Drupal/C2/Managing-Content/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:27, 14 October 2016 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Managing Content' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल, हम सीखेंगे नया कंटेंट बनाना
00:11 कंटेंट को मैनेज करना और रिविजन
00:15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम, 'Drupal 8' और'Firefox' वेब ब्राउजर उपयोग कर रही हूँ।
00:25 आप अपने पसंद का कोई भी वेब ब्राउजर उपयोग कर सकते हैं।
00:29 अपनी वेबसाइट को खोलें, जिसे हमने पहले ही बनाया है।
00:33 अब हम सीखेंगे कि नया कंटेंट को कैसे बनाएँ।
00:37 हम अपना पहला 'Event' जोडेंगे। Content पर क्लिक करें।
00:42 'Add content' पर क्लिक करें औऱ 'Events' चुनें।
00:46 हम कुछ चीजें प्रदर्शित करने के लिए सैम्पल Event सेट करेंगे, जिसे हमने सेट किया है।
00:52 मैं Event Name फिल्ड में DrupalCamp Cincinnati टाइप करूँगी।
00:58 Event Description फिल्ड में, This is the first DrupalCamp in the southern Ohio region टाइप करें।
01:07 ध्यान दें कि Create New revision चैक-बॉक्स यहाँ ऑन है।
01:12 दाईं ओर यहाँ हमें कुछ भी नहीं करना है।
01:17 अभी के लिए Event Logo को खाली छोड़ दें।
01:21 लेकिन हम एक 'Event Website' चाहते हैं।
01:24 अत:, हम URL http://drupalcampcincinnati.org टाइप करेंगे।
01:34 Link text में, हम इसे खाली छोडेंगे। डिसप्ले ही वास्तविक URL होगा। अत:, अभी के लिए हम यह करेंगे।
01:44 जब हम Event Date पर क्लिक करते हैं तो, एक छोटा सा कलेंडर दिखता है।
01:49 'January 11th 2016' चुनें।
01:54 अब हम कोई भी EVENT SPONSORS नहीं जोड़ सकते, क्योंकि हमारे पास कोई भी User Groups सेट नहीं है।
02:01 Drupal का एक ओर महत्वपूर्ण फीचर Inline Entity Reference है।
02:07 यह आपको user groups जोडने की अनुमति देता है। लेकिन हम इसे बाद में सीखेंगे।
02:13 हमारे पास कुछ 'EVENT TOPICS' हैं। टाइप करें ‘I’ and select ‘Introduction to Drupal’.
02:21 'Add another item' पर क्लिक करें। इस बार हम ‘m' टाइप करेंगे।
02:27 ध्यान दें कि सभी टोपिक जिनमें m है, दिखेंगे।
02:32 अत: 'Module Development' चुनें। आप अपने अनुसार अन्य टोपिक्स चुन सकते हैं।
02:38 फिर 'Save and publish' पर क्लिक करें।
02:41 यहाँ हमारा 'DrupalCamp Cincinnati' नोड है।
02:45 'Title', 'Body', 'Event Website' जो कि स्वत: ही लिंक होती है लेकिन यह वास्तव में मौजूद नहीं है।
02:53 हम इसे 'Event Date' फॉर्मेट में बदलते हैं, यदि हम चाहें।
02:58 यह 'taxonomy' है।
03:00 यदि यह लिंक क्लिक किया जाता है तो, प्रत्येक सिंगल 'Event' Introduction to Drupal से टैग होगा और पब्लिकेशन तिथि क्रम में सूचीबद्ध होगा।
03:12 हमने अपना पहला 'event node' सफलतापूर्वक बनाया है।
03:17 अब 'Shortcuts' और 'Add content' पर क्लिक करें और इस समय अपना 'User Group' जोड़ें।
03:27 हम इसे "Cincinnati User Group" कहेंगे।
03:31 'User Group Description' फिल्ड में, टाइप करें: “This is the user group from the southern Ohio region based in Cincinnati”.
03:42 “We meet on the 3rd Thursday of every month”.
03:47 हम यहाँ और अधिक जानकारी भी जोड़ सकते हैं।
03.51 इस 'User Group' के लिए URL है: 'https colon slash slash groups dot drupal dot org slash Cincinnati'.
04:03 यह अभी न के बराबर है। लेकिन, यह वास्तव में इस तरह प्रदर्शित होगा।
04:10 अपने क्षेत्र में 'User Group' पता करने के लिए, 'groups dot drupal dot org' पर जाएँ।
04:16 फिर अपने पसंद के अनुसार सर्च करें।
04:21 यहाँ दुनिया में कई 'User Groups' हैं।
04:25 'Group Contact' में, टाइप करें: "Drupal space Group" और 'Contact Email' में , टाइप करें: "drupalgroup@email.com".
