Drupal/C2/Taxonomy/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:21, 14 October 2016 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Taxonomy पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे Taxonomy और Taxonomy को जोडना।
00:11 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए,मैं उबंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम,Drupal 8 औरFirefox वेब ब्राउजर का उपयोग कर रही हूँ।आप अपने पसंद का कोई भी वेब ब्राउजर उपयोग कर सकते हैं।
00:23 अपनी वेबसाइट खोलें, जिसे हमने पहले ही बनाया है।
00:27 हमारे पास हमारे सभी बने हुए Content types और fields हैं, हमें categorization को जोडने की जरूरत है। और यहाँ Taxonomy आता है।
00:37 Taxonomy कुछ नहीं है लेकिन Categories है।
00:41 अपने IMDB उदाहरण पर जाते हैं, याद करें कि हमारे पास IMDB साइड में Movie Genre फिल्ड है।
00:50 यहाँ Drupal’s की taxonomy में कार्य करने का तरीका है
00:54 Movie genre vocabulary हो सकता है और यह मुख्य category के लिए टर्म है।
01:00 और उस vocabulary में, हमारे पास Terms है।
01:04 अत:, स्क्रीन पर, ACTION, ADVENTURE, COMEDY, DRAMA और ROMANCE है।
01:11 और फिर COMEDY के नीचे ROMANTIC, ACTION, SLAPSTICK और SCREWBALL है।
01:18 हम Drupal vocabulary या taxonomy में असीमित नेस्टेड categories या terms कर सकते हैं।
01:24 अब, यहाँ एक बात है जो कि वास्तव में महत्वपूर्ण है।
01:28 एक भाग जहाँ कई साइट्स विफल होती हैं वह है उनके कंटेंट को categorize करने के लिए built-in tagging widget या tag vocabulary का उपयोग करना।
01:37 हालांकि यह categories को जल्दी जोडने के लिए सक्षम है, इसमें कुछ निहित समस्याएँ है।
01:44 क्या होगा जब कोई typo टाइप्स करेगा ?
01:47 अत:, energy – e n e r g y e n r e g y के समान नहीं है और Drupal को इसका अंतर पता नहीं है।
01:56 अत:, अचानक हमारे पास 2 categories हैं और कंटेंट अब जुडा हुआ नहीं है।
02:02 इसलिए, हम हमेशा क्लोज taxonomy की सलाह देते हैं, जैसे कि स्क्रीन पर है।
02:08 यह सेट करने में आसान है और हम इस श्रृंखला में इसे बाद में करेंगे।
02:12 अभी के लिए समझते हैं कि, Taxonomy का कई तरीकों से उपयोग किया जा सकता है।
02:17 हमने पहले ही देखा है कि यह कैसे content की सूची को बनाता है। लेकिन हम सभी प्रकार के Views को filter और sort करने के लिए taxonomy का उपयोग भी कर सकते हैं, यदि हम इसका सही उपयोग करें।
02:28 अब taxonomy को देखते हैं।
02:32 हम अपने Events Content type के लिए taxonomy सेट करेंगे।
02:35 Structure पर क्लिक करें, नीचे स्क्रोल करें और Taxonomy पर क्लिक करें।
02:41 आपको शायद याद होगा कि, हमने सभी के साथ tags सेटिंग किया है।
02:46 लेकिन जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया है, हमें closed taxonomy चाहिए। कुछ जो कि हम नियंत्रित कर सकते हैं और कुछ जिन Terms को आसानी से नहीं जोडा जा सकता है।
02:56 अत:, हम Add vocabulary पर क्लिक करेंगे। और, इसे Event Topics नाम देंगे।
03:02 Description, में, हम टाइप करेंगे - This is where we track the topics for Drupal events.
