CellDesigner/C3/Build-and-Modify-Process-Diagram/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:36, 4 October 2017 by Indiantranslators2012 (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search

Title of the Script: Build and Modify Process Diagram Author: Bella Tony Keywords: Process Diagram, Macros, Alanine Biosythesis, Generic Protein, Aminotransferase

Time Narration
 00:01  नमस्कार। सेल डिज़ाइनर में Build and Modify Process Diagram के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08   इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे : Macros का उपयोग करना,  कंपोनेंट्स को ड्रा एरिया में मूव करना,  रिएक्शन लाइन को स्पीशीज़ के आसपास जोड़ना
 00:18  रिएक्शन लाइन को संरेखित करना एवं बढ़ाना, एक Product एवं एक Reactant जोड़ना।
 00:23   इस ट्यूटोरियल के लिए, मैं Ubuntu Linux OS 14.04  CellDesigner version 4.3 Java version 1.7 का प्रयोग कर रहा हूं।
00:35   इस ट्यूटोरियल पर आगे बढ़ने के लिए, शिक्षार्थियों को  Undergraduate Biochemistry CellDesigner इंटरफ़ेस से परिचित होना चाहिए।
00:43 यदि ऐसा नहीं है, तो प्रासंगिक CellDesigner tutorials के लिए कृपया Spoken Tutorial वेबसाइट पर आएं
 00:51   शुरू करते हैं
 00:53   आपको यहां Alanine Biosynthesis का एक पारंपरिक डायग्राम दिखाई दे रहा है।
 00:58   अब, हम इस प्रोसेस डायग्राम को बनाने के लिए CellDesigner का उपयोग करेंगे।
 01:02   एक साथ Ctrl+Alt+T कुंजी दबा कर terminal खोलें।
 01:09  अब ./runCellDesigner4.3  टाइप करें तथा Enter दबाएं।
 01:20   अब आपके टर्मिनल पर सेल डिज़ाइनर विंडो खुल गई है
 01:24  CTRL+N दबाकर एक नई फाइल खोलें तथा इसे Build and Modify Process Diagram नाम दें।
 01:34  चौड़ाई एवं ऊंचाई को डिफॉल्ट रखें तथा Ok बटन पर क्लिक करें।
  01:39   अब ‘Macros’ के बारे में जानते हैं।
 01:42  Macros अक्सर प्रयोग किए जाने वाले Components सेट हैं, जो आसानी से डायग्राम बनाने में मदद करते हैं।
 01:47  टूलबार पर, Catalysis के लिए Macros आइकन पर क्लिक करें तथा ड्रॉ एरिया पर क्लिक करें।
01:57 हमारे पास अब ड्रॉ एरिया में एक Macros-Catalysis reaction है।
 02:02    सभी कंपोनेंट्स को ड्रा एरिया के दूसरी तरफ मूव करना  सीखते हैं।
 02:08   इसके लिए 'Edit'  मेनू पर क्लिक करें और फिर 'Select All' पर क्लिक करें।
02:16 इसके अलावा आप Ctrl + A कुंजियों का प्रयोग कर सकते हैं।
02:21 अब सभी Components हाईलाइट हो चुके हैं।
 02:24   अब हाईलाइट हो चुके कंपोनेंट्स पर कहीं भी क्लिक करें और उन्हें  वांछित स्थिति तक ड्रैग करें।
 02:30   आगे बढ़ते हैं।
 02:32   हाइलाइट किए गए कंपोनेंट को हटाने के लिए ड्रा एरिया पर कहीं भी क्लिक करें।
 02:37   पुनः ड्रा एरिया में, Generic Protein S1 पर राइट क्लिक करें।
 02:43   फिर 'Change Identity' विकल्प पर क्लिक करें।
 02:47  'class' बॉक्स में, Protein को Simple Molecule में बदलें।
 02:53  Name: 2-keto-isovalerate टाइप करें।
02:58 और फिर ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें।
 03:02   ‘The Same Species Exists’ डायलॉग बॉक्स में ‘No’ पर क्लिक करें।
 03:10   हालांकि यदि आप स्पिशीज़ के सभी कंपोनेंट्स पर इस परिवर्तन को प्रभावी करना चाहते हैं, तो ‘Yes’ पर क्लिक करें। यहां मैं ‘No’ पर क्लिक करुंगा।
