LaTeX/C2/Report-Writing/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 ‘LaTeX’ में 'Report Writing’ पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है। मैं इसे 'latek’ कह रही हूँ न कि 'latex’
00:13 इस ट्यूटोरियल में हम डॉक्यूमेंट लिखने के बारे में सीखेंगे।
00:19 विशेष रूप से 'report’ और ‘article' क्लास हेतु, ‘sections’ बनाने हेतु, सेक्शन्स की नंबरिंग को स्वचालित करने हेतु, 'Table of contents' बनाने हेतु और शीर्षक पेज बनाने हेतु सीखेंगे।
00:38 मैं यह ट्यूटोरियल 10,000 रूपए से कम के लैपटॉप पर बना रही हूँ।
00:44 और मैं 'Ubuntu Linux, TeXworks' और ‘LaTeX’ उपयोग कर रही हूँ।
00:51 आप ‘विन्डोज़’ या ‘Mac’ पर ‘TeXworks’ भी उपयोग कर सकते हैं – मेथड समान है।
00:57 आप ‘TeXworks’ के बिना भी अपने आप से LaTeX उपयोग कर सकते हैं।
01:02 ज्यादा कीमती लिनक्स कंप्यूटर्स उपयोग करने के लिए भी आपका स्वागत है।
01:07 इसको सीखने की पूर्वापेक्षा निम्न हैं: स्पोकन ट्यूटोरियल्स जो 'LaTeX' का परिचय कराते हैं, 'report dot tex' फाइल, साइड-बाइ-साइड मेथड की जानकारी, इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए आवश्यक हैं।
01:23 उपरोक्त सभी पर जानकारी हमारी वेबसाइट 'spoken tutorial dot org' पर उपलब्ध है।
01:32 अब मैं 'TeXworks' विंडो पर जाती हूँ।
01:36 मैंने 'report.tex' फाइल पहले ही खोल ली है। कृपया इस फाइल को डाउनलोड करें और मेरे साथ अभ्यास करें।
01:44 मैं फॉन्ट साइज़ में '12 point', ‘a4 paper’ और ‘article’ क्लास उपयोग कर रही हूँ।
01:55 मैं 'usepackage' कमांड से मार्जिन्स सेट करने के लिए 'geometry package' उपयोग कर रही हूँ।
02:02 प्रत्येक कमांड कि शुरुआत में एक 'reverse slash' आना चाहिए।
02:07 यधपि मैं इसे स्पष्ट र्रोप से नहीं कहूँगी, आपको रिवर्स स्लैश लगाना नहीं भूलना चाहिए।
02:13 इसी प्रकार मैं स्पष्ट रूप से ब्रैकेट्स का उल्लेख नहीं करुँगी लेकिन आपको उनका उपयोग करना पड़ सकता है।
02:20 विडियो में जो किया गया है वही दोबारा करें ।
02:25 ‘usepackage’ कमांड स्क्वायर ब्रैकेट्स में वैकल्पिक पैरामीटर्स रखती है ।
02:31 पैकेज का नाम ब्रैकेट्स में होता है।
02:35 मैंने क्षैतिज और उर्ध्वाधर मार्जिन्स प्रत्येक 4.5 cm सेट किये हैं।
02:41 ‘TexWorks’ विंडो के उपरी बाएं कोने पर देखें।
02:47 ‘pdfLaTeX' पहले से न चुने होने की स्थिति में, कृपया इसे पुल डाउन मेन्यु से चुनें।
02:55 बायीं तरफ एक एरो के साथ हरा वृत्त है।
02:59 एरो पर क्लिक करें और इस फाइल को कम्पाइल करें।
03:04 हमें दायीं तरफ प्रदर्शित ‘report.pdf’ फाइल मिलती है।
03:09 आउटपुट फाइल में शीर्षक - 'section', 'sub-section' और 'sub-sub-section' देखें।
03:18 ये ‘सोर्स फाइल’ में दिए गए समान ‘कमांड्स’ उपयोग करके बनाये जाते हैं।
03:23 'pdf' फाइल में इन 'section' शीर्षकों की अलग विशेषताओं को देखें।
03:30 इन शीर्षकों के साइज़ आनुपातिक और स्वतः ही बनाये जाते हैं।
03:37 'section' शीर्षक सबसे बड़ा और 'sub-sub-section' शीर्षक सबसे छोटा है।
03:45 सोर्स फाइल में खाली लाइनों के बावजूद आउटपुट वही रहता है
03:50 मैं यहाँ एक लाइन डिलीट करती हूँ। कम्पाइल करती हूँ।
03:55 कोई बदलाव नहीं है।
03:57 अब मैं पेपर के साइज़ को ‘a5’ करती हूँ।
04:02 यह आउटपुट में प्रत्येक लाइन की चौडाई को कम करेगा।
04:06 जैसा हमने पहले किया वैसे ही कम्पाइल करती हूँ।
