Difference between revisions of "Avogadro/C3/General-Features-in-Avogadro/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 531: Line 531:
 
|-
 
|-
 
|11:27
 
|11:27
| 'Build'मेनू पर जाएँ और 'Nanotube Builder'चुनें।  
+
| 'Build'मेनू पर जाएँ, 'Nanotube Builder'चुनें।  
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 22:27, 22 November 2017

Time Narration
00:01 'General Features in Avogadro'पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे 'pH values'बदलकर कंपाउंड्स (यौगिकों) में 'Proton transfer'
00:16 क्रिस्टल संरचनाओं को लोड करना
00:19 विभिन्न 'Miller planes'दिखाना
00:22 सुपर सेल्स बनाना
00:24 कोऑर्डिनेशन (समन्वय) कंपाउंड्स में ज्योमेट्रीज़ दिखाना और 'nanotubes'बनाना
00:31 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ 'Ubuntu Linux' OS वर्जन 14.04
00:37 'Avogadro'वर्जन 1.1.1.
00:41 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको 'Avogadro'इंटरफ़ेस से परिचित होना चाहिए।
00:47 यदि नहीं तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:52 इस ट्यूटोरियल में उपयोग हुई उदाहरण फाइल्स कोड फाइल्स में दी गयी हैं।
00:58 . मैंने एक नयी 'Avogadro'विंडो खोल ली है।
01:01 मैं 'pH values'बदलकर कंपाउंड्स में 'proton transfer'दिखाऊँगी।
01:07 इसके लिए ‘ment library'से मैं 'amino acids'लोड करुँगी।
01:12 'Build'मेनू उपयोग करके 'Fragment library'पर जाएँ।
01:16 'Fragment library'में 'Amino acids'फोल्डर पर डबल क्लिक्क करें।
01:21 'D-alanine.cml'चुनें और 'Insert'पर क्लिक करें।
01:26 'Insert Fragment'डायलॉग बंद करें।
01:30 संरचना को अचयनित करने के लिए 'CTRL, SHIFT'और 'A'दबाएं।
01:34 उचित ओरिएंटेशन (अभिविन्यास) के लिए 'Navigation'टूल उपयोग करके संरचना को घुमाएं।
01:39 मैं 'pH'बदलकर 'amino acids'में 'proton transfer'दिखाऊँगी।
01:46 'Build'मेनू पर जाकर 'Add Hydrogens for pH'चुनें।
01:51 डिफ़ॉल्ट वैल्यू 7.4 के साथ 'Add Hydrogens for pH'टेक्स्ट बॉक्स खुलता है।
01:57 टेक्स्ट बॉक्स में 'pH value'को बदलकर 7.0 करें। 'OK'पर क्लिक करें।
02:04 संरचना पर ध्यान दें। 'Carboxylic group(COOH)Carboxylate ion'में बदल गया है।
02:11 'Amino group(NH2)'पर 'प्रोटॉन(NH3+)'आ गए हैं।
02:15 Build'मेनू पर जाएँ और 'Add Hydrogens for pH'चुनें।
02:20 टेक्स्ट बॉक्स में 'pH'को 2.0 करें और 'Ok'पर क्लिक करें।
02:26 'Carboxylate ionCarboxylic group'में बदल गया है।
02:31 'Build'मेनू पर जाएँ और 'Add Hydrogens for pH'चुनें।
02:35 टेक्स्ट बॉक्स में 'pH'को 10.0 करें और 'Ok'पर क्लिक करें।
02:41 . 'Carboxylic groupCarboxylate ion'में बदल गया है।
02:46 'Amino'ग्रुप(NH2)'से 'प्रोटॉन'हट गए हैं।
02:49 संरचना को डिलीट करने के लिए 'Delete' key दबाएं।
02:52 'pH'बदलकर मैं 'amines'में 'proton transfer'दिखाऊँगी।
02:58 इसके लिए मैं 'Fragment library'से 'ethylamine'संरचना लोड करुँगी।
03:05 'Insert Fragment'डायलॉग बॉक्स बंद करें।
03:09 संरचना को अचयनित करने के लिए 'CTRL, SHIFT'और 'A'दबाएं।
03:13 उचित ओरिएंटेशन (अभिविन्यास) के लिए 'Navigation'टूल उपयोग करके संरचना को घुमाएं।
03:18 'Build'मेनू पर जाकर 'Add Hydrogens for pH'पर क्लिक करें।
03:23 'Add Hydrogens for pH'टेक्स्ट बॉक्स खुलता है।
03:27 टेक्स्ट बॉक्स में 'pH'वैल्यू को 7.0 करें। 'OK'पर क्लिक करें।
03:34 संरचना को देखें। 'Amino'ग्रुप पर 'प्रोटॉन'आ गए हैं।
03:39 'Build'मेनू पर जाकर 'Add Hydrogens for pH'पर क्लिक करें।
03:43 टेक्स्ट बॉक्स में 'Add Hydrogens for pH'को 2.0 करें और 'OK'पर क्लिक करें।
03:49 यहाँ हम संरचना में कोई बदलाव नहीं देखते हैं।
03:53 क्योंकि 'ethylamine'केवल बुनियादी मीडियम में 'proton transfer'दिखाता है।
03:59 'Build'मेनू पर जाकर 'Add Hydrogens for pH'पर क्लिक करें।
04:03 टेक्स्ट बॉक्स में 'pH'को 10.0 करें और 'OK'पर क्लिक करें।
04:09 'Amino group'से 'प्रोटॉन'हट गए हैं।
04:12 अब मैं 'Crystal Library'से 'Crystal structures'लोड करना और कुछ 'Crystal properties'दिखाऊँगी।
04:20 नयी विंडो खोलने के लिए टूल बार पर 'New'आइकन पर क्लिक करें।
04:25 'File'मेनू पर जाएँ 'Import'पर जाएँ और 'Crystal'चुनें।
04:30 'Insert Crystal'डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:34 यहाँ हम विभिन्न फ़ोल्डर्स देख सकते हैं।
04:37 'halides'फोल्डर पर डबल क्लिक करें।
04:40 'NaCl-Halite.cif'फाइल चुनें और 'Insert'पर क्लिक करें।
04:47 'Insert Crystal'डायलॉग बॉक्स बंद करें।
04:51 . यहाँ उचित व्यू के लिए मैं 'Tool Settings'और 'Display Settings'बंद करुँगी।
04:58 'Panel'पर 'सोडियम क्लोराइड'की 'क्रिस्टल'संरचना दिखती है।
05:02 संरचना के साथ इसके 'Cell Parameters'दिखते हैं।
05:07 'पैनल'के ऊपरी बायीं तरफ आप देख सकते हैं: 'सोडियम क्लोराइड क्रिस्टल'का