04:38 ध्यान दें कि यह सही फॉर्मेटेड 'email address' होना चाहिए, अन्यथा 'Drupal' निरस्त कर देगा।
04:46 यहाँ मल्टिपल ऑप्शन्स में से 'Group Level' चुनें।
04:50 और, 'EVENTS SPONSORED' में, हमें 'Event' चुनना होगा।
04:55 यदि आप 'd' करते हैं, तो "Drupal Camp Cincinnati" ड्रॉप-डाउन में प्रदर्शित होगा।
05:02 'Save and Publish' पर क्लिक करें।
05:05 हमने अपना पहला 'User Group' सफलतापूर्वक बना दिया है।
05:09 अब हम अपने कंटेंट को मैनेज करने के बारे में सीखेंगे।
05:13 यदि हम 'Content' पर क्लिक करते हैं, तो हमें हमारे साइट पर सभी कंटेंट की सूची मिलेगी।
05:19 यह कैसा Content type है, इस बात से कोई फर्क नहीं पडता, हम सभी कंटेंट देख सकते हैं।
05:25 हम 'Publish status, Content type' और 'Title' द्वारा फिल्टर कर सकते हैं।
05:32 यदि हम यहाँ ‘W’ टाइप करते हैं और 'Filter' पर क्लिक करते हैं, हमें केवल ‘w’ से शुरू होने वाले नोड्स प्राप्त होंगे।
05:41 'Reset' पर क्लिक करें।
05:43 यदि हमारे पास कई भाषाएँ हैं, हम अन्य भाषा भी चुन सकते हैं।
05:49 एक बार हमें हमारी सूची प्राप्त हो जाती है, तो हम एक ही समय पर एक से अधिक नोड चुन सकते हैं और कुछ कार्य कर सकते हैं जैसे Delete' make Sticky, Promote, Publish आदि।
06:04 अत: मैं 'Unpublish content' चुनूंगी और 'Apply' पर क्लिक करें।
06:09 ध्यान दें कि, मेरे द्वारा चुने गए नोड्स Unpublished में अपडेट हो गये हैं।
06:16 यह कंटेंट को मैनेज करने के लिए आसान जगह है।
06:20 सभी नोड्स को एक बार चुन लें। 'Publish' औऱ फिर 'Apply' पर क्लिक करें।
06:28 इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यदि कुछ पहले से ही प्रकाशित हैं। अब सभी कंटेंट प्राकाशित हो गया है।
06:35 हम यहाँ किसी भी नोड को 'Edit' या 'Delete' कर सकते हैं या नोड्स के एक बैच को चुन सकते हैं और डिलीट कर सकते हैं।
06:44 'Drupal' में कंटेंट मैनेज करना काफी आसान है। टूलबार में 'Content' लिंक पर क्लिक करें और यह आपको इस पेज पर लाता है।
06:54 ऊपर दिए गए टैब्स का उपयोग करके, बनाए गए Comments को हम मैनेज कर सकते हैं।
07:00 और किसी भी 'file' फिल्ड में अपलोड किए गए फाइल को भी मैनेज कर सकते हैं।
07:05 इमैज को देखने के लिए इस पर क्लिक करें और यह स्क्रीन पर खुलेगी।
07:10 इमैज कहाँ उपयोगित है यह देखने के लिए Places लिंक पर क्लिक करें। यह हमें नोड्स की सूची देता है जहाँ फाइल का उपयोग किया गया है।
07:20 हम 'Administration' टूलबार में Content लिंक से अपने 'Content, Comments' और 'Files' को मैनेज कर सकते हैं।
07:29 अब, अपने नोड्स में एक कमेंट जोड़ें।
07:33 मैं यह कमेंट जोड़ रही हूँ- “Great Node! Fantastic content.”.
07:39 Save पर क्लिक करें।
07:42 क्योंकि हम 'superuser' के रूप में लॉगिन हैं, हमारे लिए सब कुछ दिया गया है। हमें वास्तव में कुछ भी नहीं करना है।
07:50 यदि आप कमेंट्स को स्वीकृति के लिए सेट करते हैं, तो आप Content, Comments पर क्लिक कर सकते हैं और आप उनको यहाँ मैनेज करने में सक्षम होंगे।
07:59 उदाहरण स्वरूप 'comments' को प्रकाशित करें या उन्हें इस स्क्रीन से डिलीट कर दें।
08:05 Drupal में, Content, Comments और Files को एक ही स्थान पर मैनेज किया जा सकता है।
08:12 अब, node अपडेट करें या node में बदलाव करें और देखें कि Revisions कैसे कार्य करता है।
08:20 'Home page' पर आने के लिए 'Home' लिंक पर क्लिक करें।
08:24 'DrupalCamp Cincinnati' में Quick edit पर क्लिक करें।
08:29 Node की body में कुछ अधिक content जोडते हैं “There is another great camp in Columbus every October.”
08:39 'Save' पर क्लिक करें।
08:41 और अब 'DrupalCamp Cincinnati' पर क्लिक करें और आप 'Revisions' नामक नया टैब देखेंगे।
08:49 'Revisions' पर क्लिक करें और आप देखेंगे कि 'admin' ने इस node को '2:37' पर अपडेट किया है और यह 'Current version' है।
09:00 पुराना वर्जन भी उपलब्ध है।
09:03 इस पर क्लिक करके, हम पुराने वर्जन को देख सकते हैं जिसमें दूसरा पैराग्राफ नहीं है।
09:09 वापस जाने के लिए 'Revisions' पर क्लिक करें। फिर हम उस पुराने वर्जन को 'Revert' या 'Delete' कर सकते हैं।
09:18 यहाँ अन्य 'Modules' है, जो इसे आसान बनाते हैं।
09:22 लेकिन 'Drupal' में पूर्ण 'version control' निर्मित है। अत: आप जान सकते हैं कि किसने और कब दिए गए node में बदलाव किये हैं और आप वापस revert कर सकते हैं, जब आप चाहें।
09:36 Drupal में 'version control' निर्मित है और यह बहुत ही मददगार है।
09:41 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँच गए हैं। संक्षेप में,
09:47 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा contents बनाना, contents मैनेज करना और Revisions करना
10:06 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट,आईआईटी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
10:16 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करके देखें।
10:23 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
10:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
10:45 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya