DWSIM-3.4/C2/Shortcut-Distillation/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:38, 8 January 2020 by Nancyvarkey (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 DWSIM में Shortcut distillation column सिम्युलेट करने पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम Shortcut distillation column सिम्युलेट करेंगे।
00:13 हम निम्न की गणना करना सीखेंगे:

'Minimum number of stages' ('स्टेजेस की निम्नतम संख्या')

'Minimum reflux ratio' (निम्नतम रिफ्लक्स रेश्यो')

'Optimal Feed stage location' ('सर्वोत्तम फीड स्टेज स्थिति')

'Condenser and reboiler heat duty' ('कन्डेन्सर और रीबॉयलर हीट ड्यूटी')

00:23 एक विशेष उत्पाद का विवरण प्राप्त करना।
00:26 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ DWSIM 3.4
00:30 इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए आपको निम्न की जानकारी होनी चाहिए:
00:32 flowsheet पर कंपोनेंट्स को कैसे जोड़ते हैं
00:35 thermodynamic packages कैसे चुनते हैं
00:37 'material streams' कैसे जोड़ते हैं और उनके लक्षणों का उल्लेख कैसे करते हैं।
00:41 पूर्वावश्यकता ट्यूटोरियल्स हमारी वेबसाइट spoken-tutorial.org पर उपलब्ध हैं।
00:47 अगली दो स्लाइड्स में हम डिस्टिलेशन (आसवन) प्रॉब्लम का विशेष विवरण देते हैं। f
00:55 ये प्रॉब्लम स्टेटमेंट Lehigh University (लीहा यूनिवर्सिटी) के प्रोफ़ेसर Bill Luyben (बिल लाइबेन) द्वारा दिया गया है।
01:00 मैंने DWSIM पहले ही खोल लिया है।
01:03 System of Units पर क्लिक करें।
01:07 'Custom 1' चुनें।
01:10 यह हमें यूनिट्स को कस्टमाइज़ करने की अनुमति देता है जो हम आगे करेंगे।
01:14 अब 'Configure Simulation' बटन पर क्लिक करते हैं।
01:18 'ChemSep' डेटाबेस से 'Benzene' जोड़ें।
01:27 अगला 'Toluene' .
01:33 आगे हम 'Thermodynamics' और फिर 'Property Packages' पर क्लिक करेंगे।
01:40 नीचे जाएँ और 'Raoult’s Law' चुनें।
01:44 'Thermodynamics' विकल्प के नीचे आप 'Options' मेन्यू देखते हैं। इस पर क्लिक करें।
01:49 'Units System' पर क्लिक करें।
01:53 अब मैं इसे अंदर लाती हूँ।
01:56 'Pressure' मेन्यू इस सूची में सबसे ऊपर दिखता है।
01:58 क्लिक करें और ऐट्मॉस्फियर के लिए 'atm' चुनें।
02:04 'Pressure' मेन्यू के नीचे 'Molar flow rate' मेन्यू है।
02:08 इस पर क्लिक करें और 'kmol/hour' चुनें।
02:13 'Back to simulation' पर क्लिक करें।
02:15 अब एक 'feed stream' प्रविष्ट करते है जो डिस्टिल की जानी है।
02:21 'benzene' के लिए '0.4' और 'toluene' के लिए '0.6' प्रविष्ट करें।
02:29 'Apply' और 'Close' करें।
02:32 हम इस स्ट्रीम का नाम बदलकर 'Feed' करेंगे।
02:39 'Properties' पर क्लिक करें। ऊपर जाएँ।
02:43 'Specification' पर क्लिक करें।
02:46 'Pressure and Vapor Fraction' चुनें।
02:50 'Molar flow rate' विकल्प पर जाएँ।
02:53 यह 'kmol/per hour' की यूनिट्स रखता है।
02:57 इस 'field' पर क्लिक करें। प्रविष्ट करें '100'
03:02 'Molar Fraction (Vapor Phase)' पर जाएँ।
03:08 डिफ़ॉल्ट वैल्यू 0 है।
03:10 यह सैचुरेटेड लिक्विड (संतृप्त द्रव्य) दिखाता है।
03:13 इसे ऐसा ही छोड़ दें।
03:16 अब 'flowsheet' पर 'Shortcut column' प्रविष्ट करते हैं।
03:20 'Object palette' से इस पर जाएँ।
03:23 'Shortcut Column', 'Fenske(फेंसकी)-Underwood-Gilliland' मेथड पर आधारित है।
03:27 इस पर क्लिक करें और फ्लोशीट तक खींचें।
03:32 इसे व्यवस्थित करते हैं।
03:34 अब दो 'output streams' प्रविष्ट करते हैं।
03:37 एक 'distillate' होगा, अन्य 'Bottoms' है।
03:41 वह करने के लिए दो 'material streams' लाते हैं।
03:46 क्योंकि ये आउटपुट स्ट्रीम्स हैं हम उन्हें अनिर्दिष्ट छोड़ देंगे।
03:56 हम इन स्ट्रीम्स का नाम बदलकर 'Distillate' और 'Bottoms' करेंगे।
04:05 अब 'Condenser duty' और 'Reboiler duty' के लिए दो 'Energy streams' प्रविष्ट करते हैं।
04:17 इन स्ट्रीम्स को 'C-Duty' और 'R-Duty' नाम दें।
04:24 अब हम 'Shortcut distillation column' उल्लिखित करने के लिए तैयार हैं।
04:27 इस पर क्लिक करें और इसे चुनें।
04:30 'Selected Object' विंडो पर जाएँ।
04:32 'Properties' टैब में 'Connections' मेन्यू पर जाएँ।
04:37 पहला विकल्प 'Feed' है।
04:38 अब मैं 'Feed' पर मेन्यू क्लिक करती हूँ। एक मेन्यू दिखाते हुए डाउन-एरो दिखाता है।
04:44 इस एरो पर क्लिक करें। यहाँ हम 'Feed' चुनते हैं।
04:48 अब अगले विकल्प पर क्लिक करते हैं जो 'Distillate' है।
04:51 ड्राप-डाउन एरो पर क्लिक करें और 'Distillate' चुनें।
04:56 उसी प्रकार 'Bottoms' के लिए, 'Bottoms' चुनें।
04:59 अगला विकल्प 'Condenser Duty' है।
05:02 इस पर क्लिक कर के 'C-Duty' चुनती हूँ।
05:07 उसी प्रकार 'Reboiler' के लिए 'R-Duty' चुनें।
05:12 यह फ्लोशीट की कनेक्टिविटी पूरी करता है।
05:14 'Properties' टैब में 'Parameters' सेक्शन पर जाएँ।
05:19 यह सेक्शन एक 'Shortcut Column' के अनेक ऐट्रिब्यूट्स को उल्लिखित करने में उपयोग किया जाता है।
05:25 इस सेक्शन में पहला विकल्प 'Condenser' है।
05:30 डिफ़ॉल्ट रूप से यह 'Total Condenser' है।
05:33 यदि एक 'partial condenser' अपेक्षित है तो आप इसे यहाँ बदल सकते हैं।
05:36 यहाँ इसे ऐसे ही छोड़ दें।
05:39 अब 'Reflux Ratio' प्रविष्ट करते हैं। इस पर क्लिक करें।
05:42 यहाँ हम इसके आगे वाले क्षेत्र में वैल्यू '2' प्रविष्ट करते हैं।
05:49 हम 'Product composition' उल्लिखित करेंगे।
05:52 हम सबसे पहले 'bottoms' में 'light key' विवरण उल्लिखित करते हैं।
05:57 यह करने के लिए मैं 'light key' पर क्लिक करती हूँ।
06:01 एरो पर क्लिक करें और 'Benzene' चुनें।
06:04 दिए गए क्षेत्र में अगली रो पर '0.05' प्रविष्ट करें।
06:10 उसी प्रकार 'heavy key' के लिए 'Toluene' चुनें।
06:15 अब हम 'Distillate' में 'heavy key' उल्लिखित करते हैं।
06:18 हम '0.05' प्रविष्ट करते हैं।
06:23 सूची में अगला 'Condenser Pressure' है।
06:26 डिफ़ॉल्ट वैल्यू '0 atmosphere' है। इसे बदलकर '1 atmosphere' करेंगे।
06:32 उसी प्रकार अब 'reboiler pressure' को बदलकर '1 atmosphere' करते हैं।
06:37 अब हम सिम्युलेशन 'रन' करते हैं।