'Lattice Type'

'Spacegroup'और

'Unit cell volume'

05:18 अब इस 'क्रिस्टल'के लिए मैं 'Miller planes'दिखाऊँगी।
05:22 इससे पहले मैं 'Miller indices'के बारे में एक संक्षिप्त परिचय दूँगी।
05:28 'Miller Indices'तीन नंबर (hkl) का एक सेट होती है।
05:34 वे 'क्रिस्टल सिस्टम्स'में दिशाओं और आंतरिक 'planes'को उल्लिखित करने में उपयोग होते हैं।
05:41 अब 'सोडियम क्लोराइड सिस्टम'में 'Miller planes'के लिए
05:45 'View'मेनू पर जाएं और 'Crystal View Options'पर क्लिक करें।
05:51 'Crystal View Options'मेनू दायीं तरफ लोड होता है।
05:56 'Miller Indices'रेडियो बटन पर क्लिक करें।
06:00 मैं 'h', 'k', 'l'वैल्यूज़ को 2, 3, 2 करुँगी।
06:07 'क्रिस्टल'में परमाणुओं के 'प्लेन्स'और स्थानों में बदलाव को देखें।
06:13 अब मैं सुपर सेल बनाने के बारे में समझाऊँगी।
06:17 'Build'मेनू पर जाएँ और 'Super Cell Builder'चुनें।
06:22 'Super Cell Parameters'डायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:26 'Super Cell Options'में हम यूनिट सेल पैरामीटर्स 'A', 'B'और 'C'बदल सकते हैं।
06:34 मैं A', 'B'और 'C'की फील्ड वैल्यूज़ बदलकर '2', '2', '2'करुँगी।
06:43 फिर 'Generate cell'पर क्लिक करें। डायलॉग बॉक्स बंद करने के लिए 'Close'पर क्लिक करें।
06:50 उचित व्यू के लिए आवश्यकतानुसार ज़ूम करें।
06:55 पैनल पर 'Crystal lattice'दिखता है।
06:59 अब मैं 'Miller Indices'को बदलकर 3, 2, 3 करुँगी।
07:05 'Navigation'टूल उपयोग करके सेल को घुमाएं।
07:09 यहाँ डॉटेड चित्र'प्लेन'दिखाता है।
07:13 h', 'k', 'l'वैल्यूज़ को बदलकर आप विभिन्न 'प्लेन्स'देख सकते हैं।
07:20 अब मैं 'Hexamminecobalt(III)'के लिए 'octahedral'ज्योमेट्री बनाऊँगी।
07:26 एक नयी विंडो खोलने के लिए टूल बार पर 'New'आइकन पर क्लिक करें।
07:31 'Hexammine cobalt(III)'बनाने के लिए 'Draw'टूल आइकन पर क्लिक करें।
07:37 'Element'ड्राप डाउन में 'Other'चुनें।
07:41 'Periodic table'विंडो खुलती है।
07:44 सूची से 'Cobalt'चुनें।
07:47 'Periodic table'विंडो बंद करें।
07:50 'पैनल'पर क्लिक करें। 'Element'ड्राप डाउन से 'Nitrogen'चुनें।
07:56 'कोबॉल्ट परमाणु'पर छः 'बॉन्ड्स'बनाने के लिए क्लिक और ड्रैग करें।
08:03 ध्यान दें प्रत्येक 'नाइट्रोजन'दो जुड़े हुए 'हाइड्रोजन्स'रखता है ।
08:08 'hexamminecobalt(III)'संरचना में प्रत्येक 'नाइट्रोजन'तीन जुड़े हुए 'हाइड्रोजन्स'रखता है ।
08:15 'Element'ड्राप डाउन से 'Hydrogen'चुनें।
08:19 सारे 'नाइट्रोजन परमाणुओं'पर क्लिक और ड्रैग करें।
08:25 'Hexamminecobalt(III)'संरचना पैनल पर बनती है।
08:29 'Display Settings'मेनू को खोलने के लिए 'Display Settings'बटन पर क्लिक करें।
08:36 अब मैं 'Hexamminecobalt(III)'संरचना की 'octahedral geometry'दिखाऊँगी।
08:42 इसके लिए मैं 'Polygon Display Type'उपयोग करुँगी।
08:46 यदि 'Polygon Display Type'सक्रीय नहीं है तो सक्रीय करने के लिए 'Add'बटन का उपयोग करें।
08:52 'Polygon Display Type'चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
08:56 ऑप्टिमाइज़ करने के लिए टूल बार पर 'Auto Optimization Tool'पर क्लिक करें।
09:01 'Force Field'ड्राप डाउन में 'UFF'चुनें।
09:06 ऑप्टिमाइज़ करने के लिए 'Start'बटन पर क्लिक करें।
09:11 'Auto optimization'प्रक्रिया रोकने के लिए 'Stop'पर क्लिक करें।
09:16 'Navigation'टूल उपयोग करके 'octahedral geometry'देखने के लिए संरचना को घुमाएं।
09:22 उसी प्रकार यह 'iodine heptafluoride'की 'pentagonal bipyramidal geometry'है।
09:29 अब हम 'Build'मेनू में 'Nanotube builder'नामक एक अन्य विशेषता देखेंगे।
09:35 एक 'nanotubenanometer-scale'की ट्यूब जैसी संरचना है।
