते हैं।
01:18 यह टेक्स्ट बड़ा कर देगा।
01:21 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स का कौन-सा वर्ज़न हम इस्तेमाल कर रहे हैं यह जानने के लिए Help और About पर क्लिक करें ।
01:27 डिफाल्ट रूप से फ़ायरफ़ॉक्स एक होमपेज प्रदर्शित करता है।
01:32 अपने पसंद के वेबपेज को होमपेज के रूप में सेट करने के लिए Edit और Preferences पर क्लिक करें।
01:39 विंडोज़ यूज़र्स कृपया Tools और Options पर क्लिक करें ।
01:42 General टैब में, होमपेज फिल्ड पर क्लिक करें और ‘www.yahoo.com’ टाइप करें या अपनी कोई पसंदीदा वेबपेज टाइप करें ।
01:52 बायीं ओर नीचे कोने में क्लोज़ बटन पर क्लिक करके फ़ायरफ़ॉक्स प्रेफरेंस विंडो को बंद करें ।
02:00 वेबपेज में कुछ विशिष्ट शब्द को खोजने के लिए एडिट मेन्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
02:05 अड्रेस बार में ‘www.google.com’ टाइप करें ।
02:12 Edit और Find पर क्लिक करें ।
02:14 ब्राउज़र विंडो के नीचले तरफ एक छोटा टूलबार मौजूद है ।
02:19 टेक्स्ट बॉक्स में ‘Gujarati’ टाइप करें ।
02:23 आप देखेंगे कि पेज पर ‘Gujarati’ शब्द चिन्हांकित हुआ है।
02:28 यह फंक्शन बहुत उपयोगी है जब वेबपेज में एक बड़े टेक्स्ट में से कुछ खोज रहे हैं ।
02:33 इसे बंद करते हैं ।
02:35 जैसे नाम से पता चलता है, नैवीगेशन टूलबार आपको इन्टरनेट के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह जाने में मदद करता है ।
02:41 नैवीगेशन बार एक बड़ा टेक्स्ट बॉक्स है जहाँ आप उस वेबपेज का अड्रेस टाइप करते हैं जिसे आप देखना चाहते हैं ।
02:48 इसे URL bar (URL बार) या Address bar(अड्रेस बार) कहते हैं ।
02:52 URL पर क्लिक करें और जो अड्रेस पहले से ही मौजूद है उसे डिलीट करें ।
02:57 ‘www.google.com’ टाइप करें ।
03:02 ENTER की प्रेस करें ।
03:03 अब आप गूगल होमपेज में होंगे ।
03:06 बैक एरो आइकन पर क्लिक करने पर आपको उस पेज पर ले जाएगा जहाँ आप पहले थे ।
03:12 गूगल होमपेज पर वापस जाने के लिए फॉरवर्ड एरो पर क्लिक करें ।
03:17 URL बार के दायीं ओर घर के आकार जैसा एक आइकन है ।
03:22 आप जिस भी वेबपेज पर हैं यह बटन आपको वहाँ से डिफाल्ट होमपेज पेज पर ले जाएगा ।
03:28 यह फंक्शन उपयोगी है जब आप किसी विशेष साईट या सर्च एंजिन से ब्राउस कर रहे हैं ।
03:34 होमपेज बटन पर क्लिक करते हैं ।
03:36 याद है हमने होमपेज को ‘www.yahoo.com’ में बदला था ।
03:42 इसके परिणामस्वरूप, होमपेज बटन क्लिक करते ही यह हमें yahoo होमपेज पर ले आता है ।
03:49 अब बुकमार्क्स बार को देखते हैं ।
03:51 बुकमार्क्स उन पेजस पर जाने में मदद करता है जहाँ आप बार-बार जाते हैं ।
03:57 URL बार में ‘www.gmail.com’ टाइप करें ।
04:03 पेज लोड होने पर, URL बार के दाईं ओर जो स्टार का चिन्ह है उस पर क्लिक करें।
04:10 आप देखते है कि स्टार पीले रंग का हो जाता है ।
04:13 फिर से स्टार पर क्लिक करें ।
04:14 एक डाइअलॉग बॉक्स आता है ।
04:17 ‘Folder’ ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Bookmarks टूलबार चुनें ।
04:23 ध्यान दें कि Gmail बुकमार्क अब बुकमार्क्स टूलबार में जुड़ गया है ।
04:28 yahoo होमपेज पर जाने के लिए होमपेज आइकन पर क्लिक करें ।
04:33 Gmail बुकमार्क पर क्लिक करें । यह आपको Gmail लॉग-इन पेज पर ले जाएगा ।
04:39 आप उन साइट्स के लिए बुकमार्क्स का उपयोग कर सकते हैं जहाँ अक्सर जाते हैं लेकिन नहीं चाहते कि वह आपका होमपेज हो ।
04:46 आगे हम साइड-बार को देखते हैं ।
04:49 View और Sidebar पर क्लिक करें और फिर History पर क्लिक करें ।
04:54 बार के बाईं ओर आप तीन ऑप्शंस देखते हैं - today, yesterday और older than 6 months.