06:39 यह करने के लिए 'Calculator' विकल्पों पर जाएँ।
06:42 'Play' बटन पर क्लिक करें। अब 'Recalculate' बटन पर क्लिक करें।
06:47 जब गणनाएँ पूर्ण होती हैं तो 'Shortcut column' पर क्लिक करें।
06:53 'Properties' टैब में 'Results' मेन्यू पर जाएँ।
06:58 यह सारे आपेक्षित परिणाम दिखाता है जैसे:
07:00 'Minimum Reflux Ratio'
07:03 'Minimum Number of Stages'
07:05 'Actual Number of Stages'
07:07 'Optimal Feed Stage' आदि।
07:10 मैंने इस 'स्लाइड' में इन परिणामों को सूचीबद्ध किया है।
07:15 अब मैं इस सिम्युलेशन को सेव करती हूँ।
07:20 मैंने इसे 'shortcut end' की तरह सेव किया है।
07:24 इसे सारांशित करते हैं।
07:26 हमने सीखा: * शॉर्टकट डिस्टिलेशन कॉलम को कैसे उल्लिखित करते हैं।
07:29 * की(key) कंपोनेंट्स, शुद्धताओं (प्युरिटीज़) और मिनिमम रिफ्लक्स रेश्यो उल्लिखित करना
07:34 * कस्टम यूनिट्स उपयोग करना
07:36 * मिनिमम रिफ्लक्स रेश्यो, ऑप्टीमल फीड लोकेशन और ट्रेज़ की कुल संख्या की गणना करना।
07:43 अब मैं कुछ नियत कार्य देती हूँ।
07:44 इस स्लाइड में नियत कार्य मास बैलेन्सेस के साथ करना है।
07:48 मैं स्ट्रीम और उपकरणों को दिखाने के लिए नीला रंग उपयोग करती हूँ।
07:52 अब अगले नियत कार्य पर जाते हैं।
07:54 उल्लिखित की तरह एनर्जी बैलेन्स करें
07:58 विभिन्न उत्पाद शुद्धताओं (प्युरिटीज़) के साथ सिमुलेशन दोहराएँ।
08:02 निर्धारित करें एनर्जी आवश्यकता कैसे बदलती है।
08:06 भिन्न-भिन्न थर्मोडायनॉमिक्स के साथ इस सिम्युलेशन को दोहराएँ।
08:08 भिन्न-भिन्न फीड स्थितियों के साथ इस सिम्युलेशन को दोहराएँ।
08:12 अपने परिणामों का कारण देने की कोशिश करें।
08:13 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
08:16 यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है।
08:20 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:24 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे संपर्क करें।
08:31 क्या आपको इस स्पोकन ट्यूटोरियल में कोई प्रश्न है ?
08:33 'मिनट' और 'सेकंड' चुनें जहाँ आपको प्रश्न पूछना है।
08:37 अपना प्रश्न संक्षिप्त में पूछें।
08:38 FOSSEE टीम से कोई व्यक्ति उसका उत्तर देगा।
08:41 कृपया इस साइट पर जाएँ।
08:44 FOSSEE टीम प्रसिद्ध किताबों के सुलझे हुए उदाहरणों की कोडिंग से संयोजन करती है।
08:48 जो यह करता है हम उसको मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं।
08:52 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
08:56 FOSSEE' टीम कमर्शियल सिम्युलेटर लैब्स को DWSIM पर स्थानांतरित करने में मदद करती है।
09:00 जो यह करता है हम उसको मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं।
09:04 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
09:07 स्पोकन ट्यूटोरियल और FOSSEE प्रॉजेक्ट्स भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध हैं।
09:14 यह स्क्रिप्ट श्रुति आर्य द्वारा अनुवादित है, मैं जया आपसे विदा लेती हूँ, धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Pratik kamble, Shruti arya