03:09 Save पर क्लिक करें। अब हम अपने vocabulary में terms जोड सकते हैं। Add a term पर क्लिक करें।
03:16 - 03:24 Module Development,Theming, और Performance
03:28 उनको जोडें – Introduction to Drupal और Save पर क्लिक करें।
03:34 और, यह फिर से हमें Add स्क्रीन पर ले आता है।
03:39 अब, मैं Site Building टाइप करूँगी और Save पर क्लिक करें।
03:43 Module Development और Save क्लिक करें। इसी तरह Theming..... मैं केवल एंटर दबा रही हूँ और यह स्वत: ही सेव हो रहा है।
03:53 और अब अंत में Performance और Save क्लिक करें।
03:57 हम यहाँ कॉम्पलेक्स vocabulary जोड सकते हैं, लेकिन अभी के लिए हम इसे सरल रखेंगे।
04:03 यहाँ Taxonomy पर क्लिक करें और Event Topics में terms का सूचीकरण करें।
04:09 हमारे पास Introduction, Module Development, Performance, Site Building और Theming है।
04:16 और, वे वर्णमाला के क्रम में है।
04:19 लेकिन, मैं उन्हें कठिन क्रम में व्यवस्थित करना चाहती हूँ।
04:23 अत: मैं Module Development को नीचे, और Site Building को ऊपर कर रही हूँ।
04:27 और, मैं Theming को Site Building के बाद रखूँगी, और फिर Performance को अंत में।
04:34 इन पर क्लिक करें और ड्रैग करें। अपने बदलावों को हमेशा सेव करें।
04:39 अन्यथा, आपके स्क्रीन छोडने के बाद Drupal उन्हें याद नहीं रखेगा।
04:44 अत:, Save पर क्लिक करें। और यहाँ हमारे terms हैं, जिस क्रम में हम चाहते हैं।
04:50 हमने taxonomy जोड दिया है लेकिन हमारे Content type को इसके बारे में अभी भी पता नहीं है।
04:56 अत:, आगे बढे और Structure, Content types पर क्लिक करें।
05:00 और अपने Fields और Events Content type को मैनेज करें। फिर Add field पर क्लिक करें।
05:06 field type को सेलेक्ट करना, इस केस में, vocabulary में Taxonomy term के लिए Reference है।
05:14 अत: Taxonomy term को चुनें और इसको Event Topics नाम दें। Save and continue पर क्लिक करें।
05:23 और अब यह हमें Type of item to reference के बारे में पूछेगा।
05:28 चूंकि वह हमने पहले ही चुना है, यहाँ सावधान रहें। हम इसे Unlimited में बदलेंगे, क्योंकि एक इवेन्ट का एक से अधिक topic हो सकता है।
05:37 Save field settings पर क्लिक करें।
05:40 और यहाँ नीचे, हमें सुनिश्चित करना है कि क्या हमने सही Reference type चुना।
05:46 Event Topics को चुनते हैं। यहाँ, यह हमें "Create references entities if they don’t already exist" की अनुमति देता है।
05:56 इसे Inline entity reference कहते हैं। असल में, इसका मतलब है कि, यदि वहाँ topic था, जो कि हमारी सूची में नहीं था, तो कोई भी यूजर इसे जोड सकता है।
06:07 हम नहीं चाहते हैं कि कोई ऐसा करे। अत:, इसलिए हम इसे अनचैक ही छोड देंगे।
06:11 Save settings पर क्लिक करें।
06:15 कंटेंट को जोडने से पहले यहाँ एक और स्टेप है।
06:18 हमको अपने URL पैटर्न्स को सेट करने की आवश्यकता है और आम तौर पर कंटेंट जोडने से पहले हमें ऐसा करना चाहिए।
06:24 यह सुनिश्चित करता है कि, कंटेंट जिसे हमने जोडा है अनुकूलित URL है।
06:30 हम इस श्रृंखला में उसे बाद में करेंगे। इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँच गए हैं।
06:36 संक्षेप में...
06:39 इस ट्यूटोरियल में हमने Taxonomy, Adding a Taxonomy को जोडना सीखा।
06:48 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
06:57 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करके देखें।
07:03 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
07:11 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट -NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
07:23 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...

Contributors and Content Editors

Bindupandey, Devraj, Nancyvarkey, Pratik kamble, Shruti arya