BASH/C2/More-on-Loops/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:42, 12 April 2015 by Prabhakarpandey (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 BASH में Nested for loop पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम एक उदाहरण की मदद से Nested for loop के बारे में सीखेंगे।
00:13 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रहा हूँ ऊबंटु लिनक्स 12.04 ऑपरेटिंग सिस्टम और GNU BASH वर्जन 4.1.10


00:24 कृपया ध्यान दें, अभ्यास के लिए GNU Bash वर्जन 4 या उपरोक्त की सलाह दी जाती है।
00:31 इस ट्यूटोरियल को सीखने के लिए, आपको Bash में लूप्स से परिचित होना चाहिए।
00:37 संबंधित ट्यूटोरियल के लिए, दिखाई गई हमारी वेबसाइट पर जाएँ http://spoken-tutorial.org
00:43 nested लूप के परिचय के साथ शुरू करते हैं।
00:46 लूप के अंदर लूप, को nested लूप के रूप में जाना जाता है।
00:51 सिंटेक्स देखते हैं, बाहरी for लूप expression 1, 2, 3
00:57 भीतरी for लूप expression 1, 2, 3
01:01 statement 1 statement 2
01:04 भीतरी for लूप का अंत, बाहरी for लूप का अंत।
01:09 nested for लूप का एक उदाहरण देखते हैं।
01:12 पहले डाइरेक्टरी की संरचना देखते हैं।
01:17 यहाँ डेस्कटोप पर simple-nested-for नामक डाइरेक्टरी है। इसे खोलें।
01:24 हमारे पास test, test2 और test3 और Bash script सबडाइरेक्टरीज हैं।
01:31 प्रत्येक सबडाइरेक्टरीज में, बहुत सारी टेक्स्ट फाइल्स हैं।
01:36 अब हम अपने कोड लिए आगे बढ़ेंगे।
01:39 यह प्रोग्राम प्रत्येक सबडाइरेक्टरी में सभी फाइल्स को प्रदर्शित करता है।
01:45 कृपया ध्यान दें कि, इसे एक कमांड लाइन से प्राप्त किया जा सकता है ls -1 (hyphen one) -R(hyphen R) test*(test asterix)
01:53 लेकिन हम इसे for लूप का उपयोग करके करेंगे।
01:58 कृपया ध्यान दें, हमारी Bash स्क्रिप्ट का नाम nested-(Hyphen)for dot sh है।
02:05 यह हमारी shebang लाइन है।
02:08 यह बाहरी for लूप है।
02:10 यह for लूप test नाम से शुरू होने वाली डाइरेक्टरीज को जाँचेगा।
02:15 पहली echo लाइन सब-डाइरेक्टरीज के नाम को प्रदर्शित करेगी।
02:21 दूसरी echo लाइन एक रिक्त लाइन बनायेगी।
02:25 यह भीतरी for लूप है। यह डाइरेक्टरीज में मौजूद फ़ाइल्स के लिए जाँच करेगा।
02:32 ls डाइरेक्टरी के कंटेंट को प्रदर्शित करता है।
02:36 -1 (hyphen one) प्रत्येक लाइन में एक फ़ाइल को सूचीबद्ध करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
02:41 यहाँ हमने फाइलों को सूचीबद्ध किया। done भीतरी for लूप का अंत करता है।
02:45 यह कमांड बाहरी for लूप के प्रत्येक साइकल के पूरा होने के बाद एक वर्टिकल लाइन प्रिंट करता है।
02:53 done बाहरी 'for लूप का अंत करता है।
02:57 प्रोग्राम को निष्पादित करें।
02:58 अपने कीबोर्ड पर एक साथ ctrl+alt+t कीज दबाकर टर्मिनल खोलें।
03:08 अब, डाइरेक्टरी पर जाएँ, जहाँ हमारी Bash स्क्रिप्ट है।
03:13 यह डेस्कटॉप पर है।
03:15 टाइप करें cd Desktop. फोल्डर simple-(Hyphen)nested-(Hyphen)for में जाएँ।
03:22 Enter दबाएँ।
03:24 टाइप करें chmod plus +x nested-(Hyphen)for dot sh
03:32 Enter दबाएँ।
03:34 टाइप करें dot slash nested-(Hyphen)for dot sh
03:39 Enter दबाएँ।


03:40 The output is displayed. It shows Files in test directory. Files in test2 directory.And files in test3 directory

आउटपुट प्रदर्शित होता है। यह दर्शाता है, Files in test directory, Files in test2 directory और files in test3 directory.

03:52 यह हमें ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
03:56 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने Nested for loop के बारे में सीखा।
04:02 नियत कार्य के रूप में,
04:04 nested while लूप का उपयोग करके पुन: टाइप करें nested (hyphen)-for dot sh bash script
04:11 अपने प्रोग्राम को 'nested-(hyphen)while Dot sh' नाम से सेव करें।
04:17 नीचे दिखाए गए लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें। यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
04:23 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसको डाउनलोड करने और देख सकते हैं।
04:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम। स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है। ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
04:37 अधिक जानकारी के लिए contact@ spoken HYPHEN tutorial DOT org पर लिखें।
04:45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
04:57 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है

http://spoken-tutorial.org\NMEICT-Intro


05:08 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, मैं......अब आपसे विदा लेता हूँ, धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Prabhakarpandey, Pratik kamble, Shruti arya