05:02 प्रदर्शित ऑप्शन्स उस कंप्यूटर पर फायरफॉक्स के उपयोग के अंतराल का वर्णन करते हैं।
05:09 मेन्यू को विस्तृत करने के लिए Today आइकन के बगल में प्लस चिन्ह पर क्लिक करें ।
05:15 गूगल होमपेज पर जाने के लिए गूगल लिंक को चुनें ।
05:19 देखा कितना आसान है उस साईट पर जाना जहाँ आप पहले गए थे ।
05:25 साइड बार का खुद का एक सर्च फंक्शन है ।
05:29 जिस साईट को खोजना चाहते हैं उसका नाम सर्च बॉक्स में टाइप कर सकते हैं ।
05:34 यह फिर उसे खोजने के लिए हिस्टरी में ढूंढेगा ।
05:37 सर्च बॉक्स में ‘google’ टाइप करें ।
05:39 परिणाम के रूप में सबसे पहले गूगल होमपेज आता है ।
05:43 साइड-बार के ऊपरी दाएँ कोने में छोटे ‘x’ पर क्लिक करके साइड-बार हटा सकते हैं।
05:51 चलिए अब देखते हैं स्टेटस बार क्या करता है ।
05:55 ब्राउज़र विंडो में निचली तरफ स्टेटस बार है जो हमें हमारी साइट लोड होने का स्टेटस बताता है ।
06:02 URL बार में जाएँ,‘www.wired.com’ टाइप करें और एन्टर प्रेस करें ।
06:10 स्टेटस बार पर तुरंत देखें ।यह उस वेबपेज लोड होने की स्थिति बताएगा ।
06:16 स्टेटस-बार हमें यह जानने में मदद करता है कि क्यों एक विशेष साइट लोड नहीं हो रही है , साइट को लोड होने में कितना टाइम लगेगा इत्यादि ।
06:25 अब कंटेंट एरिया को देखते हैं।
06:28 यहीं पर आप वेबपेज के कंटेंट देखेंगे जिसे आप देख रहे हैं ।
06:33 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं ।
06:35 इस ट्यूटोरियल में हमने फ़ायरफ़ॉक्स इंटरफेस और टूलबार्स के बारे में सीखा ।
06:43 इस नियत-कार्य कि कोशिश करें ।
06:46 अपने होमपेज को ‘www.spoken-tutorial.org’ में बदलें और उसे देखें ।
06:54 ब्राउज़र की हिस्टरी फंक्शन का उपयोग करके ‘yahoo’ वेबसाइट पर जाएँ ।
07:00 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें । http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
07:05 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:07 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:12 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
07:17 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
07:21 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
07:27 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है ।
07:31 जिसे भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने आई सी.टी (ICT) के माध्यम से समर्थित किया है।
07:39 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
07:50 यह स्क्रिप्ट सकीना शेख द्वारा अनुवादित है तथा आई.आई टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Pratibha, Pratik kamble