04:10 मैं ‘control +’ दबाकर इसे मैगनिफाइ करती हूँ जिससे आप आउटपुट स्पष्ट रूप से देख सकें।
04:17 अब मैं इसे केंद्र में लाती हूँ।
04:20 इस ट्यूटोरियल के शेष भाग के लिए हम केवल 'a5' पेपर उपयोग करेंगे। आप इसे 'a4' में भी बदल सकते हैं।
04:28 ध्यान दें मैंने वह फाइल ‘सेव’ नहीं की थी। यह इसलिए क्योंकि 'TexWorks' कम्पाइलेशन से पहले फाइल को स्वतः ही सेव करता है।
04:37 अब हम फॉन्ट को बदलकर '10 point' तक छोटा करते हैं और कम्पाइल करते हैं।
04:44 फॉन्ट साइज़ कम हो गया है – क्या हमें हैरान होना चाहिए ? लेकिन आनुपातिक साइज़ और स्पेस अभी तक समान हैं
04:54 अब मैं फॉन्ट वापस '12 point' करती हूँ।
04:59 अब हम 'section’ शीर्षक के एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू कि चर्चा करेंगे।
05:04 यह ‘section’ नंबर्स का स्वचालित जेनरेशन है।
05:09 इसे आगे समझाने के लिए मैं ‘Inserted section’ नामक एक नया जोडूंगी।
05:18 कम्पाइल करने पर यह सीक्वेंस में सही नंबर के साथ यहाँ दिखता है। इस प्रकार LaTeX अपने आप ही नंबरिंग का भी ध्यान रखता है।
05:29 LaTeX 'toc' एक्सटेंशन के साथ एक फाइल से 'table of contents' बनाता है।
05:36 अब मैं यहाँ एक शब्द ‘table of contents’ जोड़ती हूँ।
05:42 कम्पाइल करती हूँ।
05:44 शब्द ‘content’ आउटपुट में दिखता है और कहीं नहीं।
05:50 अब एक बार फिर कम्पाइल करती हूँ।
05:53 सारे शीर्षक अब पेज नंबर के साथ 'table of contents' में उपलब्ध हैं।
05:59 आपको सही पेज नंबर प्राप्त करने के लिए तीसरी बार इसे कम्पाइल करना है।
06:05 तीन बार क्यूँ ? क्रपया नियत कार्य देखें।
06:09 केवल एक शब्द 'table of contents' वो है जिसकी ज़रुरत है।
06:14 LaTeX में क्या अद्भुत क्षमता होती है।
06:17 यह ‘toc’ एक्सटेंशन के साथ एक फाइल से प्राप्त होता है जो LaTeX बनाये रखता है।
06:24 यह मल्टी पास कम्पाइलेशन प्रक्रिया शीर्षकों में बदलावों के साथ भी कार्य करती है।
06:30 अब मैं सेक्शन शीर्षक को ‘Modified section’ से बदलती हूँ।
06:36 अब कम्पाइल करती हूँ। 'Table of Contents' नहीं बदलता।
06:42 इसे एक बार फिर कम्पाइल करती हूँ और समस्या को हल करती हूँ।
06:46 अब हमारे पास यहाँ एक संशोधित सेक्शन है।
06:49 हम इस डॉक्यूमेंट के लिए एक शीर्षक बनायेंगे। मैं इसे यहाँ ‘begin document’ से बिल्कुल पहले करती हूँ।
06:57 मैं निम्न की तरह 'title', ‘Author’ की जानकारी और ‘date’ लिखूँगी।
07:13 अतः मैंने ये तीन कमांड्स जोड़ दी हैं।
07:17 ये किस क्रम में या किस स्थान पर आते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता।
07:22 लेकिन ये 'begin document' कमांड से पहले आनी चाहिए।
07:26 सभी कमांड्स में 'reverse slash' लगाना न भूलें।
07:31 यहाँ डबल स्लैश का मतलब है अगली लाइन। हम इसे कम्पाइल करते हैं।
07:38 ‘pdf’ फाइल में कोई बदलाव नहीं हैं।
07:42 इसका कारण है कि हमने LaTeX से नहीं कहा कि इस जानकारी के साथ क्या करना है।
07:47 अतः मैं 'begin document' से बिल्कुल पहले एक शब्द ‘make title’ कमांड जोडती हूँ।
07:55 इसे कम्पाइल करती हूँ।
07:58 'title' आउटपुट में उस स्थान पर दिखता है जहाँ मैंने इस कमांड को रखा।
08:03 यानी इस डॉक्यूमेंट की शुरुआत में।
08:07 अब हम इस डॉक्यूमेंट के ‘class’ को 'article’ से ‘report’ करेंगे।
08:15 इसके साथ ही हम इस कमांड के साथ एक 'chapter': 'Chapter First Chapter' परिभाषित करते हैं।