03:20   देखें Generic Protein S1, अब 2-keto-isovalerate नामक simple molecule  बन गया है।
03:30 मैं नाम को समायोजित करने के लिए अणु को ड्रैग करुंगा।
 03:34  end-point के केंद्र में राइट क्लिक करें, Generic protein-S1  जो एक product है।
03:42 पहचान को Simple Molecule से बदलें और इसे Valine नाम दें।
03:50  Apply  बटन पर क्लिक करें।
03:52  आपके पास ड्रा एरिया में Valine है।
 03:36  फिर,  उत्प्रेरक S2 का नाम बदलें। इस पर राइट क्लिक करें तथा Edit Protein चुनें।
04:06 ‘name’ में, Aminotransferase टाइप करें।
04:11  Update पर क्लिक करें  और डायलॉग बॉक्स बंद  करें।
04:16 नाम को समायोजित करने के लिए अणु के कोने को ड्रैग करें।
 04:21  फिर, लिंक की गई रिएक्शन की स्थिति को बदलते हैं।
 04:25  'end-point' species यानी Valine के केंद्र पर क्लिक करें तथा ड्रैग करके वांछित स्थान में ड्रॉप करें
 04:33  Aminotransferase के साथ इसे दोहराएं।
 04:37  देखें कि लिंक की गई रिएक्शन ‘end-point’ Species की गति का अनुपालन करती है।
 04:44  अब हम सीखेंगें कि reaction line को species के आसपास कैसे जोड़ते हैं।
 04:49  Reaction line को Species के आसपास 16 कनेक्शन बिंदुओं में से किसी के साथ भी जोड़ा जा सकता है।
04:56 मैं तुम्हें दिखाऊंगा कि ऐसा कैसे करना है।
04:59  CTRL+N दबाकर एक नई विंडों खोलें।
05:04  इस फाइल को Connection points नाम दें।
 05:08   चौड़ाई एवं ऊँचाई को डिफॉल्ट रखें तथा Ok बटन पर  क्लिक करें।
 05:14   ड्रा एरिया में, दो generic proteins ड्रा करें तथा उन्हें Protein 1 एवं Protein 2 नाम दें।
 05:23    मुख्य मेनू में, State Transition आइकन पर क्लिक करें।
05:28 फिर, ड्रा एरिया में, माउस को ‘start-point' Species, Protein 1 पर घुमाएँ।
 05:36   देखें कि सभी 16 कनेक्शन पॉइंट ग्रे रंग में हाइलाइट हो जाते हैं।
 05:42  ध्यान दें कि जब कर्सर इनमें से किसी एक कनेक्शन पॉइंट पर जाता है, तो यह नीले रंग का हो जाएगा।
 05:49   एक कनेक्शन पॉइंट पर क्लिक करें।
 05:53   उसी तरह, माउस को ‘end-point' Species यानी Protein 2 पर घुमाएँ।
 06:00   पुनः,  उपरोक्त व्याख्या के अनुसार, आवश्यक कनेक्शन पॉइंट पर क्लिक करें।
 06:05   चयनित कनेक्शन पॉइंट्स के बीच एक State Transition रिएक्शन लाइन बन गई है।
 06:12   फिर,  हम Reaction line को संरेखित करेंगे।
 06:16  Protein 1 एवं Protein 2 के बीच State transition reaction line पर क्लिक करें।
06:21 ध्यान दें कि reaction line पर 2 process nodes हाइलाइट हो जाते हैं।
 06:27 यदि हम माउस को 2 process nodes में से किसी एक पर घुमाते हैं, तो एक ‘plus’ चिन्ह दिखाई देता है।
 06:34  process nodes में से एक पर क्लिक करें।
06:37 अब पॉइंटर को ड्रैग करें तथा वांछित connection pointपर रखें।
 06:43   हाइलाइट किए गए कंपोनेंट्स को अनचेक करने के लिए ड्रा एरिया में कहीं भी क्लिक करें।
 06:49  reaction line को बढ़ाने या फैलाने के लिए,  पहले इस पर क्लिक करें।
 06:54   अब start-point या end-point Species पर स्थित process nodes में से किसी एक पर क्लिक करें।
 07:01  reaction line  को फैलाने के लिए माउस को वांछित कनेक्शन पॉइंट तक ड्रैग करें।
 07:07   यहां से, हम प्रोसेस डायग्राम के साथ आगे बढ़ेंगे।
 07:12  Build and Modify Process Diagram  विंडो पर वापस आएं।
 07:16   मौजूदा रिएक्शन में एक Reactant  एवं एक Product जोड़ें।
  07:21      टूल बार से, 2 simple molecules पर क्लिक करके ड्रा एरिया पर लाएं।
  07:27   उन्हें Glutamate एवं 2-Oxoglutarate नाम दें।
  07:36  उन्हें ड्रैग करें तथा Simple molecules: 2-keto-isovalerate एवं Valineके नजदीक रखें।
  07:44   पूर्व में बताए गए अनुसार, कंपोनेंट्स को ड्रा एरिया में  संरेखित करें।
 07:49  पूर्व में बताए गए विवरण से, मैंने अब कंपोनेंट्स को संरेखित कर लिया है।
  07:55   टूल बार पर, ‘Add Product’ आइकन पर क्लिक करें।
  08:00   अब माउस को State Transition reaction between 2-keto-isovalerate and Valine  पर घुमाएं।
 08:07   highlighted process node पर क्लिक करें।
 08:10   फिर,  माउस को  2-Oxoglutarate पर घुमाएं।
08:17   हाइलाइट हुए 16 process nodes में से किसी एक पर क्लिक करें।
 08:21   देखें, State Transition एवं 2-Oxoglutarate के बीच एक reaction line दिखाई देती है।
 08:29   इसी तरह, ‘Add Reactant’  आइकन पर क्लिक करें।
 08:34   माउस को Glutamate पर घुमाएं तथा  हाइलाइट हुए 16 process nodesमें से किसी एक पर क्लिक करें।
 08:40   फिर,  मैं उसको State Transition  रिएक्शन पर घुमाएं तथा process node पर क्लिक करें।
 08:49   देखें, State Transition एवं Glutamate के बीच एक reaction line दिखाई देती है।
 08:55   हमारे पास अब एक Reactant एवं एक Product के साथ एक पूर्ण Catalysis रिएक्शन है।
 09:01   मैं प्रोसेस डायग्राम में अन्य components को समायोजित करने के लिए reactionको संरेखित करुंगा।
09:09    टूल बार से State Transition  Simple Molecule Generic Protein एवं Catalysis आइकंस का उपयोग करें
 09:18   यह एक पूर्ण प्रोसेस डायग्राम है।
 09:22   इसे सही ढंग से देखने के लिए, मुख्य मेनू बार में View पर जाएं तथा Zoom Fit पर क्लिक करें
09:32  अब आपको पूर्ण Process Diagram दिखाई देता है।
 09:36    सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा  Macros का उपयोग करना
09:42 कंपोनेंट्स को ड्रा एरिया में मूव करना  रिएक्शन लाइन को स्पिशीज़ के आस पास जोड़ना
 09:48   रिएक्शन लाइन को संरेखित करना एवं बढ़ाना   एक Product  एवं एक Reactant जोड़ना
 09:54  असाइनमेंट के लिए : CellDesigner  में टूल्स का उपयोग करके Methionine Biosynthesis के लिए एक प्रोसेस डायग्राम बनाना #  GTP/GD के लिए Macrosके बारे में पता लगाना # पता लगाना कि एक ‘Curve’ रिएक्शन लाइन कैसे बनाते हैं
 10:11   स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में-
10:14   दिए गए लिंक पर जाकर वीडियो देखें

यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

10:19 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
 09:24  स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं आयोजित करती है।
09:29 तथा ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान करती है।
10:34 अधिक जानकारी के लिए, कृपया  contact@spoken-tutorial.org पर संपर्क करें।
 10:40  स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का एक भाग है यह NMEICT, MHRD भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस “मिशन” से संबंधित अधिक जानकारी निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है।
 10:54 यह ट्यूटोरियल इं. अमित कुमार द्वारा अनूदित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं _____ आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Indiantranslators2012, Sakinashaikh, Shruti arya