09:40 भिन्न-भिन्न प्रकार के 'nanotubes'के उदाहरण हैं: 'Boron carbon nitrogen', 'Boron carbon'और 'Carbon'
09:50 'carbon nanotubeकार्बन संरचना'का लघु रूप सिलिंडर है जो किनारों पर जुड़े हुए हेक्ज़ागोनल 'ग्रेफाइट मॉलिक्यूल्स'रखता है।
10:01 नयी विंडो खोलने के लिए टूल बार पर 'New'आइकन पर क्लिक करें।
10:06 'nanotube'के बेहतर व्यू के लिए मैं बैकग्राउंड रंग को नीला करुँगी।
10:12 'View'पर जाएँ और 'Set Background Color'पर जाएँ।
10:17 'Select Color'डायलॉग बॉक्स खुलता है।
10:21 बॉक्स में नीला रंग चुनें और 'Ok'पर क्लिक करें।
10:26 'Build'मेनू पर जाएँ और 'Nanotube Builder'चुनें।
10:30 'Nanotube Builderपैनल'के नीचे खुलता है।
10:35 'Nanotube Builder'मेनू को देखने के लिए मैं 'Avogadro'विंडो को री-साइज़ करुँगी।
10:40 'nanotube'के प्रकार को निर्धारित करने के लिए आप 'chirality indexes n, m'को सेट कर सकते हैं।
10:47 मैं 'index वैल्यूज़ n'और 'm'को 4 और 4 सेट करुँगी।
10:53 'Length'को 4.00(four point zero zero) करें।
10:57 'Unit'फील्ड को 'Periodic units'करें।
11:01 'nanotube'में डबल बॉन्ड्स को दिखाने के लिए 'Find double bonds'चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
11:08 फिर 'Build'पर क्लिक करें।
11:10 संरचना को अचयनित करने के लिए 'CTRL + SHIFT + A'दबाएं।
11:15 अच्छे व्यू के लिए 'Navigation'टूल उपयोग करके 'nanotube'को घुमाएं और ज़ूम करें।
11:21 आगे मैं 6,6 'index values'के साथ एक नैनोट्यूब बनाऊँगी।
11:27 'Build'मेनू पर जाएँ, 'Nanotube Builder'चुनें।
11:31 'n'और 'm'वैल्यूज़ को बदलकर 6 और 6 करें। फिर 'Build'पर क्लिक करें।
11:40 दो ओवरलैपिंग 'नैनोट्यूब्स'को देखें।
11:44 'नैनोट्यूब्स'को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए 'Auto Optimization Tool'पर क्लिक करें।
11:50 'Force Field'ड्राप डाउन में 'MMFF94'चुनें।
11:56 ऑप्टिमाइज़ करने के लिए 'Start'बटन पर क्लिक करें।
12:02 'auto optimization'प्रक्रिया को रोकने के लिए 'Stop'पर क्लिक करें।
12:07 संरचना को अचयनित करने के लिए 'CTRL + SHIFT + A' कीज़ दबाएं।
12:11 पैनल पर डबल-वॉल्ड (दोहरी दीवार) 'नैनोट्यूब'दिखती है।
12:16 अच्छे व्यू के लिए 'Navigation tool'उपयोग करके 'नैनोट्यूब'को घुमाएं।
12:21 अब मैं 'नैनोट्यूब'में 'carbon hexagon rings'दिखाऊँगी।
12:26 'Display Types'मेनू में 'Ring'चेकबॉक्स चुनें।
12:31 'carbon hexagons'देखने के लिए 'Navigation'टूल उपयोग करके 'नैनोट्यूब'को घुमाएं।
12:38 सारांश में
12:40 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा:
12:43 'pH values'बदलकर कंपाउंड्स में 'Proton transfer'करना
12:48 'crystal library'से 'crystal structures'लोड करना
12:51 विभिन्न 'Miller planes'दिखाना
12:54 सुपर सेल्स बनाना
12:56 कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स में ज्योमेट्रीज़ दिखाना और 'नैनोट्यूब्स'बनाना।
13:03 असाइनमेंट में

'silver chloride(AgCl) crystal structure'लोड करें और इसका 'Miller planes'दिखाएं।

13:09 कोऑर्डिनेशन लाइब्रेरी से संरचनाएं लोड करें और ज्योमेट्रीज़ दिखाएं।
13:14 'chirality index' 9,9 के साथ 'नैनोट्यूब'बनाएं।
13:19 यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
13:27 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे संपर्क करें।
13:34 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट 'NMEICT, MHRD भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
13:41 यह स्क्रिप्ट जया द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ,हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jayarastogi, Shruti arya