08:24 'Report style' को कम से कम एक ‘chapter’ की ज़रुरत है।
08:27 अब इसे कम्पाइल करते हैं और आउटपुट देखते हैं।
08:31 आउटपुट में बदलावों को देखें।
08:35 शीर्षक बिना पेज नंबर वाले पूरे पेज पर दिखता है।
08:40 'Contents’ भी पूरे पेज पर पेज नंबर 1 के साथ दिखता है।
08:47 कृपया यहाँ रोकें और पता लगायें कि 'Contents' में कितनी प्रविष्टियाँ गलत हैं।
08:54 अब अगले पेज पर जाते हैं। ‘chapter’ शुरू होने का तरीका देखें।
09:00 आपने कितनी ख़ास विशेषताओं का पता लगाया ? आपको कम से कम पाँच खोजनी चाहिए।
09:08 इसे दूसरी बार कम्पाइल करते हैं।
09:12 देखें कि अब 'Contents’ पेज सही जानकारी रखता है। पेज नंबर्स अब ठीक हैं।
09:21 अब ‘New Chapter’ नामक एक ‘chapter’ जोड़ते हैं।
09:32 इसे कम्पाइल करते हैं।
09:34 इसे फिर से कम्पाइल करती हूँ और देखें कि यह नए पेज पर आता है।
09:47 इस ‘chapter’ से पहले 'appendix' कमांड प्रविष्ट करें ।
09:53 कम्पाइल करने पर आप देखते हैं कि शब्द 'Appendix' दिख रहा है।
09:59 'chapter' नंबर 'A’ है।
10:02 अब स्लाइड्स पर जाते हैं।
10:05 अब सारांशित करते हैं कि हमने क्या सीखा।
10:08 LaTeX में एक डॉक्यूमेंट लिखना। स्वतः ही ‘chapter’ और ‘section’ शीर्षक बनना। स्वतः ही नंबरिंग। 'Table of contents' और शीर्षक पेज बनाना। 'Appendix' बनाना।
10:21 अब मैं कुछ नियत कार्य देती हूँ।
10:24 यह नियत कार्य 'a4' पेपर और 'letter' पेपर पर है।
10:29 विडियो रोकें, स्लाइड पढें और नियत कार्य करें।
10:35 यह नियत कार्य 'font size' पर है।
10:41 यह 'report dot toc' पर है।
10:47 यह कम्पाइलेशन की संख्या पर है।
10:52 'Table of Contents' के स्थान पर है।
10:59 यह नियत कार्य 'report' और 'article' में ‘chapter’ कमांड के उपयोग पर है।
11:07 यह नियत कार्य ‘report’ क्लास में 'appendix' कमांड के प्रभाव पर है।
11:15 यह नियत कार्य पिछले नियत कार्य जैसा ही है लेकिन 'article' क्लास में है।
11:22 यह 'geometry package' पर है।
11:27 सामान्यतः यह नियत कार्य 'LaTeX classes' पर है।
11:34 इसके साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
11:38 यह विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
11:46 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं। प्रमाणपत्र देते हैं . क्रपया हमसे संपर्क करें।
11:53 क्या आपको इस स्पोकन ट्यूटोरियल में कोई प्रश्न है ?
11:56 इस साइट पर जाएँ, जहाँ आपको प्रश्न है उसका मिनट और सेकेंड चुनें।
12:03 अपना प्रश्न संक्षिप्त में पूछें, हमारी टीम से कोई व्यक्ति उनका उत्तर देगा।
12:09 स्पोकन ट्यूटोरियल फोरम इस ट्यूटोरियल पर विशिष्ट प्रश्नों के लिए है।
12:13 कृपया असंबंधित और सामान्य प्रश्न पोस्ट न करें।
12:19 यह अव्यवस्था में मदद करेगा, कम अव्यवस्था के साथ हम इन चर्चाओं का उपयोग शिक्षण सामग्री की तरह कर सकते हैं।
12:28 स्पोकन ट्यूटोरियल में कवर नहीं किये गए विषयों के लिए, इस एड्रेस पर 'stack exchange' पर जाएँ
12:35 यह LaTeX पर उत्तर प्राप्त करने का अच्छा स्थान है। आप कार्यशालाओं, प्रमाणपत्रों आदि पर भी प्रश्न कर सके हैं।
12:45 इसके लिए इस ईमेल एड्रेस पर हमारे साथ संपर्क में रहें।
12:50 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
12:56 यह स्क्रिप्ट श्रुति आर्य द्वारा अनुवादित है। मैं जाया आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya